शिखर धवन पर ताबड़तोड़ थप्पड़-लात बरसाने लगे उनके पापा, धुनाई का वीडियो वायरल...जानिए पूरा माजरा!

 | 
shikhar dhawan

पंजाब किंग्स और टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन अपने एक वीडियो को लेकर काफी चर्चा में हैं। प्लेऑफ से पहले ही आईपीएल (IPL) से बाहर होने के बाद धवन ने अपने घर का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी लात घूसों से पिटाई हो रही है। इस वीडियो में शिखर धवन के पिता उन पर ताबड़तोड़ अंदाज में लात-घूंसे बरसाते दिख रहे है। तो क्या है ये पूरा माजरा? जानने के लिए ये पूरी खबर पढ़िए। 

शिखर की धुनाई का मजाकिया वीडियो!

जी हां धवन और उनके पिता के बीच हो रही ये गुत्थम गुत्था एक मजाक है। जिसका वीडियो खुद शिखर धवन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। जो इस बक्त चर्चा का विषय बन गया है। और यूजर्स इस पर जमकर रियेक्ट कर रहे है। 

shikhar dhavan
Image Source: Video ScreenSHot

दरअसल, पंजाब किंग्स आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। शिखर धवन इसी टीम का हिस्सा थे। PBKS के लिए टूर्नामेंट खत्म होने के बाद जब वह घर पहुंचे, तो गब्बर को अपने पिता की मजाकिया नाराजगी झेलनी पड़ी। धवन के पापा ने पहले तो उन्हें थप्पड़ मारा और फिर जमीन पर गिराकर लातों की बौछार कर दी। 


शिखर ने अपनी धुनाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस शिखर के प्रति सहानुभूति जताने की बजाय हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर शिखर धवन के इस वीडियो को देखकर सभी फैंस मजे ले रहे हैं। 

क्या है पूरा माजरा?

मामला ये है कि शिखर की जिंदगी में जो भी चल रहा होता है, वह इंस्टाग्राम रील्स पर फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। शिखर धवन ने जो वीडियो शेयर किया बो भी एक मजाक का हिस्सा मात्र है। इसमें उनके पुरे परिवार ने दमदार एक्टिंग का परिचय दिया है। 


वंही धवन के पिता जी तो काला चश्मा लगाकर पूरे रंग में नजर आ रहे हैं। बात करे घरेलु सहायको की तो उन्होंने भी अलग-अलग अंदाज भूमिका निभाई है। वीडियो में एक शख्स पुलिस की वर्दी में भी नजर आ रहा है, हालांकि वह गब्बर के पिता को रोकने का प्रयास बिल्कुल भी नहीं कर रहा।


आपको बता दे, दरअसल इस  वीडियों में उनकी लात घूसों से पिटाई करते हुए शख्स कोई और नहीं उनके पिताजी हैं। वे मजाकिया अंदाज में एक्टिंग करते हुए उनके प्लेऑफ से पहले बाहर हो जाने के लिए चलते पिटाई करने की एक्टिंग कर रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए धवन ने लिखा:- "नॉक आउट में न पहुंचने पर पिता ने मुझे नॉक आउट कर दिया।"

धवन की एक्टिंग पर हरभजन का कमेंट!

धवन के वायरल वीडियो को देखकर हरभजन सिंह ने इंस्टाग्राम पर कॉमेंट लिखा कि बापू तो तेरे से भी ऊपर का एक्टर निकले, वाह क्या बात है। कॉमेंटेटर गौरव कपूर ने भी लिखा "हा हा हा फुल पर्फोर्मर फैमली"