देशी जुगाड़ टेक्नोलॉजी! गांव बालो ने गाय की मदद से बनाई बिजली और जमीन से निकाला पानी!

'आवश्यकता आविष्कार की जननी है' इस कहावत से हर कोई वाकिफ ही है। आसान शब्दों में इसका मतलब यह होता है कि जब किसी चीज की जरूरत होती है, तो इंसान उसे पाने के लिए किसी नए तरीके का इजात कर ही लेता है। ऐसा ही कुछ जुगाड़ दर्शाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ पड़ा है, जिसमे कुछ गांव वालों ने पानी निकालने का ऐसा अनोखा तरीका खोजा लिया कि लोग उनके फैन हो गए। वंही वीडियो देख फेमस IAS अवनीश शरण भी खुद को वीडियो शेयर करने से रोक नहीं सके। क्या है पूरा मामला? तो चलिए हम आपको बताते है।
गांव वालों की जुगाड़ टेक्नोलॉजी!
भारतीय लोगों का जुगाड़ में कोई मुकाबला नहीं हैं। हम भारतीय काम को जल्दी और आसानी से करने के लिए बेजोड़ तरीके ढूंढ़ निकालते हैं और कभी-कभी इन जुगाड़ों की भारत तो क्या पूरी दुनिया में सराहना की जाती हैं। सोशल मीडिया पर आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बनाए गए इस जुगाड़ को देखकर यूजर्स हैरान हैं।
वीडियो में जुगाड़ टेक्नोलॉजी की मदद से गांव वाले जमीन के नीचे से पानी निकालने के लिए गजब की तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। वीडियो में कुछ गांव वालों को बिजली बनाते और फिर पानी निकालकर खेती करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गाय एक ट्रेडमिल पर चल रही है, और पास में लगे एक पंप से जमीन के नीचे से पानी निकल रहा है।
RURAL INDIA Innovation. It’s Amazing!! pic.twitter.com/rJAaGNpQh5
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) September 23, 2022
गाय के ट्रेडमिल पर चलने से मोटर चलता है जिससे बिजली बनती है और फिर उस बिजली की मदद से पंप को स्टार्ट कर जमीन के नीचे से पानी निकाला जा रहा है। इस जुगाड़ टेक्नोलॉजी की मदद से पानी निकलता देख सभी हैरान हैं। हालांकि, यह वीडियो कहां और कब का है इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन गांव वालों के इस गजब के जुगाड़ की काफी प्रसंशा हो रही है।
इस देसी जुगाड़ के मुरीद हुए कलक्टर साहब!
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “ग्रामीण भारत का इनोवेशन, यह आश्चर्यजनक है।” उनकी इस जुगाड़ वाली वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
Rural Entrepreneurship & Innovation की अनोखी मिसाल देखिए.
— Vinay Singh🇺🇸🇮🇳 (@VinaySinghUSA) September 23, 2022
एक मिनट में पुरानी साड़ी को रस्सी में Recycle कर दिया. 💕
रचनात्मकता में भारतीयों का कोई मुक़ाबला नहीं.🇮🇳👍 pic.twitter.com/9bbmM7H601
इस वायरल वीडियो को अब तक 281K से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। वहीं 13 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। कई यूजर्स अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, जानवरों के दर्द की अनदेखी नहीं की जा सकती। ऐसी जगहों पर उन्हें चलने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
एक यूजर ने कहा, यह धीमा लेकिन आगे बढ़ने का ठोस तरीका है। वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा, ऐसे स्वदेशी इनोवेशन के जरिए पारंपरिक ज्ञान का भी उपयोग करते हुए देश की अर्थव्यवस्था में युवाओं को शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। वहीं, एक यूजर ने इसे पशु शोषण का खराब तरीका बताया है।