आर माधवन के बेटे ने एकबार फिर किया देश का नाम रोशन, बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड...जीता गोल्ड!

 | 
r madhwan son vedant madhwan

एक्टर आर माधवन इन दिनों अपनी फिल्म रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में भी कमाल किया है। इसीबीच उनके बेटे वेदांत माधवन ने एकबार फिर देश का नाम रौशन कर दिखाया है। वेदांत ने 48वें जूनियर नेशनल एक्वॉटिक चैंपियनशिप में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिसके बाद उनकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। 

आर माधवन ने तैराकी में बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड!

अभिनेता आर माधवन अपनी फिल्म 'रॉकेट्रीः द नंबी इफेक्ट' को मिल रही वाहवाही से इन दिनों काफी खुश हैं। इस बीच उनकी खुशखबरी अब दोगुनी हो गई है। दरअसल, उनके बेटे ने तैराकी में ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसकी वजह से एक्टर काफी खुश और गर्व महसूस कर रहे हैं। जिसके बाद माधवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। 

vedant madhwan
Image Source: Social Media (Old Pick)

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- कभी न मत कहो... 1500 मीटर फ्रीस्टाइल नेशनल जूनियर रिकॉर्ड वेदांत ने तोड़ दिया है। माधवन ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वेदांत तैरते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच कमेंटेटर कहते हैं कि लगभग 16 मिनट में वेदांत ने अद्वैत पेज के 780 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।


यह वीडियो उनके तैराक बेटे वेदांत माधवन का है। उन्होंने हाल ही में 48वीं जूनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप में राष्ट्रीय जूनियर रिकॉर्ड तोड़ा है। बेटे के इस उपबल्धि से खुश अभिनेता ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर लोगों को यह जानकारी दी है।

नेशनल चैंप‍ियनश‍िप में वेदांत ने जीते हैं 7 मेडल्स!

वेदांत ने पिछले साल अक्टूबर में जून‍ियर नेशनल एक्वाट‍िक चैंप‍ियनश‍िप में महाराष्ट्र के लिए टोटल 7 मेडल जीते थे। उन्होंने बेंगलुरु के बसवनगुडी एक्वाटिक सेंटर में आयोज‍ित स्व‍िमिंग चैंपियनश‍िप में 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे। बता दें कि अप्रैल में वेदांत ने कोपेनहेगन में डेनिश ओपन में पुरुषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक जीता था। गोल्ड जीतने के बाद कई सेलिब्रिटीज ने माधवन की जमकर तारीफ की थी। 

vdeant madhwan
Image Source: Social Media (Old Pick)

इस पर फैंस समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर आर माधवन को बधाई भी दी थी। इसके अलावा बेटे की अच्छी परवरिश के लिए भी माधवन की तारीफ की थी। प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत उन सेलेब्स में शामिल थीं। वेदांत के पदक जीतने की एक क्लिप साझा करते हुए माधवन ने तब भी ट्वीट कर खुशी जाहिर की थी।

पैरेंट्स ने मेरे लिए बहुत त्याग किए हैं: वेदांत

कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में वेदांत ने कहा था कि 'मैं अपने पापा की शैडो में नहीं रहना चाहता था। मैं खुद से अपना नाम बनाना और कमाना चाहता था। मैं सिर्फ आर माधवन का बेटा नहीं बनना चाहता था। 

vedant madhwan
Image Source: Social Media (Old Pick)

मेरे पैरेंट्स ने मेरे लिए काफी एफर्ट्स लगाए हैं। वो हमेशा मेरा ध्यान रखते हैं। दोनों ही बहुत मेहनत करते हैं। मेरे पैरेंट्स ने मेरे लिए बहुत ज्यादा त्याग किए हैं, दुबई में शिफ्ट होना उनमें से एक है।

फैंस दे रहे हैं बधाई!

vdeant madhwan

माधवन की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने कहा, 'धन्य हैं वे माता-पिता, जिन्हें इस दुनिया में अपने बच्चों के कारण पहचाना जाता है..आप उनमें से एक हैं सर।' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'आप दोनों को बधाई। एक पिता के रूप में आपको बेटे की उपलब्धि पर बहुत गर्व होना चाहिए, और एक बेटे के रूप में वेदांत ने अपने पिता को गौरवान्वित किया, और सामूहिक रूप से आप दोनों ने भारत को गौरवान्वित किया।'