MNNIT के इस छात्र ने किया कमाल, पढ़ाई पूरी होने से पहले ही मिला 1.18 करोड़ का पैकेज!

 | 
lokesh raj singhi

देश के प्रतिष्ठित MNNIT (मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) के बीटेक छात्र लोकेश राज सिंधी ने कमाल कर दिया है। उन्हें 1.16 करोड़ सालाना की नौकरी मिली है। जी हां आपने बिलकुल सही पढ़ा, 1.16 करोड़ यानी लगभग 10 लाख से कुछ रूपये कम महीना। तो आइये जानते है लोकेश के सक्सेस कहानी क्या है? और किस कंपनी ने दी उन्हें इतनी मोटी सैलरी। 

छात्र को 1 करोड़ 18 लाख का पैकेज!

lokesh raj sindhi
Image Source: Amar Ujala

कहते है मेहनत करने बालो की कभी हार नहीं होती, देर से सही लेकिन एक दिन सफलता हाँथ जरूर लगती है। और यह साबित किया है छात्र लोकेश राज सिंधी ने। लोकेश देश के प्रतिष्ठित MNNIT (मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) के बीटेक छात्र है। लोकेश राज सिंधी को 1 करोड़ 18 लाख सालाना पैकेज की नौकरी मिली है।

यह नौकरी अमेजन ने दी है!

आपकी जानकारी के लिए बता दे, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग से बीटेक अंतिम वर्ष की पढ़ाई करने वाले लोकेश राज सिंघी को अमेजन वेब सर्विसेज ने साफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के पद पर काम करने के लिए इस भारी-भरकम रकम का आफर किया है। 

lokesh raj sindhi
Image Source: Social Media

अगर MNNIT की बात करें, तो यह यहां का दूसरा सबसे बड़ा पैकेज है। इसके पहले यहां के छात्र उदय जालान को 1 करोड़ 35 लाख रुपए सालाना पैकेज की नौकरी मिली थी। इन सबमे दिलचस्प बात ये है कि लोकेश को जो प्रोफ़ेसर पढ़ाते है , उनसे चार-पांच गुना सैलरी लोकेश को ऑफर हुई है। तो हुई न ये दिलचस्प बात। 

माता-पिता काठमांडू में, बड़ा भाई यूके में कार्यरत!

लोकेश के पिता ललित राज सिंधी मूलत: राजस्थान के चूरू जिले के बिदासर गांव के रहने वाले हैं। लेकिन बह नेपाल की राजधानी काठमांडू में रहकर कंप्यूटर पार्ट्स का कारोबार करते हैं। मां अंजू सिंधी हाउस वाइफ हैं। उनका बड़ा बेटा कृति राज सिंधी यूनाइटेड किंगडम (यूके) में साफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वंही उनका बाकी परिवार काठमांडू में सैटल है। 

lokesh raj sindhi
Image Source: Social Media

लोकेश ने 2018 में एमएनएनआइटी में बीटेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) में दाखिला लिया था। फ़िलहाल इस वक्त वह अंतिम सेमेस्टर का छात्र है, यानी अभी लोकेश की पढ़ाई भी पूरी नहीं थी, लेकिन उससे पहले ही लोकेश ने कैंपस प्लेसमेंट के लिए आवेदन कर दिया था। 

lokesh raj singhi
Image Source: Social Media

पिछले साल यानी अक्टूबर 2021 में उसने आनलाइन मोड में अमेजन के लिए दो चरणों में लिखित परीक्षा दी। जिसमे पास होने के बाद कंपनी ने सिलसिलेवार तीन बार वर्चुअल इंटरव्यू किया, जिसमे भी लोकेश पास हो गया। इनसबके बाद, मेजन वेब सर्विसेज ने साफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर पद लोकेश का चयन करते हुए 1 करोड़ 35 लाख रुपए सालाना पैकेज दिया।