कोतवाली में नागिन डांस: दारोगा बना सपेरा तो सिपाही बना नागिन, देखें मजेदार वीडियो!

पूरा देश इस समय आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित कई रंगारंग कार्यक्रमों ने लोगों को खूब लुभाया। इसमें 15 अगस्त के जश्न ने इस महोत्सव को और खास बना दिया। 15 अगस्त पर हुए कार्यक्रमों को लेकर कई वीडियो भी वायरल हुए हैं। जिसमें कोई कॉलेज के अंदर फूहड़ गानों पर ठुमके लगाता नजर आया तो कहीं जान खतरे में डालकर बाइक पर स्टंट करते दिखा।
लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए इन वीडियो में सबसे रोचक वीडियो पुलिस कर्मियों को देखा गया, जो कोतवाली के अंदर जमकर थिरकते नजर आए। हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद दो पुलिसकर्मियों पर गाज भी गिर गई और उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
यूपी पुलिस ने किया नागिन डांस!
दरअसल, पीलीभीत की पूरनपुर कोतवाली में आजादी के अमृत महोत्सव पर सोमवार को जश्न मना। इस दौरान बैंड-बाजे वाले भी बुलाए गए। फिल्मी गाने (नागिन) की धुन पर पुलिसकर्मी खूब थिरके। नागिन डांस में एक दरोगा ने बैंड-बाजे वाले का वाद्यंत्र (ब्रास बैंड) लेकर खूब डांस किया।
सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो यूपी के पीलीभीत जिले की पूरनपुर कोतवाली का बताया जा रहा है। वीडियो में दारोगा और सिपाही नागिन डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद दोना पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।#VideoViral pic.twitter.com/tFXueHaRzc
— Hindustan UP-Bihar (@HindustanUPBH) August 17, 2022
यूपी पुलिस के कर्मचारियों द्वारा ये रंगारंग नृत्य आजादी दिवस पर किया गया। कायदे में नागिन डांस को राष्ट्रीय नृत्य घोषित हो जाना चाहिए😀😀😀😀 pic.twitter.com/BbRZ7FeLkT
— चौधरी राज सिंह Chaudhary Raj Singh چوہدری راج سنگھ (@RajSingh_Jakhar) August 17, 2022
दरोगा को सपेरे के रूप में देखकर वहीं खड़ा एक सिपाही खुद को रोक नहीं पाया। और वह नागिन की तरह हाथों को फन की शक्ल देकर झूमने लगा। इस दौरान डांस में कोतवाल सहित अन्य कई पुलिसकर्मी भी जमकर थिरके।
आपको बता दे, आमतौर पर पुलिसवालों को इस तरह के फूहड़ डांस करने की अनुमति नहीं होती है, लेकिन 15 अगस्त के दिन पुलिसकर्मी जश्न में डूबने से खुद को रोक नहीं पाए और थाने में ही ठुमके लगाने शुरू कर दिए। दारोगा सपेरा बने तो सिपाही नागिन। दोनों पुलिस कर्मी नागिन गाने पर ठुमके लगाते नजर आए। यह नजारा वहां खड़े पुलिस कर्मी देख रहे थे किसी ने मजेदार इस डांस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
नागिन डांस पुलिस कर्मी हुए लाइन हाजिर!
अमर उजाला की रिपोर्ट अनुसार, वीडियो वायरल होते ही महकमा हरकत में आया। मंगलवार को दारोगा सौरभ कुमार व सिपाही अनुज को लाइन हाजिर कर दिया गया। असल में, दोनों ही पुलिस कर्मी वर्दी में बीन की धुन पर ठुमके लगा रहे थे, जिसका वीडियो वायरल हो गया। सीओ को मामले की जांच सौंपी गई है।