इस दुकान पर अनाथ बच्चों को मिलता है मुफ्त केक, दुकानदार की दरियादिली ने दिल जीत लिया!

मैथिलीशरण गुप्त की एक प्रसिद्ध कविता है जिसकी पंक्तियां इस प्रकार हैं- “वही मनुष्य है कि जो मनुष्य के लिये मरे।” जिसका अर्थ है जब इंसान किसी दूसरे की निस्वार्थ भाव से मदद करता है, तभी वो मनुष्य कहलाता है। और इस बात को सच कर दिया है एक उत्तर प्रदेश के दुकानदार ने, जो 0-14 वर्ष की आयु के बीच के अनाथ (orphans) बच्चों को मुफ्त केक (Free Cake to Orphans) देती है।
जिसके बाद इस दूकानदार के चर्चे सोशल मीडिया पर आम हो गए, यंहा तक कि IAS अधिकारी से लेकर तमाम गणमान्य लोगो ने दूकानदार की तारीफ करते हुए सुक्रिया कहा। क्या है फ्री केक बाला पूरा माजरा? चलिए हम आपको बताते है।
14 साल तक के बच्चों को मुफ्त केक!
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक हलवाई की दुकान 0-14 वर्ष की आयु के बीच के अनाथ (orphans) बच्चों को मुफ्त केक (Free Cake to Orphans) देती है। दुकान के मालिक के इस प्यारे ऑफर की सभी ने ऑनलाइन सराहना की है। केक काउंटर पर इस नोटिस के साथ मिठाई की दुकान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसे आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (IAS officer Awanish Sharan) ने शेयर किया।

दरअसल, वायरल हो रही तस्वीर में, केक काउंटर पर हिंदी में लिखे इन शब्दों के साथ एक नोटिस लटका हुआ है, जिसमें लिखा है, “मुफ्त! मुफ्त! मुफ्त! 0-14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए केक मुफ्त है, जिनके माता या पिता नहीं हैं।” काउंटर पर कई केक दिख रहे हैं और आप कांच के बक्से पर चिपका हुआ नोटिस भी देख सकते हैं।
Love and Respect for the Shop Owner.❤️ pic.twitter.com/aNcSfttPrV
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) August 12, 2022
आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने हाल ही में उन्होंने यह फोटो शेयर की है जो लोगों को बहुत पसंद आ रही है। इसका कारण ये है कि दुकानदार ने ऐसा उदार भाव अपनाया है जो आज के वक्त में देखने को नहीं मिलता है। अवनीश ने एक दूसरे ट्वीट में जानकारी दी है कि ये तस्वीर उत्तर प्रदेश के देवरिया में कनक स्वीट्स की है।
आईएएस अधिकारी ने की तारीफ!
इस फोटो को हजारों लाइक्स और रीट्वीट मिल चुके हैं. कई लोगों ने कमेंट कर टिप्पणी दी है। पत्रकार बरखा दत्त ने पूछा कि ये प्यारी दुकान कहां है तो अवनीश शरण ने जवाब में बताया, देवरिया, उत्तर प्रदेश. कई लोग दुकानदार को सैल्यूट कर रहे हैं। वहीं एक ने इस कार्य को की काफी सराहना की।



एक शख्स ने कटाक्ष करते हुए कहा- “बहुत अच्छी बात बस नेता बनकर फ्री की राजनीती कर वोट मत मांगना।” वंही कई सारे यूजर्स ने दुकानदार के दरियादिली की तारीफ की साथ ही दूकानदार को लोगो के लिए प्रेरणादायक बताया।