पढ़ाई पूरी करने के लिए जॉब छोड़कर गोलगप्पे बेचने लगी लड़की, प्रेरणादायक है पूनम की कहानी!

 | 
girl selling golgappa to support her education

हमारे देश में शिक्षा को लेकर तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। इसमें बेसिक शिक्षा तो गरीब बच्चों को भी मुफ्त में मिल जाती है, लेकिन जब बाद हायर एजुकेशन की आती है, तो कई ऐसे छात्र-छात्राएं हैं, जो चाहकर भी इसे हासिल नहीं कर पाते। कई छात्र-छात्राएं महंगी शिक्षा होने के कारण पढ़ाई छोड़ देते हैं और अपना काम करने लगते हैं। 

हालांकि, कुछ लोग पढ़ाई के प्रति इतने जिद्दी होते हैं कि काम कर-करके अपना रास्ता तलाश लेते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही लड़की से मिलवाने जा रहे हैं, जो गोलगप्पे की रेहड़ी लगाती है ताकि वो अपनी पढ़ाई के लिए पैसे जोड़ सके। ऐसी कहानियां कुछ कर गुज़रने के लिए प्रेरित करती हैं, मुश्किलों में भी संबल देती है। तो आइये जानते है, इस लड़की की संघर्ष कहानी। 

सड़क पर गोलगप्पे बेच रही लड़की!

सड़क किनारे आप अक्सर किसी न किसी गोलगप्पे वाले भैया को पानीपूरी बेचते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी गोलगप्पे वाली दीदी को गुपचुप बेचते हुए देखा है? जी हां, सड़क किनारे ठेले पर पानीपूरी बेचने वाली एक लड़की इंटरनेट पर तब छा गई, जब उसने बताया कि उसने अपनी जॉब छोड़कर गोलगप्पे की दुकान लगा ली। अब उसने ऐसा क्यों किया? तो इसके पीछे की बजह है उसकी पढ़ाई। 

golgappe bechti ladki

हम सभी जीविकोपार्जन के लिए काम करते हैं और हममें से कई लोगों को अपने कॉलेज के दिनों में अतिरिक्त पॉकेट मनी के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कुछ ऐसी ही कहानी है चंडीगढ़ की पूनम की। ज़िला मोहाली, पंजाब में रहती है पूनम। इंस्टाग्राम फ़ूड ब्लॉगर, हैरी उप्पल ने पूनम की कहानी शेयर की है। पूनम मोहाली में चाट स्टॉल चलाती हैं और खुद आलू टिक्की, पापड़ी, चटनी आदि बनाती हैं। 

पढ़ाई के लिए बेच रही है गोलगप्पे!


लड़की वीडियो में अपनी पूरी कहानी बता रही है, जिससे ये समझ में आता है कि वो इस काम को अपनी पढ़ाई के लिए पैसे जुटाने के मकसद से कर रही है। पूनम ने बात-चीत के दौरान बताया कि पहले वो नौकरी करती थी। उनकी दोस्त ने उन्हें डेंटल में नौकरी लगवा दी थी और पूनम डेंटल फ़ील्ड में ही जॉब करती थीं। लेकिन नौकरी करते हुए पूनम को पके लिए समय नहीं बच पाता था, इसलिए पूनम ने वौ नौकरी छोड़ दी। 

पैसा कमाने में कोई शर्म नहीं है!

YouTuber और फ़ूड ब्लॉगर हैरी उप्पल ने हाल ही में इस चाट स्टॉल का दौरा किया और पूनम से उसकी दुकान के बारे में बात की कि उसके भोजन को क्या यूनिक बनाता है, और उसने व्यवसाय की इस लाइन को क्यों और कैसे चुना। और क्या परिवारवाले इस बात के लिए आसानी से राजी हो गए कि उनकी बेटी रोड किनारे गोलगप्पे बेचे? तो इन सवालो का पूनम ने जो जवाव दिया उसने दिल जीत लिया। 

golgappe bechti ladki

वीडियो में आप सुन सकते है कि पूनम बताती है कि, चाट, गोलगप्पे आदि बेचने के बारे में शायद ही कोई सोचता हो। हम सभी ऑफिस में काम करने के बारे में सोचते हैं। यहां तक कि उसका परिवार भी शुरू में उसके फैसले के खिलाफ था और जबकि उसने कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा कुछ करेगी। अंत में, उसे लगा कि इस तरह से पैसा कमाने में कोई शर्म नहीं है। 

आज प्रेरणा है पूनम!

golgappe bechti ladki

बाकई आज लड़का और लड़की दोनों को पूनम को अपना आदर्श मानना चाहिए, क्यूंकि उनकी सोच उन्हें बेमिशाल बनाती है। कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता, जरूरत है तो कितनी सिद्धत से आप उस काम को करते है। उदहारण के लिए MBA चाय बाले को ही ले लीजिये, आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि एक चाय बेचने बाला आज एक करोडो का सफल बिजनेस चला रहा है। तो जरा सोचिये कि काम छोटा या आपकी सोच? क्यूंकि काम मांगता है मेहनत और मेहनत देती है सफलता। 

सूट-बूट में चाट बेचता शख्स!

Suit Buit Chat wala
Youtube

अप्रैल 2022 में एक सूट-बूट पहनकर गोलगप्पे और चाट बेचते लड़के का भी वीडियो वायरल हुआ था। 22 साल का होटल मैनेजमेंट ग्रैजुएट शख्स और उसका भाई सूट पहनकर चाट-गोलगप्पे का स्टॉल लगाते हैं।