कार में दूसरी महिला के साथ पकडे गए नेताजी, पत्नी ने बीच सड़क चप्पलो से जमकर की धुनाई!

 | 
viral video kanpur netaji

उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर से एक चौकाने बाला मामला सामने आया है। यंहा बीजेपी नेता मोहित सोनकर को बीजेपी की महिला के साथ रोमांस करना भारी पड़ गया। नेताजी को शनिवार देर रात कुछ पुरुषों और महिलाओं द्वारा चप्पलों से पीटे जाने का वीडियो वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि नेताजी को उनकी पत्‍नी ने रंगे हाथों उस वक्‍त पकड़ लिया जब वह एक पार्क के पास अपनी महिला मित्र के साथ कार में थे। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

नेताजी को पत्नी ने कार में रंगरेलियां मनाते पकड़ा!

मामला बीते शनिवार देर रात का है, बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता मोहित सोनकर अपनी एक महिला मित्र के साथ एक बंद कार में मौजूद थे। मोहित के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में परिवार को पता था, लेकिन सभी रंगे हाथ पकड़ना चाहते थे। शनिवार रात मोहित आनंदपुरी सोसाइटी के कैंपस में कार में भाजपा की एक महिला नेत्री के साथ था। इसकी भनक परिवार को लग गई। 

netaji patni pitai
Image Source: Viral Video ScreenSHot

बस फिर क्या था, जब नेताजी बंद कार में दूसरी महिला नेता के साथ मौजूद थे तो अचानक से उनकी पत्नी वहां आ गईं। मोहित को किसी और महिला के साथ देखकर पत्नी का पारा सातवें आसमान में चढ़ गया। उन्होंने मोहित की चप्पल से पिटाई शुरू कर दी और खूब गालियां भी दीं। मोहित को उसकी पत्नी और ससुरालवालों ने बीच सड़क पीटना शुरू कर दिया। 

बचने के लिए मोहित भागा तो उसे दौड़ाकर पकड़ा गया। पत्नी के साथ-साथ मोहित की सास और अन्य ससुराल वाले भी वहां मौजूद थे। सभी ने मोहित को बीच सड़क पर ले जाकर चप्पल से पीटना शुरू कर दिया। इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। 

viral video kanpur neta ji
Image Source: Viral Video ScreenSHot

कहा जा रहा है कि वीडियो में पिटते दिख रहे नेताजी भाजपा बुंदेलखंड क्षेत्र के पूर्व क्षेत्रीय मंत्री मोहित सोनकर हैं। हालांकि 'द हिन्दू टाइम्स' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। जानकारी के मुताबिक, जब बीजेपी नेता मोहित सोनकर की पिटाई हो रही थी तो उस समय पुलिस भी वहां आ गई। लेकिन मोहित की पत्नी इतने गुस्से में थीं कि उन्होंने पुलिस की परवाह ना करते हुए पति को पीटना जारी रखा। 

महिला के पति ने भी दोनों को जमकर पीटा!

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट अनुसार, जब मोहित को उसकी पत्नी और ससुरालवालों ने बीच सड़क पीटना शुरू कर दिया और उसकी कार को भी ईंट मारकर तोड़ दिया तो साथ में पकड़ी गई महिला के कारोबारी पति को भी मौके पर बुलाया गया। इसके बाद मौके पर पहुंचा महिला का पति मोहित के साथ पत्नी को देखकर आपा खो बैठा और उसने दोनों को जमकर पीटा। इस दौरान सड़क पर हंगामा होते देख आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।

viral video kanpur netaji
Image Source: Viral Video ScreenSHot

इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शनिवार रात को वायरल वीडियो में क्षेत्रीय मंत्री मोहित को पत्नी और उसके भाई चप्पलों से पीटते दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ तथाकथित प्रेमिका का पति भी है, जिसके साथ मोहित की भी हाथापाई हुई।

भाजपा नेता 32 साल का और गर्लफ्रेंड 46 साल की!

बता दें, मोहित सोनकर की शादी 6 साल पहले मोनी सोनकर से हुई थी। दोनों के बीच रिश्ते कुछ अच्छे नहीं चल रहे थे। मोहित के 2 बच्चे भी हैं। वह जिस महिला के साथ कार में था, उसकी उम्र 46 साल है। वह खुद 32 साल का है। 15 साल बड़ी महिला के साथ अफेयर में था। इस बात को लेकर रोजाना घर में कलह होती थी। इतना ही नहीं भाजपा नेता अपनी पत्नी और बच्चों से रिश्ता छोड़ने की बात कह रहा था। आरोप है कि भाजपा नेता पत्नी को रोजाना पीटता था और तलाक लेने की तैयारी में था। 

viral video kanpur neta ji
Image Source: Viral Video ScreenSHot

वंही महिला का कारोबारी पति भी अपने पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान था। इस बात को लेकर दोनों के यहां घरेलू कलह थी। इसके बाद भाजपा नेता की पत्नी और महिला के पति एक-दूसरे के संपर्क में आए। परिवार के साथ मिलकर प्लानिंग बनाई और दोनों ने एक साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ लिया। पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

पत्नी का भी वीडियो वायरल, पति पर लगाए गंभीर आरोप!

आपको बता दे, पिटाई के वीडियो के साथ एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मोहित की पत्नी आकांक्षा गंभीर आरोप लगा रही हैं। ‘द हिन्दू टाइम्स’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। इस वीडियो में महिला खुद को मोहित की पत्नी बताते हुए कह रही है कि महिला नेत्री कई महीनों से उनके पति के साथ गलत संबंधों में हैं। दोनों ने उसे मरवाया-पिटवाया, घर से निकलवाया। बाद में सास लेकर घर आईं। शुक्रवार रात नेत्री ने मेरे फोन पर कॉल की। कहा कि जिंदगी बर्बाद कर देगी।

viral video kanpur neta ji
पिटाई के बाद घायल हालत में जूही थाने में बैठी भाजपा नेता की गर्लफ्रेंड. Image Source: Bhaskar

पति से कहा तो जवाब मिला कि धोखे से मिल गया होगा। वीडियो में वह बता रही हैं कि पति के साथ संबंधों में रहने वाली महिला बड़ी नेता है और पति भी भाजपा बुंदेलखंड के क्षेत्रीय मंत्री हैं। वीडियो में वह कह रही हैं कि रात 12 बजे से बर्थडे सेलिब्रिशन की तैयारी कर रहे थे। शनिवार रात को मैंने कार में खुद दोनों को गले में हाथ डाले व हरकतें करते पकड़ा। अब पति बता रहे हैं जनवरी-फरवरी से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इससे पहले भी पुलिस से शिकायत कर चुकी हूं।

भाजपा से इस्तीफ़ा दे चुका है नेता!

जुही के इंस्‍पेक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह ने कहा कि मोहित सोनकर को एक महिला के साथ कार में उनकी पत्नी ने पकड़ा। पत्नी आकांक्षा ने महिला के साथ अवैध प्रेम प्रसंग के आरोप लगाए हैं। अभी उनकी तरफ से तहरीर नहीं मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

वहीं, इस मामले पर भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्‍यक्ष मानवेन्‍द्र सिंह ने बताया कि मोहित सोनकर क्षेत्रीय मंत्री थे लेकिन पिछले महीने दफ्तर आकर अस्वस्थता का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया था।