हैंडपंप से आग और पानी निकलने लगी साथ-साथ, वायरल हुआ वीडियो!

कहते हैं आग और पानी का कभी साथ नहीं हो सकता है। जहां पानी होगा वहां आग नहीं ठहर सकती... लेकिन बुंदेलखंड में एक अजूबा हैंडपम्प आग और पानी उगलने के कारण चर्चाओं में बना हुआ है। खाली पडे़ इस बोरवेल से इन दिनों खुद ही पानी की धार उछलकर बाहर आ रही है, इसके साथ ही इसमें से आग के गोले लगातार निकल रहे हैं। जिसको देखकर आसपास के इलाके में चर्चाओं का माहौल है। तो क्या है ये पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
जब हैंडपंप से आग और पानी निकलने लगी साथ-साथ!
मध्यप्रदेश के छतरपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral) हो रहा है। वीडियो देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि क्या ऐसा भी हो सकता है? छतरपुर के बकस्वाहा में एक हैडपंप पानी के साथ-सात आग भी उगल रहा है। जिसको देखकर इलाके में हड़कंप मच गया और अजूबे को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।
मध्यप्रदेश के छतररपुर में एक हैंडपंप से पानी के साथ-साथ आग भी निकल रही है.. देखें ये वीडियो.. जहां हैडपंप उगल रहा है पानी और आग#MadhyaPradesh #ViralVideo pic.twitter.com/AwnpIaXdDR
— Vikas Jangra (@vikasjangraji) August 25, 2022
सी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो अपने मोबाइल पर कैद कर लिया और वायरल कर दिया। जिसके बाद वायरल वीडियो देखते ही स्थानीय प्रशासन मामले की जांच में जुट गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि हैडपंप तेज गति से पानी फेकने के साथ-साथ आग भी उगल रहा है।
आग-पानी बाले हैडपंप पर क्या बोले गांव बाले?
उधर स्थानीय लोग बताते हैं कि स्कूल के पास लगे इस हैंडपंप से पूरे गांव की प्यास बुझाती है। गांव में मात्र दो हैंडपंप हैं, जिनमें से 1 से अब पानी के साथ आग निकल रही है। ग्रामीण घबराये और हैडपंप को वैसी ही हालत में छोड़ दिया। जब तहसीलदार को इस बारे जानकारी लगी तो उन्होंने कहा कि वह इसकी जांच करवाएंगे।
चम्तकार नहीं गैस है कारण!
आजतक की रिपोर्ट अनुसार, इस मामले में भूगर्भशास्त्री प्रोफेसर जेपी सिंह का कहना है कि हैंडपंप से पानी के साथ आग निकलना कोई चमत्कारी घटना नहीं है। यह सामान्यत: हाइड्रोकार्बन (मिथेन) गैस होती है। जहां अवसादी चट्टानों में पेड़-पौधों के अवशेष और अवसाद (बारीक रेत) के एक साथ दलदली क्षेत्र में जमा होते हैं, वहां भौतिक- रासायनिक प्रक्रम द्वारा विघटन-अपघटन द्वारा मिथेन गैस का निर्माण होता है।
यह गैस गर्म होने से या जलने से घनत्व में कम होती है। परिणामस्वरूप ऊपर को उठती है और वैक्यूम निर्मित होता है। जिससे इस गैस के नीचे स्थित भूजल भी ऊपर की ओर उठता है। यह क्रम एकान्तरित रूप से चलता है।