मासूम बच्ची ने PM को चिट्‌ठी लिखकर पूछा- मोदीजी, मेरी पेंसिल-रबर और मैगी क्यों महंगी हुई?

 | 
krati letter to pm modi

मोदीजी! आपने बहुत महंगाई कर दी है। पेंसिल रबड़ तक महंगी कर दी है। मेरी मैगी के दाम भी बढ़ा दिए हैं। पेंसिल मांगने पर मेरी मां मारती है। मैं क्या करूं? कुछ इस तरह की बात लिखकर छह साल की छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मासूमियत से भरी चिट्‌ठी लिखी है। चिट्‌ठी में PM से महंगाई को लेकर शिकायत की गई है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

छोटी बच्ची ने लिखा PM मोदी को पत्र!

UP के कन्नौज में रहने वाली एक 5 साल की बच्ची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मासूमियत से भरी चिट्‌ठी लिखी है। कन्नौज जिले में छिबरामऊ नगर के मोहल्ला बिरतिया निवासी विशाल दुबे एडवोकेट की पुत्री कृति दुबे (6) ने साधारण डाक से पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखकर बड़ी मासूमियत से महंगाई पर सवाल उठाये है। कृति दुबे सुप्रभाष अकादमी में कक्षा एक की छात्रा है। 

krati dube
Image Source: Amar Ujala

आपको बता दे, कृति का यह पत्र इस बक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। बच्ची ने बड़ी ही मासूमिय से पत्र में अपनी परेशानी लिखकर महंगाई बढ़ाने पर प्रधानमंत्री मोदी से शिकायत की। वंही पिता ने PM को चिट्‌ठी भेज भी दी है। फ़िलहाल अभी कोई जवाब नहीं आया है।

आइए जानते हैं बच्ची ने चिट्ठी में क्या लिखा है?


आपको बता दे, कृति ने अपनी चिट्ठी में लिखा, "मेरा नाम कृति दुबे है। मैं कक्षा 1 में पढ़ती हूं। मोदीजी, आपने बहुत अधिक महंगाई कर दी है, यहां तक कि मेरी पेंसिल और रबर (इरेजर) भी महंगी कर दी और मैगी के दाम भी बढ़ा दिए हैं। अब मेरी मां पेंसिल मांगने पर मारती है, मैं क्या करूं? बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं।"

''मां कहती है कि सरकार ने सब महंगा कर दिया''

कृति ने अपनी चिट्ठी में महंगाई की बजह से मैगी के बढ़ते दामों का भी जिक्र किया है। कृति ने बताया कि जब वह मैगी खरीदने गई तो दुकानदार ने दो रुपए कम होने पर उसे वापस कर दिया। बच्ची ने बताया कि दुकान वाले अंकल बोले कि मैगी महंगी हो गई है दो रुपये और लेकर आओ तब लेना।

krati dube
Image Source: Amar Ujala

आपको बता दे, कृति हमेशा घर का खाना खाने से मना करती रहती है, जबकि मैगी खाने की इच्छा जताया करती है। ऐसे में उसकी मां ने मैगी देने से यह कहते हुए मना कर दिया कि सरकार ने सब महंगा कर दिया, अब सिर्फ खाना खाया करो। मां ने महंगाई का हवाला देते हुए उसे डांट दिया। बस इसी बात को लेकर कृति ने अपनी कॉपी में मोदी के नाम एक पत्र लिख दिया।

बच्ची के लेटर को पापा ने किया सपोर्ट!

आपको बता दे, आवास-विकास कालोनी में रहने वाले बच्ची के पिता विशाल दुबे पेशे से वकील हैं। उन्होंने कहा, ''यह पत्र मेरी बेटी के ‘मन की बात’ है। बेटी के लिखे हुए पत्र को जब पढ़ा तो उसके जज्बातों को प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का निर्णय कर लिया।'' इसके बाद कृति के पिता विशाल दुबे डाक घर पहुंच कर बेटी की चिट्ठी मोदी के नाम से पोस्ट कर आए हैं।

krati dube
Image Source: bhaskar

वंही अमर उजाला की रिपोर्ट अनुसार, छात्रा कृति की मां आरती का कहना है कि बेटी ने अपनी स्वेच्छा से प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए पत्र लिखा है। साथ ही अपने पापा पर दबाव बनाकर पत्र को डाक के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को भेजा है। कृति की उम्र भले ही कम हो लेकिन पूजा-पाठ में भी रुचि है, इसके अलावा उसे गायत्री मंत्र याद है। डांस का भी शौक है।

संसद भवन में हुआ चिट्ठी का जिक्र!


आपको बता दे, कृति द्वारा लिखित चिठ्ठी का खास अहम् पल तब बन गया जब कृति की मासूमियत भरी चिट्ठी का जिक्र संसद में भवन में हुआ। बता दें, इस समय लोकसभा में महंगाई पर चर्चा चल रही है। लोकसभा में NCP की नेता सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर वारयल हो रही बच्ची की चिट्ठी सुनाई।