सिर से जुड़ीं बहनों ने किया कमाल, फर्स्ट डिवीजन से पास किया बोर्ड एग्जाम!

ऊपर तस्वीर में मुस्कुराते हुए दिख रहीं इन दो बहनों के नाम वीणा और वाणी हैं। और सिर से जुड़ीं इन दोनों बहनों ने तेलंगाना इंटरमीडिएट परीक्षा में फर्स्ट क्लास का रैंक हासिल किया है। जिसके बाद दोनों बहनों को तेलंगाना की आदिवासी एवं महिला बाल कल्याणा मंत्री सत्यवती राठौड़ ने बधाई दी है।
तेलंगाना सरकार ने दोनों की पढ़ाई का जिम्मा उठाया!
बीते मंगलवार को तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने मंगलवार को अपने इंटर प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए परिणामों की घोषणा की। जिसमे सभी बाधाओं को दूर करते हुए हैदराबाद की सिर से जुड़ी दो बहनों ने एक मिसाल कायम किया है। वाणी को 1000 में से 712 मार्क्स मिले हैं वहीं वीणा 707 नंबरों के साथ पास हुई है।

न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, वीणा और वाणी तेलंगाना के महबूबनगर जिले की रहने वाली हैं। साल 2003 में वीणा और वाणी का जन्म हुआ था। उनके सिर आपस में जुड़े हुए थे। परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि इन दोनों बहनों का इलाज करवाया जा सके।
Hyderabad: Conjoined twins Veena and Vani defied all odds to clear Class 12 board exams in first class and they now want to become chartered accountants. While Veena scored 712, Vani got 707 in the Intermediate Public Examination (IPE) conducted by the Telangana State Board of In pic.twitter.com/QONruaSVBE
— Deccan News (@Deccan_Cable) June 30, 2022
12 की उम्र तक वीणा और वाणी एक अस्पताल में रहीं और उसके बाद दोनों को स्टेट होम में शिफ्ट कर दिया गया। 2019 में तेलंगाना सरकार ने दोनों बहनों की पढ़ाई की जिम्मा उठाया।
वीणा और वाणी का इलाज़ काफी रिस्की है!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आपस में जुड़ीं दोनों बहनों को डॉक्टर्स ने कई बार अलग करने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई। वंही परिवार के आगे सबसे बड़ी समस्या पैसो की तंगी, चूँकि डॉक्टर ने दोनों बहनो के ओप्रशन का खर्चा ही करोडो में बताया हुआ है। साथ ही बताया जा रहा है कि दोनों की नसें आपस में इतनी उलझी हुई हैं कि इनका ऑपरेशन काफी जोखिम भरा साबित हो सकता है।
चार्टर्ड अकाउंटेंसी में बनाना चाहती हैं कैरियर!
Two girls, their hopes and dreams: In conversation with Hyderabad conjoined twins Veena-Vanihttps://t.co/tEDWYfqWfm pic.twitter.com/moCf5577f0
— TheNewsMinute (@thenewsminute) January 3, 2017
वाणी और वीना ने कहा था कि हमारी मत्वाकांक्षा चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने की है। इसलिए 12वीं के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए फाउंडेशन कोर्स ज्वाइन करूंगी। वीणा को 10वीं की परीक्षा में 9.3 ग्रेड और वाणी के 9.2 ग्रेड मिले थे।