मां की गोद से गिर गया बच्चा, ट्रैफिक जवान ने दौड़कर बचाया...वायरल हो रहा Video

कहाबत है, जाको राखे साइयां, मार सके ना कोइ! अर्थात जिस पर मुसीबत आती है उस बक्ति की रक्षा करने स्वयं भगवान किसी ना किसी रूप में पहुँच ही जाते है। ऐसा ही एक नजारा इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे एक जवान सूझबूझ से एक मासूम बच्चे को मौत के मुंह से खींच लाता है, नहीं तो वो बस के नीचे आ जाता। जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। तो क्या है पूरा मामला? आइये जानते है।
मां की गोद से गिर गई थी मासूम!
मुश्किल परिस्थिति में इंसान अपनी सूझबूझ से काम ले तो चीजों को आसानी से कर सकता है। ऐसा ही एक नजारा ट्रैफिक सिंग्नल के पास दिखा, जंहा एक ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी और मुस्तैदी की वजह से बड़ा हादसा टल जाता है। आपको बता दे, आईएएस अफसर अवनीश शरण अक्सर ऐसे वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं जो लोगों को हैरान कर देते हैं। हाल ही में उन्होंने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो!
वीडियो में दिख रहा है कि जवान सुंदर लाल अपनी ड्यूटी पर तैनात है और वह गाड़ियों को डायरेक्शन दे रहा है। तभी एक साइड से एक ऑटो निकलता है और उसमें से एक छोटी बच्ची मां की गोद में से बीच सड़क पर जाकर गिर जाता है। तभी दूसरी तरफ से एक बस आ रही होती है। बच्ची और बस के बीच फासला काफी कम था।
ट्रैफ़िक पुलिस के जवान सुंदर लाल.🙏 pic.twitter.com/ulmX48a5ki
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) June 12, 2022
ये देखते ही सुंदर लाल अपनी जगह से भागते हैं और बच्चे को गोद में उठा लेते हैं। कहीं अगर वो थोड़ी सी भी देर करते तो बस बच्चे को कुचल देती। जवान सुंदर लाल ने फुर्ती दिखाते हुए बस को रूकने का इशारा करता है और भागकर बच्ची को सड़क से उठाता और उसकी मां को सैंपता है।
कई लोगों ने वीडियो पर की टिप्पणी!
ये वीडियो वायरल हो रहा है। इसे 11 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि 66 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। फ़िलहाल,सोशल मीडिया पर यूजर्स ट्रैफिक पुलिस के जवान सुंदर लाल की काफी तारीफ कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- “सुंदर लाल का सुंदर काम, ढेरों शुभकामनाएं और बस वाले को भी सही समय पर ब्रेक मारने के लिए शुभकामनाएं।”
वहीं एक शख्स ने कहा- “ट्रैफिक पुलिस ने बेहतरीन काम किया है, ये ई रिक्शा वाले ऐसे चलाते हैं जैसे कि कोई बाइक चला रहा हो।”