आर्मी के पूर्व सिपाही ने 500 से ज्यादा सजावटी पौधे उगाकर घर को बनाया जन्नत, देखिये मनमोहक तस्वीरें!

कहाबत है कि पेड़-पौधे है तो जीवन है और फल-फूल है तो जीवन सुगंधित। और इस कहाबत को चरितार्थ कर दिखाया है आर्मी से रिटायर सिपाही जितेंद्र कुमार ने, जिन्होंने अपने घर के गार्डन में 500 से ज्यादा सजावटी पौधे उगाकर घर को जन्नत बना दिया। तो आइये देखते है स्वर्ग सा सुंदर इनका गार्डन, और जानते है कुछ ख़ास गार्डनिंग बाते!
फूलों के शौक़ीन सिपाही ने घर को बनाया जन्नत!
खगरिया (बिहार) के रहने बाले जितेंद्र कुमार आर्मी में सिपाही की नौकरी करते थे। लेकिन सेवा समाप्ति के बाद घर लौट आये। और गार्डनिंग को अपना ज्यादा समय देना शुरू कर दिया। जिसका नतीजा ये रहा कि पूर्व सिपाही ने घर के गार्डन में ही 500 से ज्यादा सजावटी पौधों की किस्मे उगाकर घर को जन्नत बना दिया।

दरअसल, जितेंद्र कुमार को गार्डनिंग का शौक बचपन से ही था। और जब आर्मी में नौकरी लगी तो बह छुट्टियों में घर आकर कई मौसमी फूलों के पौधे लगाकर चले जाया करते थे। इतना ही नहीं ड्यूटी के दौरान जब भी उन्हें मौका मिलता बह घरवालों से अपनी प्रिय पौधों का हाल-चाल लेना कभी नहीं भूलते थे।


लेकिन साल 2019 जनवरी में, जब जितेंद्र सेना से रिटायर हुए तो उन्होंने अपने घर के गार्डन को पूरा समय देना सुरु कर दिया। हालाँकि आर्मी से रिटायर होने के बाद खगरिया के ही एक बैंक में उनकी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी भी लग गई तब भी बह बक्त निकाल अपने इस गार्डन को संवारना नहीं भूलते।
घर पर उगाये 500 से ज्यादा सजावटी पौधे!

फूलों के शौक़ीन बिहार के इस सिपाही ने अलग-अलग किस्मों और डिज़ाइन के गमले और स्टैंड खुद डिज़ाइन करके बनवाए और पौधों की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ाई। जितेंद्र ने अपने घर की छत से लेकर आँगन और बाहर तकरीबन 500 से ज्यादा सजावटी पौधे उगाये है। जिसमे डहेलिया, पेटूनिया, अडेनियम की 50 किस्में, गुलाब सहित 25 से ज्यादा किस्मों के मौसमी फूल लगाए हैं।
सोशल मीडिया पर मिला लोगो का भरपूर प्यार!
जितेंद्र की गार्डनिंग के प्रति लोगो का प्यार इस कदर उमड़ा की देखते ही देखते जिंतेंद्र और उनका गार्डन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उनके गार्डन की सुंदरता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि मात्र एक हफ्ते पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने गार्डन की फोटोज़ डालीं, जिस पर हजारो लोगो ने दिल खोलकर प्यार लुटाया।

जितेंद्र मानते हैं कि पौधों के साथ समय बिताने से हम जीवन की सारी परेशानियां भूल जाते हैं और हर इंसान को थोड़े-थोड़े पौधे जरूर उगाने चाहिए। अगर इंसान को सुकून और जीवन में आनंद चाहिए तो प्रकृति और पेड़-पौधों से प्यार करना आना चाहिए। ये हमारे जीवन में आनंद और सुगंध दोनों लाते है।