मां की मदद के लिए 17 साल के बेटे ने बनाया 'लेडी रोबोट', जो घर के हर काम में करती है मदद!

कहावत है कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है, यानी जैसी ज़रूरत वैसा निर्माण। और ऐसी ही जरूरत जब एक बेटे ने अपनी माँ के रोजमर्रा के काम में देखी तो मां की मदद करने का एक अलग तरीका खोज निकाला। युवक ने मां की मदद के लिए ना कोई बाई खोजी, ना बेटी-बहू बुलाई, बल्कि शुद्ध देशी रोबोट बनाकर उनकी सेवा में लगा दी। जी हां, बेटे ने अपनी माँ की मदद के लिए रोबोट का निर्माण किया है। जो फ़िलहाल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। अब क्या है ये पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
बेटे ने 17 की उम्र में मां के लिए बनाया रोबोट!
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामला केरल के कन्नूर जिले का बताया जा रहा है। खबर के मुताबिक 17 साल के मोहम्मद शियाद ने मां की मदद के लिए रोबोट बना दिया, जो घर के हर काम में अब उनकी बखूबी मदद करती है। शियाद ने इस रोबोट का नाम पथूटी रखा है। शियाद के पिता ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि पथूटी अब सभी को खाना परोसने के साथ अन्य सेवाएं प्रदान करता है। रोबोट को यह भी पता होता है कि शियाद की दादी को कब गोलियां लेनी हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, शियाद ने रोबोट को हूबहू महिलाओं वाले कपड़े पहनाकर 100 फिसदी घरेलू लुक दे दिया है। जिसे बनाने के लिए उन्होंने प्लास्टिक, एल्युमीनियम सर्विंग प्लेट्स और फीमेल डमी का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं इस रोबोट के अंदर अल्ट्रासोनिक सेंसर भी लगाया गया है, जिसकी मदद से लेडी रोबोट को नियंत्रित और संचालित किया जा सकता है।
कैसे आया रोबोट बनाने का आईडिया?
न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट अनुसार, शियाद को लेडी रोबोट बनाने का आईडिया महामारी के दौरान लगाए गए लॉक डाउन में आया। यह बह दौर था जब लोग अपने-अपने घरो में दुबके हुए थे, और ऐसे में अगर किसी को कोई मदद भी चाहिए होती तो आत्मनिर्भर बनना पड़ता था। खासकर घरेलु महिलाओ की जिम्मेदारी इस लॉक डाउन के दौरान और ज्यादा बड़ गई थी। इन्हीं घरेलु महिलाओ में एक थी शियाद की माँ, जिसे लॉक डाउन के दौरान पूरे घर का काम अकेले ही करना पड़ता था।

ऐसे में मां को किसी मददगार की जरूरत थी। क्योंकि घर का हर काम अकेले कर पाना उनके बस में नहीं था। उसी दौरान एक बेटे ने मां की मदद के लिए कुछ प्लानिंग शुरू की लेकिन कैसे और कब वो इसकी उधेड़बुन में जुटा हुआ था, तभी सब कुछ सामान्य हुआ और कॉलेज के प्रोजेक्ट में रोबोट पर काम करने का मौका मिला और बस हो गयी मुराद पूरी।

मोहम्मद शियाद ने मां की मदद के लिए एक रोबोट का निर्माण कर दिया, जो ना सिर्फ उनकी प्रतिभा का परिचय दे रही है बल्कि बाकी घर के हर छोटे बड़े कामों में जुटकर मदद भी कर रही है। रोबोट को उसने महिला का लिबास दिया है, जो मां को खाना भी परोसती हैं और पानी भी पिलाती हैं। अब घर में अकेले रहकर भी मां के पास हर वक्त एक मददगार मौजूद रहता है।
लेडी रोबोट बनाने में आया कितना खर्चा?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस पूरे रोबोट को बनाने में लगा हुआ खर्च मात्र ₹10,000 हैं। डोमेस्टिक हेल्पर के तौर पर रोबोट का निर्माण कर शियाद को खूब वाहवाही मिल रही है। लोग सोशल मीडिया पर उसके रोबोट की चर्चा कर रहे है और अपना रिएक्शन दे रहे है। आप ऊपर दिए गए कुछ यूजर्स के रिएक्शन देख सकते है।