64 लाख का फोन चलाते है फेमस 'टेक्निकल गुरूजी', जानिए ऐसा क्या ख़ास है इस Phone में!

अगर आप यूटुब दुनिया के दीवाने है तो आपने "Technical Guruji" नाम तो सुना ही होगा, जिसके मालिक है गौरव चौधरी। बह एक फेमस यूट्यूबर हैं, Technical Guruji के नाम से ही फ़ेमस हैं। अपने चैलन पर वो टेक संबंधी ख़ासकर फ़ोन और अलग-अलग गैजेट्स के रिव्यू देते हैं, और चैनल के 22.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। इससे पता लगाया जा सकता है कि गौरव चौधरी के चैनल को यूट्यूब की दुनिया में कितना पसंद किया जाता है।
हाल ही में गौरव चौधरी ने एक निजी इंटरव्यू के दौरान बताया था कि कि उनके पास एक ऐसा iphone (Technical Guruji Expensive Caviar iPhone) है, जिसकी क़ीमत 64 लाख रुपये है। जी हां, टेक्नीकल गुरूजी 64 लाख बाला फोन यूज करते है। तो चलिए, इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे कि आख़िर ऐसा क्या है उनके फ़ोन में जिस वजह से उसकी क़ीमत इतनी ज़्यादा है?
कौन है Technical Guruji उर्फ़ Gaurav Chaudhary?
तो आगे बढ़ने से पहले हम जान लेते है कि Technical Guruji के नाम से फेमस Gaurav Chaudhary कौन है? और बह कंहा रहते है और क्या काम करते है? तो आपको बता दे, Technical Guruji के नाम से अपना YouTube चैनल चलाने बाले गौरब चौधरी भारत के हैं, लेकिन वो दुबई में रहते हैं। यूट्यूब से अलग उनका अपना बिज़नेस भी है।

बहुत लोग यही समझते हैं कि सिर्फ़ यूट्यूब से ही उन्होंने अपना इतना बड़ा लग्ज़री एम्पायर खड़ा किया है, लेकिन ऐसा नहीं है, उन्होंने ख़ुद इस बात के बारे में बताया है कि उनका अपना अलग बिज़नेस भी है, जिससे वो यूट्यूब से ज़्यादा कमाते हैं। Networth.co वेबसाइट की मानें, तो टेक्निकल गुरुजी की नेटवर्थ (Net Worth of Technical Guruji in Hindi) क़रीब 45 मिलियन डॉलर है यानी क़रीब 360 करोड़। इसलिए, गौरव चौधरी भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स में एक हैं।
Technical Guruji के फ़ोन की क़ीमत है 64 लाख रुपये!
टेक्निकल गुरुजी उर्फ़ गौरव चौधरी के पास लग्ज़री गाड़ियों और लग्जरी फ़ोनों की कोई कमी नहीं है। लेकिन आपको जानकारी हैरानी होगी कि उनके पास एक ऐसा ख़ास आईफोन है जिसकी कीमत 80 हज़ार डॉलर, यानी क़रीब 64 लाख रुपये है। इस फोन के खासियत और डिजाइन इसको इतना लग्जरी और महंगा बनाती है।

आपको बता दे, टेक्निकल गुरुजी के 64 लाख रूपये बाला ये फोन iPhone 13 Pro 1TB Caviar TG Edition कहलाता है। टेक्निकल गुरुजी के iPhone 13 Pro को डिज़ाइन किया है Caviar ने, जो कि स्मार्टफ़ोन और एक्सेसरीज़ को लग्ज़री रूप से डिज़ाइन करने वाली एक इंटरनेशनल ब्रांड है।
64 लाख के फोन में चांद और मंगल ग्रह के उल्कापिंड!
आपको बता दे, टेक्निकल गुरुजी के बेसकीमती 64 लाख बाले आईफ़ोन की बॉडी पूरी तरह से टाइटेनियम से बनी है। वहीं, इस फ़ोन में 6 Meteoroids (उल्कापिंड) लगे हैं, जिसमें से एक मंगल ग्रह से है और एक चांद से। गौरव चौधरी के इस फ़ोन की थीम अंतरिक्ष से इन्सपायर्ड है। साथ ही इस फ़ोन के पीछे Mechanical Turbo Watch भी लगी हुई है, जो फ़ोन को एक यूनिक लुक देने का काम करती है।
साथ ही इस पर अल्बर्ट आइंस्टीन का एक फ़ेमस कोट भी लिखा है “A human being is a part of the whole, called by us “Universe,” a part limited in time and space.” इसके अलावा, फ़ोन के साइड में गौरव चौधरी का नाम भी लिखा है। साथ ही लिखा है Limited Edition No 01/01 यानी अपने जैसा ये एक मात्र फ़ोन है।
फ़ोन के पीछे छोटी-छोटी गोल्ड बॉल्स भी नज़र आएंगी, जो ग्लास के अंदर मूव करती हैं। इसमें सॉलिड गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है, इस वजह से थोड़ा भारी भी है।