2 औरतें, 4 बच्चे और 1 आदमी..ये Bike है या मारुति कार? IPS अफसर ने शेयर किया वीडियो!

 | 
Viral Video

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कोई नहीं जानता। यंहा तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसे देखकर हंसते हैं, इमोशनल होते हैं और यहां तक कि हैरान भी हो जाते हैं। वंही कुछ ऐसे भी वीडियो वायरल होते है जिनमे लोगों का गजब जुगाड़ भी देखने को मिलता है। जैसे कि इन भाई साहब को ही देख लीजिये 4 बच्चे, 2 औरतें और 1 आदमी..ये Bike है या मारुति कार? 

बाइक पर एक साथ बैठ गए 7 लोग!

दरअसल, यातायात नियमों के मुताबिक, बाइक पर दो से अधिक सवारी होने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काट दिया जाता है, लेकिन कुछ लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। जैसे कि वीडियो में दिख रहे ये भाई साहब। जिन्होंने अच्छी खासी बाइक को मारुती कार बनाकर रख दिया। हालांकि, नियम का उल्लघंन करने पर जेल की भी सजा है, लेकिन सायद इन भाई साहब को कोई फर्क नहीं पड़ता होगा। 

viral video

तभी तो ये एक छोटी सी बाइक को मारुति कार बनाकर सवारी पर सवारी बैठाये वायरल हो गए। जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे, यह बिल्कुल सच है क्योंकि किसी ने इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो अब जमकर वायरल हो रहा है। 


वायरल होने वाले वीडियो में देख सकते हैं कि पहले एक शख्स अपनी बाइक पर बैठता है और अपने आगे दो बच्चों को बैठा लेता है। इसके बाद शख्स के पीछे एक महिला बैठती है और उसकी गोद में भी एक बच्चा बैठता है। इसके बाद एक और महिला बाइक के सबसे पीछे हिस्से पर बैठ जाती है और एक बच्चे को अपनी गोद में बैठा लेती है। 

सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे!

viral video

Viral Video

viral Video

चूँकि ये वीडियो इस बक्त सोशल मीडिया पर भयंकर वायरल हुआ पड़ा है। ऐसे में लोग इस बाइक चालक के  जमकर मजे ले रहे है। आप ऊपर दिए गए यूजर्स के रिएक्शन भी देख सकते है।