समुद्री लहरों में अपने 2 बच्चो को फिसलता देख..पिता ने लगा दी छलांग, तीनों बह गए!

 | 
father

जिंदगी से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। थोड़ी सी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है, कई बार इसे नजरअंदाज करना जिंदगी भी ले सकता है। ऐसा ही एक वीडियो ओमान के एक समुद्र तट से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक पिता अपने बच्चों के साथ छुट्टियां एंजॉय कर रहा था। 

ठीक इसी दौरान अचानक समुद्र की लहरें किनारे आईं और दोनों बच्चे उसमें बहने लगे। तभी उनको बचाने के लिए पिता ने लहरों में छलांग लगा दी और देखते ही देखते तीनों बह गए। यह सभी महाराष्ट्र के रहने वाले थे। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

समुद्र किनारे फिसलने लगे बच्चे..पिता ने लगा दी छलांग!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो ओमान के मुघसाइल बीच का है। सोशल मीडिया पर बीच का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग समुद्र किनारे एन्जॉय कर रहे हैं। ये लोग सेफ्टी फेंस को पार करके लहरों के सामने सेल्फी ले रहे हैं। ठीक इसी दौरान अचानक समुद्र की लहरें किनारे आईं और दोनों बच्चे उसमें बहने लगे। 

father oman beach
Image Source: Bhaskar

तभी उनको बचाने के लिए पिता ने लहरों में छलांग लगा दी और देखते ही देखते तीनों बह गए। लोगों को समुद्री लहर के साथ बहते हुए देखकर बीच पर कोहराम मच जाता है। लोग अपनी बचाने के लिए लहर से दूर जाने की कोशिश करते हैं। कुछ लहर में फंसकर बहने वाले लोगों को बचाने की कोशिश करते हैं लेकिन, कामयाब नहीं हो पाते। 

आईपीएस अधिकारी ने शेयर किया वीडियो!

रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल दहला देने वाले इस हादसे में महाराष्‍ट्र के सांगली के शशिकांत और उनके बेटे-बेटी को समुद्र की लहरें बहा ले गईं। दुबई में नौकरी करने वाले शशिकांत ईद की छुट्टी में परिवार सहित ओमान घूमने गए थे तभी समुद्र में उठी लहरों ने उन्‍हें और उनके बेटे-बेटी को अपना 'शिकार' बना लिया। 

samudra
Image Source: AAJ Tak

यह हादसा उस समय हुआ जब रविवार दोपहर को उनके साथ उनकी 9 साल की बेटी श्रुति और 6 साल का बेटा समुद्र किनारे घूमने गए थे। बताया गया कि इस घटना में दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है।

father oman beach

इस वीडियो को छत्तीसगढ़ के आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। जिसके बाद घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे समुद्र की तेज लहरें वहां मौजूद लोगों को अपने साथ बहा कर ले जा रहीं हैं। 

ओमान की पुलिस कर रही तलाश 

एक अन्य घटना में बहे कुछ लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी, लेकिन पुलिस ने जांच के दौरान बताया कि यह भी एशिया महाद्वीप के रहने वाले हैं। समुद्र में डूबने के बाद शशिकांत और उनके बच्चों की तलाश जारी है। रॉयल ओमान पुलिस उन्‍हें तलाश रही है। 

samudra
Image Source: AAJ Tak

ओमान सिविल डिफेंस एंड एंबुलेस अथॉरिटी ने रविवार को बताया कि मुघसेल बीच पर मौजूद घेरे को लोगों ने पार कर दिया था। लहर आने के बाद आठ लोग गिर गए थे। हादसे के बाद तीन लोगों को कुछ देर बाद ही बचा लिया गया था।