ज़िंदगी भर परिवार संभाला और अब 58 की उम्र में मॉडलिंग सुरु कर बन गई फेमस मॉडल!

हर इंसान अपनी ज़िंदगी में कुछ बेहतर, कुछ अपने मन का करना चाहता है। मगर कुछ को वक़्त तो कुछ को हालात इजाज़त नहीं देते। नतीजा जि़ंदगी आगे बढ़ जाती है और ख़ुद के लिए जीने के अरमान पीछे छूट जाते हैं। इसके बाद बहुत आसानी से जिंदगी को उम्र के पैमाने पर तौल दिया जाता है। पर आज हम आपको मिलवा रहे हैं एक ऐसी शख्सियत से जो उम्र के बंधन से परे मुक्त पंछी सी उड़ान भर रही है।
यह कहानी है गुरुग्राम में रहने वाली मुक्ता सिंह की, जो ज़िंदगी की आपा-धापी में वो अपने हिस्से की ज़िंदगी जीना ही भूल गई थीं। लेकिन अब ऐसा नहीं है... जी हां, जिस उम्र में लोग रिटायरमेंट की सोचते हैं, उस वक़्त पर मुक्ता (Mukta Singh) ने मॉडिलिंग (Modelling) में करियर बना रही है और लाखो-करोडो अपनी जैसी महिलाओ को प्रेरित कर रही है। तो आइये जानते है तो आइए जानते हैं 58 की उम्र में मॉडलिंग शुरू करने वाली मुक्ता सिंह (Mukta Singh) की कहानी।
सबसे पहले जानिए कौन हैं मुक्ता सिंह?
यह कहानी है गुरुग्राम में रहने वाली मुक्ता सिंह की, जो एक पत्नी और मां होने के साथ-साथ एक पेंटर और एक मॉडल हैं। मुक्ता की उम्र फिलहाल 58 साल है लेकिन स्टाइल और फिटनेस के मामले में वह कॉलेज स्टुडेंट्स को भी मात दे सकती हैं। यह बात अनोखी है लेकिन जजमेंट का चश्मा हटाकर देखा जाए तो आपको इंस्पायरिंग भी लगेगी। मुक्ता सिंह के इंस्टाग्राम पर नजर डालते हैं, तो पता चलता है कि वह बेहद खूबसूरत होने के साथ कमाल की महिला भी हैं।

मूल रूप से राजस्थान में भरतपुर से ताल्लुक रखने वाली मुक्ता सिंह ने सोफिया स्कूल और कॉलेज से अपनी पढ़ाई की और उन्होंने इंग्लिश विषय से मास्टर्स की डिग्री ली। हालांकि, मास्टर्स खत्म होते ही उनकी शादी इंडियन एयरफोर्स के फाइटर पायलट से हुई। मुक्ता कहती हैं कि यह लव-कम-अरेंज मैरिज थी और वह बहुत खुश थीं।

मुक्ता की शादी एक फ़ाइटर पायलट से हुई, ऐसे में उनके पति का ट्रांसफ़र होता ही रहता था। उसके बाद जब बच्चे हो गए, तो घर की ज़िम्मेदारियां उन पर ज़्यादा बढ़ गईं। ऊपर से वो अपनी बीमार मां की देखभाल भी करती थीं। सो इन सब बजहो से बो कभी खुद की लाइफ जी ही नहीं पाई। और न ही वो उस दौरान इस स्थिति में थीं कि फ़ुलटाइम जॉब कर सकें। ऐसे में वो कभी-कभी थोड़े-बहुत काम कर लेती थीं।
बतौर फ्रीलांसर करती रहीं काम!
हालांकि, मुक्ता ने वो सब करने की कोशिश की, जो अमूमन घर पर रहने वाली महिलाएं खुद को बिजी रखने के लिए करती हैं। मुक्ता ने कई न्यूजपेपर और मैगजीन के लिए फ्रीलांस भी किया। लेकिन फुल टाइम करियर के बारे में कभी सोचने की कोशिश नहीं की। यही नहीं, उनका यह आर्ट और म्यूजिक के प्रति प्यार ही था, जिसने उन्हें आयकॉनिक म्यूजिकल आयकॉन के चेहरों को पेंट करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही, ग्राफिक इमेजरी के ज़रिए उनके सबसे लोकप्रिय गीतों को भी शामिल किया।

मुक्ता कहती हैं कि उन्होंने चाहे फ्रीलांस किया, लेकिन वह हमेशा कुछ न कुछ करती रहीं और इससे उनका कॉन्फिडेंस हमेशा बूस्ट हुआ। मुक्ता बताती हैं कि उनके पति ने एयरफोर्स से समय से पहले रिटायरमेंट ले लिया था और वे अपने दोनों बच्चों के साथ गुरुग्राम में सेटल हो गए। इन सबके बीच उनके मन में कुछ करने की इच्छा बनी रही।

वो ख़ुद के लिए भी एक करियर चाहती थीं। मगर पति-बच्चों और बीमार मां की देखभाल के बीच न तो उनके पास समय होता और न ही वो इस बारे में ठीक से सोच पातीं। हालांकि, इस दौरान भी वो अपनी हेल्थ और फ़िटनेस का ध्यान रखती थीं। वह कहती हैं कि जब भी बात बीमार मां की आती थी, तो वह अपने सपनों को भूल जाती थीं। वही समय था, जब उन्होंने अपने सफेद बालों से प्यार करना शुरू कर दिया।
जब मिला मॉडलिंग का ऑफ़र!
मुक्ता बताती हैं कि वह हमेशा से ही थोड़ी स्टाइलिश रहीं और समय के साथ वह खुद को अपडेट भी करती रहीं। बात फैशन की हो या सोशल मीडिया की, मुक्ता कुछ भी नया सीखने से हिचकती नहीं हैं। मॉडलिंग करियर के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि एक रिलेटिव की शादी में शामिल हुई थी, जिसके लिए उन्होंने एक डिजायनर साडी खरीदी थी। और बाद में उसी साड़ी के साथ कुछ सोशल मीडिया पोस्ट कर दिए।

बस फिर क्या था उनकी तस्वीरों को देखकर Akaaro टीम ने उन्हें संपर्क करके अपने ब्रांड के लिए मॉडलिंग करने को कहा। इस वाकये ने मुक्ता की जिंदगी ही बदल दी। मुक्ता को ये ऑफ़र पसंद आया, मगर बहुत से लोगों को नहीं। हालांकि, उन्हें कई लोगों ने समझाया कि इस उम्र में मॉडलिंग नहीं करनी चाहिए लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं मानी। आज वह श्वेता कपूर जैसे मशहूर डिजाइनर के लिए मॉडलिंग करने से लेकर Bazaar मैगजीन में फीचर हो चुकी हैं।

मुक्ता की फैमिली ने इस समय उन्हें सपोर्ट किया और उनकी इस नई शुरुआत को खुले दिल से अपनाया। आज मुक्ता कामयाब हैं और अपने दम पर उन सपनों को पूरा कर रही हैं, जो उन्होंने कभी देखे थे। लेकिन इस बार मुक्ता ने थमने के बारे में सोचा ही नहीं है। उन्हें अपनी लाइफ के इस फेज में बहुत मजा आ रहा है।