VIDEO: रोड पर पड़े पत्थर देख झाडू लगाने लगा पुलिसकर्मी, ताकि कोई राहगीर फिसलकर चोट ना खा जाए!

सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो बहुत ही काबिले तारीफ़ होते हैं। कभी किसी की इंसानियत की झलक तो कभी किसी की ईमानदारी लोगों का दिल जीतती हैं। ऐसा ही एक वीडियो तमिलनाडु का वायरल हो रहा है जहां सड़क पर पड़े कंकड़-पत्थर और रोड़ी को एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी झाड़ू से हटा रहा है। क्या है पूरा मामला? आइये हम आपको बताते है।
रोड पर पड़े पत्थर देख झाडू लगाने लगा पुलिसकर्मी!

धूप हो या बारिश, हर मौसम में बीच सड़क पर खड़े होकर ट्रैफिक को संभालना आसान नहीं होता। लेकिन ट्रैफिक पुलिसकर्मी यह काम बखूबी करते हैं, जिससे आम जनमानस को कोई दिक्कत ना महसूस हो सके। हम आज ट्रैफिक पुलिस की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे एक ट्रैफिक पुलिस ने ऐसा सरप्राइजिंग काम किया, जो लोगों के दिल को छू गया। और अब लोग उनकी खूब सराहना कर रहे हैं।
सड़क पर सफाई, ताकि कोई राहगीर फिसल न जाए!
दरअसल, वायरल वीडियो में सड़क पर बड़ी संख्या में कंकड़-पत्थर को पड़े देखा जा सकता है। इससे गाड़ियों खासकर के 2-व्हीलर्स के फिसलने का जोखिम बढ़ जाता है। जब यह गंदगी पर नजर एक ट्रैफिक पुलिस बाले की पड़ी तो वो एक झाडू से उन्हें समेटकर सड़क के किनारे करने लगा। यह ट्रैफिक पुलिसकर्मी नहीं चाहता था कि इन पत्थरों की वजह से कोई हादसा हो।
Respect for You.🙏 pic.twitter.com/Bb5uZktpZk
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) June 16, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सड़क के बीचों-बीच झाड़ू लगाते हुए देखा जा सकता है। वो सड़क पर बिखरे छोटे-छोटे कंकरों को किनारे कर रहे हैं ताकी आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना न करना पड़े। वंही पुलिसकर्मी को सड़क पर सफाई करते देख गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो!
इसी दौरान किसी ब्यक्ति ने पुलिसकर्मी का वीडियो उतार लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने यह वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वंही अब सोशल मीडिया पर लोग पुलिसकर्मी के इस जज्बे की खुलकर तारीफ कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, 'मानवता सबसे पहले है, यह आपने साबित कर दिया। आपके काम की प्रति ईमानदारी को मेरा सलाम। एक अन्य यूजर ने तारीफ तो की, लेकिन नसीहत भी दी। इन्होंने लिखा- सही काम गलत आदमी कर रहा है, उसका काम सड़कें साफ करना नहीं, बल्कि लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करना है।
एक अन्य यूजर्स ने लिखा, 'ऐसे बहुत कम कर्मचारी होते हैं, जो सिर्फ ड्यूटी ही नहीं, मानवता भी निभाते हैं। लेकिन सरकार इनको तरक्की नहीं देती। अगर सरकार इनको तरक्की दे तो, हर कर्मचारी मानवतावादी हो जाए।'

वहीं एक और यूजर ने ट्रैफिक पुलिस वालों की दिक्कतें भी गिना दी हैं। इनमें कड़कड़ाती धूप में काम करना और परेशानियों से जूझना है। सर मैंने रायपुर में ऐसे कई ट्रैफिक पुलिस वालों को कड़कड़ाती धूप में काम करने वाले देखें हैं। जो बेचारे बहुत ज्यादा परेशानी में काम करते हैं। आप तो बड़े अधिकारी हैं उनके लिए शासन से कुछ व्यवस्था करवा सकते हैं।
पहले भी दिखा पुलिसबलों का मानवीय चेहरा!

आपको बता दे, यह पहला मौका नहीं है जब किसी ट्रैफिक पुलिसकर्मी का मानवीय चेहरा सामने आया हो। इससे पहले एक खबर आई थी कि एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी रोजाना अपनी ड्यूटी से समय निकाल फुटपाथ पर रहने बाले गरीब बच्चे को पढ़ाई करवाता है। जिसका बच्चे को ट्यूशन पढ़ाते हुए एक फोटो वायरल हुई थी। इस फोटो को कोलकाता पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया था।