'हीरो तू मेरा हीरो है'....पर महिला कांस्टेबल ने दो सिपाहियों संग बनाई रील, तीनों सस्पेंड!

 | 
reel

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला कांस्टेबल ने अपने दो पुरुष साथियों के साथ फिल्म हीरो नंबर-वन के गाने 'हीरो तू मेरा हीरो है' के गाने पर रील बनाई। यह रील उस समय बनाई गई जब महिला सिपाही ड्यूटी पर थी। बस फिर क्या था वीडियो जमकर वायरल हो गया। और फिर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने महिला समेत तीन सिपाहियों को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं। क्या है पूरा मामला? आइये हम आपको बताते है। 

'हीरो तू मेरा हीरो है'....पर महिला कांस्टेबल ने बनाई रील!

जागरण रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक थाने में महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला कॉन्स्टेबल के पुलिस की वर्दी में रील बनाने के वीडियो सामने आए हैं। महिला वीडियो बनाने के दौरान हेल्प डेस्क पर बैठकर फिल्मी गानों पर झूम रही थी। वीडियो में दो पुरुष सिपाही भी नजर आ रहे हैं। बस फिर क्या था वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।


मामला यूपी के हरदोई जिले की शाहाबाद कोतवाली का है। यहां कोतवाली में बनी हेल्प डेस्क पर बैठी एक महिला सिपाही फिल्मी गानों पर झूमती दिख रही है। जानकारी के अनुसार वीडियो बनाकर वायरल करने वाली महिला सिपाही का नाम वसुधा मिश्रा है। वसुधा की डेढ़ साल पहले ही पोस्टिंग हुई है।  


दरअसल, जिले के शाहाबाद कोतवाली में तैनात महिला कॉन्स्टेबल वसुधा मिश्रा उस वक्त चर्चा में आ गईं, जब सिपाही के रील वाले वीडियो सोशल मीडिया पर आ गए। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आया और ड्यूटी के समय वीडियो बनाने वाली महिला कांस्टेबल और वीडियो में नजर आ रहे दो अन्य सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। वीडियो फरवरी का बताया जा रहा है।

यहां देखें वीडियो!

police reel

महिला सिपाही एक वीडियो में पुरुष सिपाहियों के साथ सड़क पर 'हीरो तू मेरा हीरो है' गाने पर रील बनाती दिख रही है। दूसरे वीडियो में वह डेस्क पर बैठकर 'आंखों में शरारत है' गाने पर झूमती नजर आ रही है। यह रील वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 

उच्च अधिकारियो ने माना अनुशासनहीनता!

हरदोई के एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि इस संबंध में रिपोर्ट मिली है कि यह मामला पुराना है। नई पोस्टिंग के दौरान इनका वीडियो वायरल हुआ है। इस संबंध में इनको निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। तीनों पुलिस कर्मियों ने अनुशासनहीनता की है और इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। पूरे मामले की जांच के भी आदेश दिए गए हैं।

पूर्व में वायरल हो चुके हैं वीडियो!

टिक टाक या अन्य एप पर सिपाहियों का वीडियो बनाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई सिपाही वीडियो बना चुके हैं, जिन पर अधिकारियों ने कार्रवाई की थी, लेकिन कार्रवाई के बाद भी सिपाही वीडियो बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं।