ऐसी होती हैं बेटियां! नन्हीं बच्ची ने पहले पापा को खिलाया फिर खुद खाया, वायरल हुआ मासूम का प्यार!

एक पिता और बेटी के बीच का रिश्ता बेहद खूबसूरत होता है। बेटी चाहे कितनी भी बड़ी हो जाती है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि वह हमेशा अपने पिता के लिए एक छोटी बच्ची (little girl) ही रहती है। कुछ ऐसा ही, मुंबई की लोकल ट्रेन में बाप-बेटी के प्यार भरे रिश्ते को दिखाता एक VIDEO तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस खूबसूरत वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है! क्या है इस वीडियो की पूरी कहानी? चलिए हम आपको बताते है।
पहले पापा को खिलाया फिर खुद खाया!
मुंबई में एक लोकल ट्रेन के अंदर शूट किया गया एक वीडियो एक पिता और बेटी के बीच एक अनमोल पल को पूरी तरह से कैद कर लेता है और यह आपके दिन को और भी शानदार बना देगा। साक्षी मेहरोत्रा (Sakshi Mehrotra) द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में इस क्लिप में हम देख सकते हैं कि एक पिता चलती हुई लोकल ट्रेन के दरवाजे के करीब बैठा है। उसके साथ छोटी बच्ची भी यात्रा कर रही है। छोटी बच्ची को एक लोकल ट्रेन के अंदर अपने पिता को फल खिलाते हुए दिखाया गया है।
#Mumbai #LocalTrain ऐसी होती हैं बेटियां! नन्हीं बच्ची ने पहले पापा को खिलाया फिर खुद खाया, वायरल हुआ मासूम का प्यार!#railway #India pic.twitter.com/Oxeyhe58Tn
— THT Digital (@ThtDigital) July 26, 2022
VIDEO में ट्रेन के फर्श पर बैठे पिता को छोटी-सी बच्ची कुछ खिला रही है। जिसे पिता प्यार से खाता जाता है। VIDEO में देखा जा सकता है कि छोटी सी बच्ची, जिसकी उम्र बमुश्किल साल भर होगी; वह अपने पापा को प्यार से फल खिला रही है। पापा को खिलाने के बाद अंत में वह एक टुकड़ा अपने मुंह में रखती है। VIDEO में पिता अपनी छोटी सी बेटी को दुलारता दिख रहा है।
लोकल ट्रेन में फिल्माया गया वीडियो!

यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर sankisakshi ने शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ऐसे लम्हों के लिए जीना चाहते हैं! अबतक क्लिप को 4 लाख से ज्यादा व्यूज और 68 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, यूजर्स पिता-बेटी का प्यार देखकर भावुक हो गए हैं। दावा किया गया कि यह क्लिप मुंबई लोकल में फिल्माया गया है।
VIDEO देख कर इमोशनल हुए लोग!
एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "यह मेरे दिल को छू गया," दूसरे ने लिखा, "अंत में आलिंगन ने मुझे पिघला दिया।" तीसरे ने लिखा, "इससे मुझे अपने पिताजी के गले लगने की याद आई।" एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘यही है बाप-बेटी का प्यार’ दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘इसे देख कर मैं अपने आंसू नहीं रोक पा रहा हूं, मुझे अपने पापा की याद आ रही है।'

पिता-बेटी की खूबसूरत बॉन्डिंग को देखकर बहुत से यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी। जहां कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को आज इंटरनेट का सबसे शानदार क्लिप बताया तो वहीं बहुत से यूजर इस लम्हे को देखकर भावुक हो गए। एक शख्स ने लिखा- भाई नसीब लेकर आया है, अन्य यूजर ने लिखा- पिता के लिए बेटी का प्यार अद्भुत है। एक यूजर ने दिल को छू लेने वाला लम्हा है