भारत में इस्तेमाल इन 18 सिक्कों से जुड़ी है हमारी यादें, आपने किया कौन-सा इस्तेमाल?

भारत का इतिहात बेहद रोचक और हैरान करने वाली है। ऐसे में आज हम भारत में शुरु हुए सिक्कों के चलन और उसके इतिहास के बारें में बतायेंगे। साल 1757 यानी आज से करीब सवा दो सौ साल पहले 19 अगस्त को ईस्ट इंडिया कंपनी ने पहला सिक्का चलाया था। ये सिक्का कोलकाता की एक
 | 
भारत में इस्तेमाल इन 18 सिक्कों से जुड़ी है हमारी यादें, आपने किया कौन-सा इस्तेमाल?

भारत का इतिहात बेहद रोचक और हैरान करने वाली है। ऐसे में आज हम भारत में शुरु हुए सिक्कों के चलन और उसके इतिहास के बारें में बतायेंगे। साल 1757 यानी आज से करीब सवा दो सौ साल पहले 19 अगस्त को ईस्ट इंडिया कंपनी ने पहला सिक्का चलाया था। ये सिक्का कोलकाता की एक टकसाल में ढाला गया था। हिंदुस्तान के लोगों के लिए ये एक अचरज का विषय था कि कैसे रुपये का चलन आधुन‍िकता की ओर देश को ले जाएगा।

भारत में इस्तेमाल इन 18 सिक्कों से जुड़ी है हमारी यादें, आपने किया कौन-सा इस्तेमाल?
Image Source- google

मालूम हो कि सिक्कों के चलन से पहले देश में मुगलकाल में सोने और चांदी के सिक्के और गिन्न‍ियां भी व्यापार में इस्तेमाल होती थीं, लेकिन अंग्रेजों ने यहां रुपए का पहला सिक्का बनाया था। ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा बनाए गए पहले सिक्के को बंगाल के मुगल प्रांत में चलाया गया। इसके बाद उसका चलन धीरे-धीरे देश के हर राज्य का हिस्सा बना।

भारत में इस्तेमाल इन 18 सिक्कों से जुड़ी है हमारी यादें, आपने किया कौन-सा इस्तेमाल?
Image Source- google(New Indian Coin)

गुलामी से लेकर आज़ादी के बाद तक भारत में कई अलग-अलग तरह की करेंसी का इस्तेमाल किया गया है। ब्रिटिश काल के दौरान भारत में ‘1 आना’, ‘2 आना’, ‘8 आना’, (1/2) रुपये (यानी 50 पैसे) और ‘1/4 रुपये (यानी 25 पैसे) के सिक्के इस्तेमाल किये जाते थे। भारत को मिली आज़ादी के बाद 1 अप्रैल 1957 को भारत में ‘नए पैसे’ की शुरुआत हुई। इस दौरान 1 पैसा, 2 पैसा, 3 पैसा, 5 पैसा, 10 पैसा, 20 पैसा, 25 पैसा, 50 पैसा और 1 रुपये के सिक्के प्रचलन में आये।

1- सन 1840 में बना ईस्ट इंडिया कंपनी का ये 1 रुपये का सिक्का

भारत में इस्तेमाल इन 18 सिक्कों से जुड़ी है हमारी यादें, आपने किया कौन-सा इस्तेमाल?
Image Source- google

2– 1 अप्रैल 1957 को भारत में ‘1 पैसे’ के सिक्के की शुरुआत हुई थी

भारत में इस्तेमाल इन 18 सिक्कों से जुड़ी है हमारी यादें, आपने किया कौन-सा इस्तेमाल?
Image Source- google

3- आज़ाद भारत के ‘2 पैसे’ के इस सिक्के को ‘नया पैसा’ कहा जाता था।

भारत में इस्तेमाल इन 18 सिक्कों से जुड़ी है हमारी यादें, आपने किया कौन-सा इस्तेमाल?

4- आज़ाद भारत के ‘3 पैसे’ के इस सिक्के को भी ‘नया पैसा’ कहा जाता था।

भारत में इस्तेमाल इन 18 सिक्कों से जुड़ी है हमारी यादें, आपने किया कौन-सा इस्तेमाल?
Image Source- google

5- ये है ‘5 पैसे’ का सिक्का! बताइये किस-किस ने ये इस्तेमाल किया है?

भारत में इस्तेमाल इन 18 सिक्कों से जुड़ी है हमारी यादें, आपने किया कौन-सा इस्तेमाल?
Image Source- google

6- ’10 पैसे’ के सिक्के को 80’s के बच्चों ने ज़रूर इस्तेमाल किया होगा

भारत में इस्तेमाल इन 18 सिक्कों से जुड़ी है हमारी यादें, आपने किया कौन-सा इस्तेमाल?

7- ये है ’20 पैसे’ का सिक्का 90’s की शुरुआत में बंद हो गया था

भारत में इस्तेमाल इन 18 सिक्कों से जुड़ी है हमारी यादें, आपने किया कौन-सा इस्तेमाल?
Image Source- google

8- ये है ’25 पैसे’ का सिक्का, इसे 90’s के अधिकतर बच्चों ने ख़ूब इस्तेमाल है

भारत में इस्तेमाल इन 18 सिक्कों से जुड़ी है हमारी यादें, आपने किया कौन-सा इस्तेमाल?
Image Source- google

9- ’50 पैसे’ का सिक्का कुछ साल पहले तक मार्केट में था, अब बंद हो चुका

भारत में इस्तेमाल इन 18 सिक्कों से जुड़ी है हमारी यादें, आपने किया कौन-सा इस्तेमाल?
Image Source- google

10- सन 1957 में बना आज़ाद भारत का 1 रुपये का पहला सिक्का

भारत में इस्तेमाल इन 18 सिक्कों से जुड़ी है हमारी यादें, आपने किया कौन-सा इस्तेमाल?

11- भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी का ‘1/12 आना’ का ये सिक्का भी प्रचलन में था

भारत में इस्तेमाल इन 18 सिक्कों से जुड़ी है हमारी यादें, आपने किया कौन-सा इस्तेमाल?

12- सन 1942 में भारत में ‘1/4 रुपये’ का ये सिक्का भी प्रचलन में था

भारत में इस्तेमाल इन 18 सिक्कों से जुड़ी है हमारी यादें, आपने किया कौन-सा इस्तेमाल?
Image Source- google

13- ब्रिटिश काल के दौरान भारत में ‘1/2 रुपये’ का ये सिक्का भी प्रचलन में था

भारत में इस्तेमाल इन 18 सिक्कों से जुड़ी है हमारी यादें, आपने किया कौन-सा इस्तेमाल?
Image Source- google

14- ब्रिटिश काल में ‘1 आना’ की क़ीमत आज के 5 रुपये के बराबर होती थी

भारत में इस्तेमाल इन 18 सिक्कों से जुड़ी है हमारी यादें, आपने किया कौन-सा इस्तेमाल?
Image Source- google

15- ये ‘2 आना’ का सिक्का है. इसकी क़ीमत 12.50 पैसे के बराबर होती थी

भारत में इस्तेमाल इन 18 सिक्कों से जुड़ी है हमारी यादें, आपने किया कौन-सा इस्तेमाल?

16- सन 1920 में बना ‘4 आना’ आज के 10 रुपये के बराबर होता था

भारत में इस्तेमाल इन 18 सिक्कों से जुड़ी है हमारी यादें, आपने किया कौन-सा इस्तेमाल?
Image Source- google

17- सन 1919 में बना ‘8 आना’ आज के 20 रुपये के बराबर होता था

भारत में इस्तेमाल इन 18 सिक्कों से जुड़ी है हमारी यादें, आपने किया कौन-सा इस्तेमाल?
Image Source- google

18- ये है ब्रिटिशकालीन भारत में 1 रुपये का सिक्का