कांस्टेबल को सड़क पर पड़ा मिला 45 लाख रुपयों से भरा बैग, जवान ने थाने में जमा करवाया!

 | 
honest constable

ईमानदारी की आग में पकी मेहनत की रोटियां आपको जो शोहरत देंगी, उसका कोई मोल नहीं होता। क्यूंकि सबसे बड़ी शोहरत: सुकून की नींद। और यह साबित कर दिखाया है रायपुर पुलिस में यातायात आरक्षक नीलाम्बर सिन्हा ने, जिनको ड्यूटी के दौरान 45 लाख रुपयों से भरा बैग रोड पर पड़ा हुआ मिला लेकिन उनका ईमान नहीं डोला और ले जाकर उन्होंने पैसे पुलिस थाने में जमा कर दिए। क्या है इस घटना की पूरी कहानी? चलिए हम आपको बताते है। 

कांस्टेबल को सड़क पर पड़े मिले 45 लाख!

अगर किसी के सामने लावारिस हालत में लाखों रुपयों से भरा बैग आ जाए तो नियत डोल जाती, और बैग में 45 लाख हो तब सोचिये आदमी क्या करता? निःसंकोच उस बैग को छुपाने की कोसिस में जुट जाता। लेकिन एक ट्रैफिक कांस्टेबल नीलाम्बर सिन्हा ने अपने कर्त्तव्यपूर्ति से रायपुर पुलिस की छाती चौड़ी कर दी है। उन्हें 45 लाख रुपये से भरा बैग मिला तो बिना किसी लोभ के उन्होंने इसकी जानकारी अधिकारियों को देकर पैसों की जब्ती करवाई। 

honest constable deposit 45 lakh rupees that found road side
Image Source: Nai Dunia

दरअसल, रायपुर ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ आरक्षक निलाम्बर सिन्हा सुबह एयरपोर्ट के पास सड़क पर ड्यूटी कर रहे थे। कुछ देर बाद नाश्ता करने एयरपोर्ट से माना कैम्प जा रहे थे। मार्ग में राय पब्लिक स्कूल के पास सड़क के किनारे सफेद रंग का बैग दिखा, जब बैग के करीब निलाम्बर पहुंचे तो देखा कि बैग के अंदर अलग-अलग बण्डलों में 2000 और 500 के नोट रखे थे। 


इसके बाद नीलाम्बर ने पूरी ईमानदारी दिखाते हुए, तुरंत यातायात डीएसपी सतीश ठाकुर को फोन करके जानकारी दी और बैग पुलिस कंट्रोल रूम में लाकर जमा करवाया। कंट्रोल रूम में चेक करने पर पता चला कि बैग में 45 लाख रुपए हैं। 

नोटों का एक बंडल ले उड़ा आटो चालक!

अब खबर को थोड़ा ऊपर की तरफ फिर ले चलते है, हुआ यूँ कि आरक्षक निलाम्बर सिन्हा जब लावारिस बैग के पास जा रहे थे तब उन्होंने देखा कि बैग के पास एक ऑटो वाला खड़ा था। वह बैग से कुछ निकालने की कोशिश में थे लेकिन निलाम्बर को देखकर भाग गया। निलाम्बर ने बताया कि बैग के पास खड़े ऑटो वाले ने इसमें से एक बंडल चोरी किया है, उसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने इसे ढूंढने के लिए पूरी टीम लगा दी है। 


वंही जब इस बात की जानकारी आइजी ओपी पाल और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को मिली तब अपने जवान की ऐसी भावना देखकर वे गदगद हो गए। इन्होंने नीलांबर को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। एएसपी सुखनंदन राठौर, एएसपी क्राइम अभिषेक माहेश्वरी ने कहा कि ऐसी कर्त्तव्यनिष्ठा प्रस्तुत कर नीलांबर ने विभाग का नाम ऊंचा किया है। 

RPF ने लावारिस बैग को उसके मालिक को पहुंचाया!

शनिवार का दिन पुलिस की निष्ठा का दिन रहा। एक तरफ यातायात पुलिस के जवान नीलांबर ने अपने कर्त्तव्यपूर्ति से रायपुर पुलिस का सम्मान बढ़ाया तो दूसरी तरफ आरपीएफ को भी गर्वित करने वाली ऐसी एक घटना हुई जिसमें साढ़े तीन लाख के आभूषणों से भरा बैग टे्रन मे लावारिस मिला था। आरपीएफ ने ढूंढकर यात्री को बैग लौटा दिया। दूसरी घटना में सहायक उप निरीक्षक सीएल साहू ने अपनी टीम को गौरवान्वित किया है।

rpf return bag
Image Source: Bhaskar

दरअसल, सहायक उप निरीक्षक सीएल साहू को सुचना मिली कि दुर्र्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस के कोच नंबर एस-पांच के बर्थ नंबर-25 में एक लावारिश बैग पड़ा हुआ है। सुचना मिलते ही RPF एक्टिव हो गई और किसी अनिष्ट की आशंका से पहले डाग स्क्वाड लेकर पहुँच गई। जांच में पुष्टि होने पर कि बैग में कोई विस्फोटक सामान नहीं है, आरपीएफ बैग को लेकर थाने आ गई।

जांच की गई तो पता चला कि ये बैग सेक्टर-पांच, भिलाईनगर निवासी अब्दुल अकील खान का है। उन्हें थाने में बुलाया गया। यात्री अब्दुल अकील खान ने बताया कि जल्दबाजी में वो रायपुर स्टेशन में उतरे मगर बैग ट्रेन में छूट गया। ट्राली बैग के अंदर सोने के गहने (1 हार 22 ग्राम, सोने के 2 मंगलसूत्र 10 ग्राम,2 जोड़ी कान के झुमके 15 ग्राम ) करीब साढ़े तीन लाख कीमत के, 15 हजार के नए कपड़े, हेयर ड्रायर वगैरह थे जो यात्री को टीम ने लौटा दिए।