नोयडा की युवाक्षी ने किया कमाल, 12वीं में 500/500 नंबर लाकर बन गई टॉपर!

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। 12वीं की परीक्षा में 92.71% छात्र पास हुए हैं, तो 94.54% छात्राएं पास हुई हैं। इस बार लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बाजी मारी है। सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट फिलहाल ऑनलाइन अपलोड किए गए हैं। इस साल का पास प्रतिशत 92.71 प्रतिशत रहा है। वहीं पिछले साल 99.37 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए।
नोयडा की युवाक्षी को मिले 500/500 नंबर!
बता दें कि, इस परीक्षा में नोएडा की युवाक्षी विग ने परीक्षा में पूरे 500 नंबर स्कोर किए हैं। नोएडा सेक्टर -137 निवासी युवाक्षी विग एमेटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं जिन्होंने टॉपर बनके पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। युवाक्षी ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में इंगलिश, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, साइक्लोजी और पेंटिंग विषयों को चुना था। इन सभी विषयों में 100 में 100 का स्कोर किया। छात्रा ने अपनी सफलता पर खुशी जाहिर की है।

युवाक्षी विग से हुई बातचीत में उन्होंने बताया, ''मुझे जितनी उम्मीद थी उतने नंबर मुझे प्राप्त हुए हैं और में बहुत खुश हूं। इस सफलता का श्रेय मैं अपने अभिवावक और शिक्षकों को देना चाहूंगी, जिन्होंने मुझे हर तरह से सपोर्ट किया। इसके साथ साथ में अपने स्कूल के टीचर को भी इसका श्रेय दूंगी जिन्होंने मुझे बराबर सहयोग किया।
#BreakingViews | "There was chaos and tension when the system was first introduced to us, but somewhere it was advantageous as the syllabus was divided": Noida's Yuvakshi Vig, who secured a perfect score of 500 in #CBSE Class 12th exam talks about her preparation strategy pic.twitter.com/EDNFoxFPMP
— NDTV (@ndtv) July 22, 2022
#CBSE announces Class 12 results; 92.71% students pass the exam
— India Ahead News (@IndiaAheadNews) July 22, 2022
"Padhayi Karni Hai, Results Baad Me Dekhenge": Noida girl #YuvakshiVig who tops with 500/500 speaks to India Ahead's @poojach1810
"We have never put pressure"- Mother of Yuvakshi@kabir_naqvi #cbseresults2022 pic.twitter.com/bQhTn7gJby
छात्रा का कहना है कि उसे इसकी उम्मीद नहीं थी। मैंने अपना सारा ध्यान इस बात पर लगा दिया था कि मैं क्या कर रही थी और बस अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास कर रही थी। किसी तरह के डाउट्स किलीयर करने के लिए जब भी मैंने अपनी स्कूल टीचर से फोन पर भी बात की तो उन्होंने बराबर सपोर्ट किया। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए मैंने हर दिन 8 से 10 घंटे तक पढ़ाई की है।

वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में बीए (ऑनर्स) की पढ़ाई करना चाहती है। हालांकि छात्रा को डीयू में दाखिला लेने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में भी अच्छे अंको के साथ सफलता हासिल करनी होगी। युवाक्षी के इस प्रदर्शन के बाद एमिटी स्कूल में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
Congratulations to Brilliant Yuvakshi Vig for setting an example & making entire Noida proud of you.
— Dr. Mahesh Sharma (@dr_maheshsharma) July 23, 2022
Best wishes for your bright future. (2/2)@AmityUni pic.twitter.com/Z1Zdz0MjBF
युवाक्षी के परिवार में खुशी है। युवाक्षी के टीचरों ने बताया कि वह शुरू ये ही टॉपर रही है। हाईस्कूल में भी उसने बेहतर स्कोर किया था। युवाक्षी के यहां बधाईयों का दौर शुरू हो चुका है। स्कूल का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत ही रहा है।
बुलंदशहर की तान्या बनी इंडिया टॉपर!
सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रिजल्ट परिणाम आते ही यूपी के शहर बुलंदशहर में ख़ुशी की लहार दौड़ गई। यंहा की रहने वाली तान्या सिंह और नोएडा की युवाक्षी विग ने 12वीं ऑल इंडिया टॉप किया है। 500 में से 500 नंबर हासिल किए हैं। तान्या, बुलंदशहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) की स्टूडेंट हैं। नोएडा में युवाक्षी एमिटी स्कूल की छात्रा हैं।
#CBSEClass12 | Tanya Singh, a student of DPS Bulandshahr (UP), is this year's joint national topper, achieving a perfect score of 500/500
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 22, 2022
She says, "I had great support from my teachers & family. I fixed daily targets&slept only after achieving them. I want to be an IAS officer" pic.twitter.com/zyvQ2VQXTc
परीक्षा परिणाम जारी होते ही विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। 12वीं की छात्रा तान्या सिंह ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर सभी को चौंका दिया है, तान्या सिंह को इंग्लिश, हिस्ट्री, ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स और म्यूजिक में शत प्रतिशत अंक मिले हैं। यानी तान्या को हर विषय में पूरे-पूरे नंबर मिले हैं। तान्या की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार वाले, बल्कि स्कूल और समाज भी काफी खुश है। इस दौरान तान्या ने कहा कि वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती हैं।
#CBSEResults2022 | Tanya Singh on preparing for the #Class12 board exams after scoring 500/500
— Hindustan Times (@htTweets) July 22, 2022
Read https://t.co/0LWqepCh5f pic.twitter.com/JEMdiFQVTH
12वीं की टॉपर तान्या सिंह ने कहा कि मैं बुलंदशहर डीपीसी की स्टूडेंट हूं और मुझे 500 से 500 नंबर मिले हैं, यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है, हां मैं ऑल इंडिया टॉपर हूं। मुझे सबसे ज्यादा टीचर्स का सपोर्ट मिला है। स्कूल से हम लोगों को बहुत सारे असाइनमेंट मिले, जो बहुत यूज फुल रहे। उसी की वजह से मैं टॉप कर पाई।

तान्या ने कहा, मैं आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हूं और ग्रेजुएशन में हिस्ट्री ऑनर्स लूंगी। उन्होंने कहा कि उनकी इस उपलब्धि से उनके माता-पिता और टीचर काफी खुश हैं। मुझे इस रिजल्ट से काफी अच्छा लग रहा है। तान्या सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के अध्यापक और अपने परिजनों को दिया है साथ ही उन्होंने कहा है अगर किसी बच्चे के कम नंबर हैं तो वह इस मुकाम को अंतिम मुकाम ना समझे हताश निराश ना हो।
लड़कियों का पलड़ा भारी!
आपको बता दे, बुलंदशहर डीपीसी की ही एक और छात्रा भूमिका गुप्ता को 500 में से 499 अंक मिले हैं। स्कूल की एक और स्टूडेंट सौम्या नामदेव को 500 में से 497 नंबर मिले है। लखनऊ में अशिका यादव टॉप स्कोरर रही हैं, उन्हें 99% मार्क्स मिले हैं। अशिका लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट की स्टूडेंट हैं। इसके अलावा साक्षी अवस्थी हैं जिन्होंने 98% मार्क्स 12वीं में हासिल किए हैं। दिव्या त्रिपाठी हैं जिन्होंने CBSE 12वीं में 98% मार्क्स हासिल किए हैं।
यूपी के अलग-अलग जिलों के टॉपर्स लिस्ट!
- यूपी के अलग-अलग जिलों के टॉपर्स लिस्ट!
- बुलंदशहर: तान्या सिंह- 500 अंक।
- लखनऊ: अशिका यादव- 99 फीसदी अंक।
- संभल: कुमोदिनी यादव- 98.4 फीसदी अंक।
- बिजनौर: घृताची गुप्ता- 99.4 फीसदी अंक।
- अमरोहा: कशिश यादव- 498 अंक।
कितने स्टूडेंट हुए थे परीक्षा में शामिल?
[VIDEO] 500/500! Tanya Singh has scored a perfect 500 in CBSE Class 12 board exams - https://t.co/Hsa5hn2vYa #CBSEResults #cbseresult2022 pic.twitter.com/tMFNUtVkFN
— OTV (@otvnews) July 22, 2022
सीबीएसई की मानें तो लड़कियों ने लड़कों से 3.29 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया है। परीक्षा में 33 हजार से अधिक छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं, जबकि 1.34 लाख छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं। इस साल परीक्षा में शामिल होने के लिए 14,44,341 स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 14,35,366 स्टूडेंट एग्जाम में शामिल हुए। जिसमें से 13,30,662 स्टूडेंट पास हुए हैं। स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 92.71 प्रतिशत रहा है।