दो सगे भाइयों ने तैयार करवाए फर्जी दस्ताबेज और हासिल की पुलिस की नौकरी…अब बर्खास्त!

 | 
lakhimpur constable police

क्या आपने कभी सुना है कि दो सगे भाइयों के बीच उम्र का फासला केवल 4 महीने का हो? और जिसके आधार पर फर्जी दस्तावेजों तैयार कर दोनों भाइयो ने सरकारी नौकरी पा ली। जी हां, विज्ञान को भौचक्का कर पुलिस चयन में फर्जीवाड़ा करने की ये हैरतअंगेज खबर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की है। जंहा 2018 बैच दो सगे भाइयों को फर्जी दस्तावेज लगाकर पुलिस में नौकरी करने के आरोप में सिपाही के पद से बर्खास्त किया गया है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

फर्जी दस्तावेज लगाकर UP पुलिस में ऐसे पा ली नौकरी!

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेठी के गांव भगनपुर के निवासी नीरज तिवारी और संदीप तिवारी सगे भाई हैं। साल 2018 में दोनों का एक साथ चयन पुलिस विभाग में हुआ था। फ़िलहाल, गोला गोकर्णनाथ थाने में सिपाही के पद पर नीरज तिवारी और निघासन थाने में सिपाही के पद पर संदीप कुमार तिवारी की तैनाती थी। आरोप है कि इन्होंने अपने शैक्षिक दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करके पुलिस में नौकरी हथिया ली थी। 

uttar pradesh police
Image Source: AAJ TAK

जिसके बारे में लखीमपुर खीरी जिले के एसपी संजीव सुमन ने बताया कि 'एक शिकायत मिली कि दो सगे भाई नीरज तिवारी और संजीव तिवारी ने अपनी दसवीं के बाद दोबारा इन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है। पांचवी से लेकर 10वीं तक इन्होंने सारी कक्षाएं रिपीट की हैं और अपनी डेट ऑफ बर्थ भी गलत लिखवाई है। इसके बाद से ही विभागीय जांच चल रही थी। 

फर्जी दस्तावेज से ली नौकरी!

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वाकया ये था कि करीब डेढ़ साल पहले दोनों की शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई थी। इसमें कहा गया था कि दोनों भाइयों ने फर्जी दस्तावेजों से पुलिस की नौकरी हथिया ली है। शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की गई, जिसकी जांच में सामने आया कि दोनों भाई बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में फेल हुए तो छोटे ने फिर से कक्षा पांच में दाखिला ले लिया। 

lakhimpur constable
Image Source: Bhaskar

और दोबारा एडमिशन लेने के लिए अपनी उम्र कम दिखाई। इसके बाद आगे की पढ़ाई करते हुए हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा पास कर ली। बाद में दोनों ने सिपाही भर्ती के लिए आवेदन किया। आवेदन में लिखित और फिजिकल परीक्षाएं भी पास कर लीं। 2018 में दोनों भाई सिपाही के पद पर चयनित हो गए और उन्होंने जॉइन भी कर लिया। 

दोनों भाई हुए नौकरी से बर्खास्त!

एसपी संजीव सुमन ने यह भी बताया कि दोनों भाइयों की उम्र में सिर्फ चार महीने का ही अंतर है। एसपी ने बताया कि दोनों सिपाही भाइयों को बर्खास्त कर दिया गया है। दोनों फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी कर रहे थे। जांच में ये तथ्य सही पाया गया। जिसके बाद कार्रवाई की गई। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।