देवी के आभूषण चुराने के लिए दीवार में छेद किया, पर खिड़की में ही अटक कर रह गया चोर!

 | 
thief

आपने अक्सर देखा होगा कि दुनियाभर में चोर, चोरी करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं। कई बार बह इसमें सफलत तो कई बार ये हथकंडे उनके लिए मुसीबत बन जाते हैं। ऐसा ही एक मामला आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम से सामने आया है। जंहा एक चोर को चालाकी के हथकंडे अपनाना भारी पड़ गया। और चोर दीवार में फंस गया। क्या है मामला? आइये आपको विस्तार से बताते है। 

खिड़की तोड़ देवी के आभूषण चोरी करने घुसा था चोर!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम का बताया जा रहा है। यंहा एक चोर स्थानीय श्री जानी येलम्मा मंदिर की खिड़की तोड़कर चोरी के इरादे से अंदर घुसा था। यहां चोर ने मंदिर से गहने चुराने के लिए दीवार में छेद किया, लेकिन जब बो देवी के आभूषण चुराकर वापस लौट ही रहा था तो उसी खिड़की में अटक गया जहा से घुसा था। 

chor
Image Source: Social Media

यानी चोर मंदिर की खिड़की तोड़कर अंदर घुसा और भगवान की मूर्तियों पर चढ़ाए गए आभूषणों को चुरा लिया। उसने बाहर निकलने के लिए दीवार में छेद किया, लेकिन वह आधे में ही छेद में फंस गया। शख्स ने वापस निकलने की बहुत कोशिश की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। 


जब कई घंटों के बाद भी वह नहीं निकल पाया तो उसने रो-रोकर लोगों को मदद के लिए बुलाना शुरू किया। उसे रंगे हाथों तब पकड़ा गया, जब उसने मदद के लिए लोगों को बुलाया। और लोगो ने उसे चोरी के आरोप में धर लिया, और पुलिस के हबाले कर दिया। 

चोर की हुई पहचान!

मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर चोर की पहचान आर पापा राव के रूप में हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चोर शराब का आदी है और इसी आदत की बजह से बह अक्सर आस-पास के इलाको में चोरी करता फिरता है। स्थानीय पुलिस ने भी स्पष्ट किया है कि यह पहली बार नहीं है जब पापा राव ने अपनी शराब की लत को पूरा करने के लिए चोरी करने की कोशिश की है। 


रिपोर्ट्स के अनुसार, इससे पहले चोर अपनी मां के घर से रसोई गैस सिलेंडर चोरी कर भागा था। जिससे बह  सिलेंडर बेचकर पैसा इकट्ठा कर शराब पी सके। इस चोर को देखकर सायद सही कहा गया है कि बुरी नियत और बुरी आदत का नतीजा हमेशा बुरा ही होता है। तभी तो अब चोर शराब की जगह पुलिस के डंडे का स्वाद चख रहा होगा। 

बुरे काम का बुरा नतीजा तुरंत, पढ़िए किस्सा!

आपने अक्सर देखा होगा, कि बुरे कर्म का फल भले देरी से मिले मगर मिलता जरूर है। लेकिन कभी-कभी ऐसे भी चमत्कार हो जाते है कि बुरे आदमी को तुरंत उसका नतीजा भुगतना पड़ जाता है। ऊपर की खबर से तो आप समझ ही गए होंगे ,तो ऐसा ही एक बाकया और सुनते जाइये। 

chor
Image Source: Social Media

ऐसा ही एक वाकया छत्तीसगढ़ के कोरबा में पिछले साल अप्रैल में हुआ था, जब दो चोर श्री सिद्ध वटेश्वर हनुमान शनि मंदिर में चोरी करने गए। चोर मंदिर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गए और डोनेशन बॉक्स से पैसा चुराने की कोशिश करने लगे। चूँकि चोर डोनेशन बॉक्स में हाँथ डालकर पैसा निकाल रहा था तो उसका नतीजा ये हुआ कि चोर का हाँथ ही डोनेशन बॉक्स में फंस गया। 

चोर लगातार डोनेशन बॉक्स से हाँथ निकालने की कोसिस करता रहा लेकिन हाँथ टस से मस नहीं हुआ। सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो बंहा का नजारा देख चकित रह गए। मंदिर के पुजारी ने तुरंत पुलिस को बुलाकर चोरो को गिरफ्तार करवा दिया।