लेडी सिंघम ने अपने होने वाले दूल्हे को ही कर लिया गिरफ्तार, वजह जान सब कर रहे वाहवाही!

असम के शिवसागर जिले की एक महिला पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने ऐसा काम किया है, जिसे लेकर हर तरफ उसकी वाहवाही हो रही है। सोशल मीडिया पर उनकी बहादुरी के चर्चे हो रहे है, तो लोग उन्हें दबंग लेडी सिंघम कहकर हौसला बढ़ा रहे है। तो आइये जानते है, कि इस लेडी सिंघम ने ऐसा क्या कारनामा कर दिखाया? जो लोग तारीफ करते नहीं थक रहे।
लेडी सिंघम ने होने वाले दूल्हे को किया गिरफ्तार!
मामला असम के शिवसागर जिले का बताया जा रहा है। जंहा कि एक महिला सब इंस्पेक्टर ने शादी के कुछ महीने पहले अपने ही होने वाले पति को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे डाल दिया है। आरोप है कि युवक नकली पहचान बताकर शादी करना चाहता था। इस तरह उसने कई अन्य लोगों के साथ भी ठगी की थी। मामला सामने आने के बाद महिला सब इंस्पेक्टर ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक नकली पहचान बताकर शादी करना चाहता था। इस तरह उसने कई अन्य लोगों के साथ भी ठगी की थी। कथित तौर पर, राणा पगाग लोगों को अपना झूठा परिचय देकर उनकी झूठी नौकरी देने का झांसा देकर उनसे रुपये ऐंठता था। जब नगांव थाने में कार्यरत महिला सब इंस्पेक्टर जोनमाई राभा को अपने मंगेतर के बारे में पता चला तो उसने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारी को प्यार के जाल में फंसाया
आरोप है कि राणा पगाग लोगों से ठगी करता था और अपना झूठा परिचय देकर धाक जमाता था। आरोपी राणा पगागा ने पुलिस ऑफिसर जोनमाई को भी अपने प्यार के जाल में फंसाया। जोनमाई और राणा की पहली मुलाकात तब हुई थी जब जोनमाई माजुली में पोस्टेड थी। आरोपी ने अपनी पहचान, तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के रूप में बताई थी।

जिसे बाद कुछ और मुलाकातों का सिलसिला चलता रहा और दोस्ती की शुरुआत हुई और बाद में दोनों ने शादी का फैसला किया था। इसके कुछ महीनों के बाद ही उनके परिवारों के आशीर्वाद से उनकी सगाई हो गई।
ठग ने खुद को बताया बड़ा अधिकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नौगांव में पोस्टिंग के बाद जोनमाई को अपने मंगेतर राणा पर शक हुआ कि उसके पास कोई नौकरी नहीं है। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि वह ONGC के नाम से जिस गाड़ी में आता-जाता था, वो भी भाड़े यानी किराये की कार होती थी। जब जोनमाई ने आगे जांच की तो उसे पता चला कि उसके मंगेतर राणा ने तीन लोगों से 25 लाख रुपए ठग लिए हैं।

उसके खिलाफ और भी कई सरे धोखा धड़ी के मामले उजागर हुए। इसके बाद अपने होने बाले पति पर लग रहे आरोप को इस बहादुर पुलिस अधिकारी ने उन्हें इग्नोर करने की बजाय ठग को सबक सिखाने की ठानी और सबूत इकठ्ठा कर पहुँच गई गिरफ्तार करने। यानी उनकी शादी को कुछ ही महीने बाकी रह गए थे, इससे पहले ही महिला सब इंस्पेक्टर ने होने बाले पति को गिरफ्तार कर जेल की हवा खिला दी।