9000 रुपये में हवाई चप्पल बेचता दिखा फेमस ब्रांड, लोग पूछने लगे EMI का ऑप्सन!

 | 
chappal

लग्जरी फैशन ब्रांड ह्यूगो बॉस इन दिनों चर्चा में है। दरअसल, इसके पीछे की बजह है उसकी हबाई चप्पल जो कि 9000 रुपये में बिक रही हैं... और हैरान करने वाली बात ये है कि एक ई-कामर्स वेबसाइट पर बेची जा रही चप्पलों की ये कीमत 54 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद है। और अब बेतहाशा कीमतों के कारण इन चप्पलों और ह्यूगो बॉस को ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स इसकी कीमतों को लेकर आलोचना कर रहे हैं, और जमकर मजाक उड़ा रहे है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

9000 रुपये में बिक रही ये हवाई चप्पल!

दरअसल, लग्‍जरी फैशन ब्रांड ह्यूगो बॉस (Hugo Boss) की 9000 रुपए कीमत की चप्‍पल चर्चा में है, सामान्‍य सी दिखने वाली चप्‍पल की बेतहाशा कीमत पर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान नजर आए। वहीं, कई यूजर्स ने तो इन्हें खरीदने के लिए ईएमआई के ऑप्शन तक के बारे में पूछ लिया। 

habai chappal

आपको बता दे, दरअसल, ह्यूगो बॉस की इन चप्पलों की फोटो एक ट्वीटर यूजर ने शेयर किया था। इसके बाद तो ट्रोलर्स ने कंपनी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोग ह्यूगो बॉस की इन चप्पलों को सामान्य बाथरूप चप्पल बता रहे हैं। इसके बाद तो तमाम यूजर्स ने कंपनी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। 

यंहा देखिये यूजर्स के मजेदार रिएक्शन!

कई लोगों ने मजेदार मीम भी शेयर किए। कुछ लोगों ने तो दूसरे ब्रांड्स के महंगे प्रोड्क्‍ट शेयर किए। एक यूजर ने लिखा कि वह इन चप्‍पल के केवल 150 रुपए देंगे तो इसी ट्वीट पर दूसरे यूजर ने लिखा कि उनके हिसाब तो 150 भी ज्‍यादा हैं। इस पर एक ट्रोलर ने लिखा कि इससे अच्छी तो 100 रुपए की पैरागॉन चप्पल हैं। 

habai chappal 4

chappal

वहीं एक अन्य ने लिखा कि भोपाल में ये 89 रुपए में मिल जाएंगी। वहीं, एक ने लिखा कि अगर वह करोड़पति भी बन जाए तो भी ये कीमत ज्यादा है। एक अन्य ट्वीटर यूजर ने पूछा कि इसे खरीदने के लिए EMI का विकल्प भी है क्या?   

ब्रांड बनाते है ऐसे प्रोडक्ट!

आपको बता दे, अक्‍सर ही नामी गिरामी ब्रांड्स अपने प्रॉडक्‍ट यूनिक आइडिया के साथ लॉन्‍च करते हैं। यही वजह होती है कि उन्‍हें लोग हाथों हाथ खरीद लेते हैं, लेकिन ह्यूगो बॉस की इन चप्‍पल की तुलना लोग 'सामान्‍य बाथरूम चप्‍पल' से कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले लग्‍जरी ब्रांड बलेनसिएज (Balenciaga) ने कूड़ा फेकने के लिए खास बैग लॉन्‍च किए थे। इनकी कीमत 1 लाख 42 हजार रुपए से भी ज्‍यादा थी।  

यह बैग नीला, पीला, काला और सफेद रंग में लॉन्‍च हुआ था। वहीं बैग पर Balenciaga का लोगो भी लगा था। इससे पहले भी Balenciaga तब चर्चा में आया था जब उसने अपने जूते 48 हजार रुपए के लॉन्‍च किए थे।