पंचर जोड़ने बाले पिता के बेटे ने किया कमाल, देशी जुगाड़ लगाकर बना दी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल!

 | 
batry bike

कहाबत कि हीरे की खोज अक्सर कोयले की खदान में होती है, यानी असली होनहार ब्यक्ति हमेशा जमीन से जुड़ा हुआ मिलेगा। और इसी कहाबत को चरितार्थ किया है यूपी के मिर्ज़ापुर के एक किसान के बेटे ने, जिसने एक बार में फुल चार्ज करने पर 50 किलोमीटर तक चलने वाली बैट्री मोटरसाइकिल ईजाद की। लेकिन नीरज के लिए ये काम इतना आसान नहीं था। 

क्यूंकि नीरज के पिता पेशे से किसान हैं और साथ ही पंचर बनाने का काम भी करते हैं। उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि नीरज इस बाइक को बनाने में होने वाले ख़र्चों को पूरा कर पाता। ऐसे में नीरज ने देसी जुगाड़ लगाकर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को बनाया। जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

नीरज ने हालात से हार नहीं मानी!

जागरण की एक रिपोर्ट अनुसार, हलिया विकास खंड के ग्राम पंचायत मवईकला निवासी साधारण किसान और पंचर ठीक करने वाले रामऔतार के बेटे नीरज मौर्य ने अपनी मेहनत से शानदार सफलता हासिल की है। उन्होंने बैटरी से चलने वाली बाइक बनाई है जो एक बार के चार्ज में 50 किलोमीटर तक जा सकती है। आपको बता दे, नीरज को ये मोटरसाइकिल बनाने में लगभग एक महीना का समय लगा, साथ ही काफी खर्चा भी आया। 

neeraj batry bike
Image Source: Jagran

चूँकि नीरज के पिता पेशे से किसान हैं और साथ ही पंचर बनाने का काम भी करते हैं। उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि नीरज इस बाइक को बनाने में होने वाले ख़र्चों को पूरा कर पाता। ऐसे में नीरज ने देसी जुगाड़ लगाकर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को बनाया है। बकौल नीरज इसके लिए उन्होंने नवरात्र में मूर्ति बनाकर पैसा जुटाया तब जाकर बैट्री मंगाकर मोटरसाकिल को तैयार कर सका।

इस बैट्री चालित मोटरसाइकिल में खासियत क्या है?

जागरण की रिपोर्ट अनुसार, इस बाइक की खासियत यह है कि एक बार में चार्ज होने पर यह 50 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर लेगी। वंही  मोटरसाइकिल में आगे जाने के साथ ही पीछे जाने के लिए भी गियर लगाया गया है, जो कि सामान्य बाइक्स में उपल्वध नहीं होता है। 

batry bike
Image Source: Jagran

आपको बता दे, मोटर साईकिल को तैयार करने में कुल लगभग तीस हजार रुपए का खर्च आया है। बैट्री चलित अन्य मोटरसाइकिल की तरह ही यह तेज स्पीड से चलती है। नीरज ने बताया कि इसका दाम और भी कम हो सकता है बशर्ते सरकारी सब्सिडी मिल जाए। ख़ास बात यह है कि बिना किसी तकनीकी शिक्षा लिए नीरज ने यह बाइक बनाई है। 

नीरज की उपलब्धि पर मिली बधाइयां!

नीरज चाहते हैं कि लोग उनके द्वारा बनाई गई इस बाइक का प्रयोग करें जिससे इंधन वाली बाइकों से होने वाले प्रदूषण से छुटकारा मिल सके। आपको बता दे, बैट्री चलित मोटर साईकिल बनाने की जानकारी प्राप्त होने पर छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल ने बीए के छात्र नीरज के घर पंहुचकर बधाई दी है।