"बिना कुछ किए" लाखों रुपये कमाता है ये लड़का, दुनियाभर में हुआ नाम...जानिए पूरा मामला?

 | 
Japan shoji morimoto

अगर कोई आपसे कहे कि वह कुछ नहीं करने के लिए किराए पर उपलब्ध है, तो क्या आप उसे हायर करेंगे? शायद नहीं, लेकिन जापान में एक व्यक्ति सिर्फ कुछ नहीं करने के लिए ही किराए पर उपलब्ध है और लोग उसे हायर भी करते हैं। और इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि इससे बह रोजाना अच्छी खासी कमाई भी करता है। जी हां, तलाक के लिए कागज़ लगाने हैं, तो इस ब्यक्ति को ले जाएं। पार्क में तितली पकड़नी है... या अकेले हैं, पार्क में झूले या सी-सॉ पर समय बिताना है, तो भी इस लड़के को हायर किया जा सकता है।

आपने बिलकुल सही पढ़ा, इन दिनों सोशल मीडिया पर जापान के एक शख्स (Japanese Man) की जॉब चर्चा में रही है, जो बहुत से लोगों के लिए एक 'ड्रीम जॉब' (Dream Job) हो सकती है। क्या है पूरा मामला? तो चलिए हम आपको बताते है। 

कुछ नहीं करने के लिए किराए पर उपलब्ध हैं ये लड़का!

दरअसल, जापान में अकेलेपन की समस्या इतनी ज्यादा हो गई है कि वहां शोजी मोरोमोटो नामक व्यक्ति सिर्फ कुछ नहीं करने के लिए ही किराए पर उपलब्ध है और लोग उसे हायर भी करते हैं। लोग शोजी को अपने साथ घूमने, खाना खाने, बर्थडे केक शेयर करने जैसी साधारण बातों के अलावा हत्या कबूल करने के लिए भी हायर कर चुके हैं।

japans shoji morimoto
Image Source: Bhaskar

आपको बता दे, शोजी मोरिमोटो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है! शोजी, खुद को किराए पर चढ़ाकर पैसा कमाते हैं। वह हर बुकिंग के लिए 10 हजार जापानी येन (लगभग 5,633 रुपये) लेते हैं। और हां, इतना पैसा लेने के बाद भी करते कुछ नहीं, बस उनके साथ बैठते हैं जिन्होंने किराए पर बुक किया है।

चार साल से कर रहे हैं यह यूनिक काम!

शोजी जापान के टोक्यो में रहते हैं। और 38 साल के हैं... वो खुद को किराए पर चढ़ाकर पैसे कमाते हैं। जिन्हें ट्विटर पर ढाई लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं। इसी प्लेटफॉर्म्स से उन्हें अधिकतर क्लाइंट्स भी मिलते हैं। उन्होंने बताया कि उनका एक क्लांइट तो ऐसा है जिसने उन्हें 270 बार काम पर रखा है।  


आपको बता दे, मोरिमोटो ने अपने इस अनूठे काम की शुरुआत 2018 में की थी, जब वे बेरोजगार थे और काम तलाश रहे थे। यानी 4 साल से बो यह अनूठा काम कर रहे हैं और इन वर्षों में उन्होंने लगभग 4 हजार बुकिंग ली हैं। उन्होंने अपनी सेवाओं का विज्ञापन करने के लिए एक ट्विटर अकाउंट खोला, जिसका नाम है कुछ नहीं करने वाले व्यक्ति को किराए पर लो। शोजी ने बताया कि वे एक दिन में तीन तक बुकिंग कर लेते हैं।

मतलब, कुछ भी नहीं करते है...!

शोजी कहते हैं कि मैं खुद को कुछ नहीं करने के लिए किराए पर देता हूं। इसका मतलब है कि मैं कोई एक्स्ट्रा एफर्ट नहीं करता। मैं बातचीत की शुरुआत नहीं करता। मैं बस चिटचैट का उत्तर देता हूं। बस उनका काम है कि जहां ग्राहक जाना चाहता है, वहां वे उसके साथ मौजूद रहें। वह सिर्फ साथ होते हैं, कुछ करते नहीं हैं। मतलब, अगर किसी ने उन्हें हायर किया तो वह सिर्फ उसके साथ मौजूद रहेंगे। अगर ग्राहक उन्हें जरा सा भी काम देता है, तो वह तुरंत मना कर देते हैं। 

japans shoji morimoto
Image Source: REUTERS/Kim Kyung-Hoon

जी हां, वह फ्रिज खिसकाने और कंबोडिया जाने जैसे प्रस्तावों को ठुकरा चुके हैं। उन्हें कई बार घर की साफ-सफाई, कपड़े धोने, नग्न पोज देने और किसी को दोस्त बनने तक के ऑफर मिलते हैं। हालांकि शोजी मोरिमोटो कहते हैं कि मैं कोई दोस्त या साथी नहीं हूं। मैं इन सब झंझटों से दूर हूं। लेकिन मैं किसी का अकेलापन दूर करने में मदद कर सकता हूं। 

अकेलापन करो महसूस तो कीजिये हायर! 

japans shoji morimoto
Image Source: REUTERS/Kim Kyung-Hoon

मोरोमोटो कहते हैं कि उनके क्लायंट में अलग-अलग तरह के व्यक्तित्व, परिस्थितियों और आर्थिक स्थिति वाले लोग शामिल हैं। कुछ लोग अकेलापन महसूस करते हैं, कुछ लोग अकेले कहीं बाहर आने-जाने में शर्माते हैं, इसलिए वे शोजी को हायर करते हैं। जैसे पिछले सप्ताह एक महिला इंडियन ड्रेस (साड़ी) को सार्वजनिक रूप से पहनकर घूमना चाहती थी, लेकिन उसे चिंता थी कि यह उसके दोस्तों को शर्मिंदा कर सकता है! इसलिए उन्होंने एक साथी के तौर पर मोरिमोटो को बुक किया था।

इसी काम से चलाते है अपना घर खर्चा!

japans shoji morimoto
Image Source: REUTERS/Kim Kyung-Hoon

आपको बता दे, 38 साल के मोरोमोटो ने अब इसी काम को अपना रोजगार बना लिया है। इसके अलावा बह कोई काम नहीं करते। बस इसी काम से जो भी कमाई होती है बह उससे अपना घर खर्च चलाते है। यानी बह इस काम से अच्छी खासी कमाई कर लेते है जो किसी की ड्रीम जॉब से कम नहीं।