भारतीय डॉक्टर ने बचाई पाकिस्तानी बच्ची की जिंदगी, 90 डिग्री तिरछी गर्दन को किया सीधा!

 | 
indian doctor save pakistani girl afsheen gul life

पाकिस्तान (Pakistan) की एक लड़की को भारत के डॉक्टरों ने नई जिंदगी दी है। लड़की का नाम अफशीन गुल है जिसकी गर्दन पिछले 13 साल से 90 डिग्री दाईं ओर झुकी हुई थी। पाकिस्तान में उसे ठीक इलाज नहीं मिला, नतीजन भारत के एक डॉक्टर ने उसकी फ्री सर्जरी करके नई जिंदगी दी। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

13 साल से इस बीमारी का दर्द झेल रही थी पाकिस्तानी बच्ची!

पाकिस्तानी बच्ची अफशीन गुल  यूं तो नॉर्मल बच्चों की तरह पैदा हुई थी। मगर जब बो महीने की थी तो वह अपनी बहन की गोद से नीचे गिरी और तभी उसके सिर और गर्दन में गंभीर चोट आ गई। हादसे में उसकी गर्दन 90 डिग्री झुक गई। अफशीन की जिंदगी में ये मोड़ उस वक्त आया जब वो बोल भी नहीं पाती थी। किस्मत ने कम उम्र में ही मुसीबत का ऐसा पहाड़ डाल दिया जिससे इस मासूम को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। 

 

afsheen gul
Image Source: Social Media

वो बेचारी तो अपना दर्द और हालत भी बयान नहीं कर सकती थी। बस उसके मां-बाप और भाई थे जो उसके दर्द और दुख को समझते हुए उसकी हौसलाअफजाई करते थे कि एक दिन वो जरूर ठीक हो जाएगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं, बल्कि दिन व दिन अफशीन की जिंदगी और ज्यादा मुश्किलों से घिरती जा रही थी। 

सामान्य आर्थिक हालत वाले इस परिवार के पास बेटी का इलाज कराने तक के पैसे नहीं थे। दरअसल उनकी बेटी को सेरेब्रल पाल्सी की भी शिकायत थी। जिसके बारे में सभी को बाद में पता चला। सेरेब्रल पाल्सी वही बीमारी है, जिसके कॉम्प्लिकेशन की वजह से कुछ समय पहले माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला के बेटे जैन नडेला का निधन हुआ था। 

afsheen gul
Image Source: DNA India

सेरेब्रल पाल्सी के कारण बच्ची की समस्या और ज्यादा बढ़ गई थी। उसके घरवाले उसे कई डॉक्टरों के पास ले गए लेकिन उसे कहीं मदद नहीं मिली। सेरेब्रल पाल्सी मांसपेशियों से जुड़ी एक बीमारी है जो मस्तिष्क में किसी विकार के कारण होती है।  इसमें मस्तिष्क और मांसपेशियों से जुड़े विकार सामने आने लगते हैं। ये जन्म से पहले, जन्म के दौरान या जन्म के तुरंत बाद हो सकती है। 

एक आर्टिकल ने बदल दी बच्ची की जिंदगी!

अफशीन अपनी जिंदगी में आई इस लाचारगी से बहुत ज्यादा परेशान थी, वह न तो स्कूल जा पाती थी न उसके कोई दोस्त थे। वह अपने रोजमर्रा के काम जैसे कि खाना, चलना और बोलने में भी असमर्थ थी। कुछ समय बाद एक अखबार ने अफशीन के बारे में विस्तार से आर्टिकल छापा तो उसके बाद लोगों का ध्यान अफशीन गुल की ओर गया।  


इसके बाद आगे GoFundMe के जरिए करीब 25 लाख रुपये जुटाए गए और उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी मुश्किल दूर होने का रास्ता साफ हुआ। अफसीन के भाई भाई याकूब ने एक डॉक्युमेंट्री देखने के बाद डॉ. राजगोपालन कृष्णा, जो भारत लौटने से पहले 15 साल तक नेशनल हेल्थ सर्विस में काम कर चुके थे, उनसे संपर्क किया था। डॉक्टर ने ऐसे ही एक लड़के का ऑपरेशन किया था, जिस बारे में उस डॉक्युमेंट्री में बताया गया था। 

भारतीय डॉक्टर ने पाकिस्तानी मासूम को लौटाई नई जिंदगी!

अफसीन के भाई याकूब ने भारतीय डॉ. राजगोपालन कृष्णा के बारे में सुना था जन्हें ऐसी जटिल सर्जरी करने में महारथ हासिल है। जब किसी तरह उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने निशुल्क ऑपरेशन करने की हामी भर दी। और इस तरह उसकी जिंदगी में सबसे बड़े बदलाव की शुरुआत हो गई। 


बीबीसी से बात करते हुए अफशीन के भाई याकूब ने कहा, हम बेहद खुश हैं।  डॉक्टरों ने मेरी बहन की जिंदगी बचा ली. हमारे लिए वो भगवान हैं। याकूब ने बताया कि ऑपरेशन बहुत ही क्रूशियल था। डॉक्टर का कहना था कि अफशीन के फेफड़े और दिल काम करना बंद कर सकता है लेकिन उनकी कोशिशों और देखरेख में सबकुछ बहुत ही अच्छे से हुआ। 

आज उनकी मदद से अफशीन की कामयाब सर्जरी हो चुकी है, लेकिन वो फिलहाल अभी तक सपोर्ट सिस्टम पर है। लेकिन वो अपने आगे की लाइफ अच्छे से जी सकती है, क्योंकि उसकी गर्दन सीधी हो चुकी है। यानी  13 साल की अफशीन गुल को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में एक नई जिंदगी दी गई। 

afsheen gul
Image Source: AAJ Tak

उम्मीद की किरण बनकर सामने आए दिल्ली के डॉक्टर राजगोपालन कृष्णन। जिन्होंने मासूम बच्ची के जीवन के अंधकार को दूर किया। चार मेजर ऑपरेशनों से गुजर कर अफशीन की गर्दन को ठीक हो गई। अब मासूम के चेहरे की मुस्कुराहट लौट आई है और बात भी कर पा रही है।

पाकिस्तान से भारत आया था परिवार!

afsheen gul
Image Source: zee News

बताया जा रहा है कि यह परिवार नवंबर,2021 में इलाज के लिए भारत आया।  ऑनलाइन फंड की मदद से गुल की सर्जरी हुई। सर्जरी के बाद डॉक्टर ने बताया कि अगर सही इलाज न मिलता तो अफशीन ज्यादा दिन नहीं बचती। उस बच्ची का केस अपनी तरह का दुनिया में पहला केस था। डॉक्टर राजगोपालन कृष्णन वीडियो कॉलिंग के जरिए मासूम की हर सप्ताह जांच कर रहे हैं।