अनोखी शादी: 68 की उम्र में पूर्व मंत्री फिर बने दूल्हा, बाराती बनकर नाचे बेटा-बेटी और दामाद!

 | 
re marriage

बेटे की शादी में मां-बाप को नाचते हुए आपने कई मर्तबा देखा होगा लेकिन किसी पिता की शादी में बच्चों को नाचते हुए देखना बहुत कम संभव होता है, लेकिन यह अजूबा महाराष्ट्र में हुआ है। महाराष्ट्र के अकोला में ऐसी अनोखी शादी हुई, जिसमें दूल्हा दुल्हन के बेटे, बेटियां, बहुएं, दामाद, नाती, पोती भी शामिल हुए। और सभी इस शादी समारोह में जमकर नाचे। फ़िलहाल यह शादी चर्चा का विषय बन गई है। तो आइये जानते है किसकी थी यह शादी? और क्यों की गई?

68 के पूर्व मंत्री ने 58 साल की दुल्हन के साथ लिए सात फेरे!

दरअसल, यह अनोखी शादी पूर्व राज्य मंत्री और उनकी पत्नी की शादी की 41वीं सालगिरह थी। इस Ocassion को यादगार बनाने के लिए गुलाबराव के बड़े बेटे संग्राम गावंडे ने कुछ अलग हटकर तैयारी की। वह चाहते थे कि यह सालगिरह हमेशा-हमेशा के लिए यादगार हो जाए। इसलिए उन्होंने इस सालगिरह समारोह को बिल्कुल अलग ढंग से मनाने का फैसला किया। 

re marriage
Image Source: Bhaskar

बस फिर क्या था बेटे ने अपने माता-पिता की दोबारा रस्मो-रिवाज से शादी करवाई। शादी के दौरान सब कुछ बिल्कुल रीति रिवाज के साथ किया गया। पहले पति-पत्नी की हल्दी व मेहंदी की रस्म पूरी की गई। जिसमें बेटे बेटियां, दामाद, बहू और पोते पोतियों ने यह रस्म पूरी करवाई।  

re marriage
Image Source: AAj Tak

भास्कर की एक रिपोर्ट अनुसार, बाद दूल्हा गुलाबराव गावंडे घोड़े पर सवार होकर अपनी दुल्हन को लेने के लिए पहुंचे। लाल जोड़े में उनकी दुल्हन भी सजी-संवरी थी। बता दें कि दूल्हा गुलाबराव 68 साल के हैं, जबकि उनकी पत्नी यानी दुल्हन 58 साल की हैं। इस मौके पर उनके बेटे ने शादी समारोह जैसी व्यवस्था की। समारोह में करीबी दोस्त और रिश्तेदार भी शामिल हुए।

परिवार-रिश्तेदार सब खुश!

माता-पिता की शादी में पूर्व राज्य मंत्री का पूरा परिवार और रिश्तेदार काफी खुश नजर आए। बेटे-बेटियों का कहना है कि जब वे छोटे थे तो मम्मी-पापा की शादी के फोटो देखा करते थे। एक बार उनसे कहा कि मुझे आप अपनी शादी में क्यों नहीं ले गए। इसी को लेकर सोचा कि उनकी शादी की सालगिरह पर इस तरह का आयोजन रखा जाए। 

re marriage
Image Source: AAj Tak

संग्राम ने कहा कि इस समारोह को आयोजित करवाकर मैं अपनी एक ख्वाहिश को पूरी कर पाया हूं। इस समारोह में मेरे सभी परिचित, दोस्त और तमाम रिश्तेदार भी शामिल हुए। इससे मैं बेहद खुश हूं। और घर आये सारे मेहमान भी ख़ुशी-ख़ुशी दिखाई दिए।