जानिये, करोड़ों देशवाशियो का दिल जीतने बाला ‘जुगाड़ू कमलेश’ अब किस हाल में हैं?

बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया का फर्स्ट सीजन काफी ज्यादा हिट रहा था। और यही बजह रही कि शो के मेकर्स इस साल फिर इसका दूसरा सीजन ले आये। वंही बात करे सीजन बन की तो आपको जुगाड़ू कमलेश याद हैं? शार्क टैंक इंडिया सीज़न 1 (Shark Tank India season 1) में जिन्होंने अपनी पिच से सभी को इमोशनल कर दिया था।

दरअसल सीज़न फर्स्ट का एक पल सभी के दिलों में बसा हुआ है। जिसमें जुगाडू कमलेश ने न सिर्फ लोगों का दिल जीता, बल्कि लेंसकार्ट के को-फाउंडर्स पीयूष बंसल को भी लोकप्रियता दिलाई। कमलेश की मदद और उसका हौसला बढ़ाने के चलते पीयूष शो में लोगों के पसंदीदा शार्क बन गए। वंही अब Shark Tank India season 2 शुरू हो चुका है। मगर क्या आप जानते हैं कि जुगाड़ू कमलेश आज कल क्या कर रहे हैं? तो आइये हम आपको बताते है।
किस हाल में है 'जुगाड़ू कमलेश'?
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 (Shark Tank India Season 2) में युवा उद्यमियों की कहानियां करोड़ों दर्शकों को प्रेरित कर रही है। मौजूदा सीजन में कई युवाओं ने जजों के सामने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और करोड़ों रुपये की फंडिंग हासिल की है। वंही कुछ दर्शको जानना चाहते है कि सीजन बन का सितारा "जुगाड़ू कमलेश" इस बक्त क्या कर रहा है? तो आपको बता दे, जुगाडू कमलेश और उनके चचेरे भाई नारू ने केजी एग्रोटेक (KG Agrotech) की स्थापना की थी। दोनों को LensKart Academy में ट्रेनिंग दी गई है। और वह अब अपनी न्यू टेक्नोलॉजी के साथ छोटे किसानों की मदद कर रहे हैं।
आपको बता दे, जोश टॉक्स के एक वीडियो में उनकी सफलता और संघर्ष की कहानी भी है। जिसमे उन्होंने बताया कि वो भारतीय सेना के लिए काम करना चाहते थे और एक एक्टर भी बनना चाहते थे।
लोगो ने ठुकराया लेकिन जुगाड़ ने कामयाब बनाया!
जुगाड़ू कमलेश ने बताया, “लोग बोलते हैं कि ये एक्टिंग अच्छी करता है तो मैं खुद को एक्टर समझने लगा… मैं निकल पड़ा बॉम्बे। मैं एक रिश्तेदार के पास रहा, तो दूसरे दिन उन्होंने मेरा बैग फेंक दिया।” फिर वह अपने दोस्त के पास गया और उसके साथ रहने लगा।
कमलेश को अक्सर उनके कपड़ों, पृष्ठभूमि और अभिनय कौशल की कमी के कारण ऑडिशन के दौरान रिजेक्ट कर दिया गया था। नौकरी के नाम पर उनसे ठगी भी की गई। उसने दो बार आत्महत्या करने की कोशिश की।
पीयूष बंसल ने क्यों दिया "जुगाड़ू कमलेश" को सपोर्ट?

शार्क टैंक इंडिया के जज पीयूष बंसल से जब पूछा गया कि उन्होंने जुगाड़ू कमलेश को सपोर्ट क्यों किया? तो उन्होंने बताया, “मैंने एक उद्यमी में निवेश किया था क्योंकि कमलेश के पास विजन और कॉन्फिडेंस था, इसलिए मैं उससे प्रभावित था। जब कई शार्क ने उसमें निवेश करने से इनकार किया, तब भी उसके अंदर आत्मविश्वास बना रहा और लगातार मुस्कुरा रहा था। उसके इस कॉन्फिडेंस ने मेरा दिल जीत लिया। मैं एक उद्यमी के रूप में जुगाडू कमलेश का सम्मान करता हूं।
बदल गई जिंदगी, लोग लेते है ऑटोग्राफ

आपको बता दे, जिंदगी में कई बार असफलताओ को देखने के बाद अब "जुगाड़ू कमलेश" की तकदीर बदल चुकी है। उन्होंने ‘राइज़ स्टार्टअप टू यूनिकॉर्न’ अवार्ड भी जीता है। पीयूष बंसल उन्हें और नारू को ख़ुद गाइड भी करते हैं। जुगाड़ू कमलेश की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि लोग अब उनसे ऑटोग्राफ़ भी लेने लगे हैं।