भाई की शादी में Surprise देने अचानक पहुंची ‘विदेशी बहन’, खुशी से झूम उठे घरवाले!

 | 
bhai ki shadi

शादी एक ऐसा पल होता है, जब परिवार के सारे सदस्य तो एक जगह पर जुटते ही हैं, साथ ही दूर-दूर के रिश्तेदार भी वहां पहुंचते हैं। वंही जो लोग अपने परिवार से दूर सात समुंदर पार रहते हैं, उनके लिए आसान नहीं होता। उन्हें हमेशा अपनों के सुख-दुःख में न शामिल होने पाने का मलाल रहता है। लेकिन जब उन्हें किसी फंक्शन में शरीक होने को मिलता है, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। 

brother shadi

एक युवती जो हाल ही में नौकरी के लिए यूके गई थी, बहुत दुखी हुई क्योंकि वह अपने भाई की शादी में शामिल नहीं हो पाई थी। लेकिन, अपने भाई की शादी में उसके न होने के विचार ने उसे बहुत परेशान कर दिया था इसलिए उसने वापस भारत के लिए उड़ान भरी और विवाह स्थल पर अचानक पहुंचकर अपने परिवार को हैरान कर दिया। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

भाई की शादी में बिन बताए पहुंची ‘विदेशी बहन’

फिलहाल सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो बहुत ही खास और शानदार है। वैसे इस वीडियो में कुछ भावुक पल भी छुपे हुए हैं, जो आपको इमोशनल कर देंगे। दरअसल, इस खूबसूरत वीडियो को देखकर आपका दिन बन जाएगा, जिसमें एक बहन अपने भाई की शादी में पहुंचकर समारोह में चार चाँद लगा देती है। परिवार वालों की खुशी देखते ही बनती है। 

सभी सरप्राइज भी थे, क्योंकि महिला अचानक से भाई की शादी में पहुंची थी। जब वह अपनी होने वाली पत्नी कि मांग में सिंदूर भरने वाला था, हर कोई उसे देखकर खुशी से झूम उठता है। ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे (humans of Bombay) द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद उनकी सरप्राइज एंट्री का वीडियो वायरल हो रहा है।  

वायरल वीडियो!

क्लिप में भीड़ के बीच महिला को शादी के मंच तक रास्ता ढूंढते हुए दिखाया गया है। उसे देखने के बाद उसकी मां खुशी से चीख उठती है, वहीं उसके पिता भी उठते और उसे गले लगाने के लिए आगे बढ़ते नजर आते हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में विदेश से आई महिला को देखकर स्टेज पर उपस्थित एक महिला खुशी के मारे चिल्ला उठती है, जो उसकी मां हैं। 


पिता भी बेटी को देखकर खुशी से झूम उठते हैं। हर कोई हैरान है, भाई की शादी में बहन अचानक पहुंचकर सभी को जो खुशी के पल दिए उसे लफ्जों में बयाँ नहीं किया जा सकता। वीडियो देखकर उसे महसूस जरूर किया जा सकता है। वीडियो के अंत में सभी परिवार के सदस्य उसे गले लगाते हैं।