छत को बना दिया गार्डन और बिना मिट्टी के बंहा फल-सब्जियां उगाती है ये महिला, जानिए कैसे?

 | 
organic farming

खेती के नए-नए तरीकों और नए-नए परीक्षण के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी बगैर मिट्टी के फल और सब्जियां उगाने के बारे में सुना है? नहीं ना… आप खुद भी हैरान हो गए कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है, लेकिन पुणे की रहने वाली एक महिला ने यह संभव कर दिखाया है। इनका नाम है नीला रेनाविकर।

हैरान करने वाली बात यह है कि यह पिछले 10 सालों से अपने घर की छत पर बिना मिट्टी के फल और सब्जियां उगाने का काम कर रही हैं। बता दें नीला पेशे से एक अकाउंटेंट का काम करती है और मैराथन रनर भी रह चुकी है। ऐसे में नीला कि यह नयाब खेती इन दिनों खासा सुर्खियों का केंद्र बनी हुई है। वहीं बीते 10 सालों से नीला के अनोखे काम के बारे में जो भी जानता है वह उनकी वाह-वाही करता है।

organic terrace gardening
Image Source: Organic Garden Group

बता दे नीला ने अपने घर की छत पर 450 स्क्वेयर फुट एरिया को एकदम हुबहू खेत की तरह बना रखा है, जहां वह सब्जियां, फल-फूल आदि उगाती है। उनकी यह छत बेहद खूबसूरत लगती है। इसमें कहीं रंग बिरंगे फूल, तो कहीं फल-सब्जियां नजर आते हैं। फल और सब्जियों को उगाने के लिए नीला गमले में मिट्टी का इस्तेमाल नहीं करती है।

organic terrace gardening
Image Source: News18India

दरअसल नीला रेनाविकर सूखे पत्तों, किचन वेस्ट और गोबर से कमपोस्ट को तैयार करती है और इसी में अपने पौधे लगाती है। कमपोस्ट में पत्तों के कारण बिना मिट्टी के भी लंबे समय तक नमी बनी रहती है, जिससे पौधे एकदम स्वस्थ रहते हैं। वही कंपोस्ट खाद की वजह से यहां केंचूओं के लिए भी अच्छा माहौल बनता है, जो पैदावार को बढ़ाने के लिए बहुत सहायक होते हैं। नीला के मुताबिक इस काम के लिए केवल समय निकालकर मेहनत करने की जरूरत है। इसका फल बेहद अच्छा होता है।

organic terrace gardening
Image Source: The Better India

बता दे नीला रेनाविकर ने इंटरनेट के माध्यम से बिना मिट्टी के पौधे उगाने वाली इस तकनीक को पहले बारीकी से सीखा। इसके बाद यूट्यूब पर कई अलग-अलग तरह के वीडियो देखकर इसके बारे में बारीकी से प्रशिक्षण लिया कि किस तरह एक पौधे को उगाने से लेकर उसकी देखभाल तक किन-किन चीजों का ध्यान रखना होता है। इसके बाद उन्होंने इसका प्रयोग खुद अपने घर पर शुरू किया।

organic terrace gardening
Image Source: The Better India

नीला कंपोस्ट बनाने के लिए एक डब्बे में निश्चित मात्रा में सूखी पत्तियां, डाली, गोबर आदि को इकट्ठा कर हफ्ते भर के किचन के वेस्ट को उसमें डालती है। ऐसा करने से मात्र एक महीने में उनकी खाद तैयार हो जाती है, जो कि उनकी खेती के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। नीला के गार्डन में 100 डब्बे हैं, जिनमें वह अलग-अलग तरह के फल-सब्जियां उगाती हैं।

organic terrace gardening
Image Source: Organic gardening group

वह अपने गार्डन में उगाई सब्जियों का इस्तेमाल सिर्फ अपने घर में ही नहीं करती, बल्कि वह उन फल सब्जियों को अपने दोस्तों में भी बाटती है। इसके साथ ही नीला अपने दोस्तों के साथ मिलकर फेसबुक के जरिए ऑर्गेनिक गार्डनिंग नाम के एक ग्रुप के जरिए लोगों को इस तरह की खेती के बारे में जागरूक भी करती है।