पिता बीमार हुए तो छोड़ दी लाखों की नौकरी, अब 24 घंटे में 81 सर्टिफिकेट का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड!

असफल होने का यह मतलब नहीं होता है कि आप असफल हो चुके हैं, बल्कि मतलब होता है कि अभी तक आपको सफलता नहीं मिली है। केरल की रहने वाली रेहना शाहजहां (Rehna Shahjahan) ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसे जानकर दुनिया हैरान है। रेहना ने 24 घंटे में 81 सर्टिफिकेट (Certificates) हासिल करके भारत (India) का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
मिलिए, केरल की रेहना शाहजहां से...!
केरल की रेहना शाहजहां (Rehna Shajahan) ने दुनिया के सामने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे जानकर हर कोई हैरान है। जिसने महज 25 साल की आयु में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। भारत की इस युवा बेटी ने साबित किया है कि संकल्प से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। गणित के हिसाब से 24 घंटे में 81 सर्टिफिकेट का मतलब देखा जाए तो रेहना ने हर मिनट में औसतन 3 से ज्यादा सर्टिफिकेट हासिल किए हैं।
असफल हुईं, लेकिन हिम्मत नहीं हारीं!

केरल की रहने वाली रेहना शाहजहां की सक्सेस स्टोरी का दिलचस्प पहलू ये भी है कि उन्हें प्रेरणा अपनी छोटी बहन से मिली। करियर की पीक पर लाखों की नौकरी छोड़ने का फैसला आसान नहीं होता, लेकिन पिता की सर्जरी के बाद रेहना ने नौकरी छोड़ दी। वे बताती हैं कि फैमिली उनकी पहली प्राथमिकता है। परिवार सपोर्ट सिस्टम है।
आधे नंबर की वजह से नहीं था एडमिशन!

केरल के कोट्टायम की रहने वाली रेहना दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से एम.कॉम की डिग्री हासिल करना चाहती थीं और इसके लिए उन्होंने प्रवेश परीक्षा भी दी लेकिन आधा नंबर कम होने की वजह से उन्हें यहां एडमिशन नहीं मिल पाया। इसके बाद रेहना काफी निराश भी हुईं लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।
24 घंटे में 81 सर्टिफिकेट!
एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान रेहना ने बताया कि जब कैट परीक्षा पास की तब उन्हें एहसास हुआ कि वह मेहनत कर कुछ बड़ा कर सकती हैं। इसलिए उन्होंने सर्टिफिकेट कोर्स करके अपनी परफ़ॉर्मेंस को और अधिक बेहतर करने का फैसला लिया। उन्होंने ऑनलाइन सर्टिफिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया। इससे पहले का एक दिन में यह रिकॉर्ड 75 था, लेकिन रेहना ने 24 घंटे में 81 ऑनलाइन सर्टिफिकेट हासिल करके विश्व रिकॉर्ड बना दिया।
पिता की सर्जरी की वजह से छोड़ दी लाखों की नौकरी!
विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली रेहना को दुबई में मैनेजमेंट प्रोफेशनल के लिए एक अच्छा पैकेज मिल रहा था। लेकिन उन्होंने जॉब ऑफ़र ठुकरा दिया, क्योंकि उनके पिता पी.एम. शाहजहां की ट्रांसप्लांट सर्जरी हुई है। उनकी देखभाल करने के लिए रेहना ने नौकरी करने से मना कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, रेहना के परिवार में पिता के अलावा मां सीएम रफीथ भी हैं। उनके पति इब्राहिम रियाज आईटी इंजीनियर हैं। रेहना का कहना है कि उनका परिवार उनके लिए प्राथमिकता है. परिवार ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया है। उन्हीं से उन्हें हिम्मत और प्रेरणा मिलती है। इसलिए उन्होंने यह जॉब करने से अभी मना कर दिया है।