गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर मिला पांच फुट लंबा ‘चेकर्ड कीलबैक’ सांप!

गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर गुरुवार सुबह एक सांप देखा गया। सुरक्षा में तैनात जवान अलर्ट हो गए। और आनन-फानन में तुरंत ‘वाइल्डलाइफ एसओएस’ को इसकी जानकारी दी गई। यह ‘चेकर्ड कीलबैक’ (Checkered Keelback) प्रजाति का सांप था, जिसे आमतौर पर एशियाई जल सर्प कहा जाता है। क्या है पूरी कहानी? चलिए हम आपको बताते है।
अमित शाह के आवास पर मिला पांच फुट लंबा सांप!
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आवास पर बृहस्पतिवार को एक सांप मिला। पांच फुट लंबे चेकर्ड कीलबैक सांप को आमतौर पर एशियाई जल सर्प (Asiatic water snake) कहा जाता है। विशेषज्ञों ने बताया कि यह ‘चेकर्ड कीलबैक' (Checkered Keelback) प्रजाति का सांप था।

दरअसल, इस सांप को गृहमंत्री के आवास पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने चौकीदार के कमरे के निकट देखा, जिसके बाद वन्यजीव सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘वाइल्डलाइफ एसओएस' को इसकी सूचना दी गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची एनजीओं की दो सदस्यीय टीम ने लकड़ी की दरारों के बीच बैठे सांप को बाहर निकाला और अपने साथ ले गये।
क्या बोला एनजीओ?
गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर 5 फीट का सांप निकला है
— Nigar Parveen (@NigarNawab) October 14, 2022
सांप जहरीला नहीं है, रेस्क्यू कर लिया गया है :NDTV
एनजीओ ने कहा कि बृहस्पतिवार सुबह नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर सांप को देखकर सुरक्षाकर्मी स्तब्ध रह गए। चौकीदार के कमरे के पास सांप को देखने के बाद उन्होंने वाइल्डलाइफ एसओएस को सूचित किया। इस पर मौके पर पहुंची दो सदस्यीय टीम ने सांप को बाहर निकाला। सांप चौकीदार के कमरे के पास लकड़ी दरारों के बीच में बैठा हुआ था।
क्या होता है चेकर कीलबैक सांप?
गृह मंत्री के घर से पकड़ा गया सांप ‘चेकर्ड कीलबैक’ प्रजाति का था। 5 फुट लंबे इस सांप को एशियाई जल सर्प भी कहा जाता है। गांवों में ऐसे सांप अक्सर देखे जाते रहते हैं। आपको बता दे, भारत और श्रीलंका में पाए जाने वाले कीलबैक स्नेक जहरीले नहीं होते हैं। यह सांप आमतौर पर झील, नदी और तालाब, नालों, कृषि भूमि, कुओं आदि के पास पाया जाता है।

सापों की इस प्रजाति को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की दूसरी अनुसूची के तहत संरक्षित किया गया है। यानी इस तरह के सांप पर किसी तरह का आक्रमण करने पर या नुकसान पहुंचाने पर आपके ऊपर क़ानूनी कार्यबाही हो सकती है।
गृहमंत्री अमित शाह के घर से 5 फिट लम्बा सांप निकला।
— Madhu Kothari (@MadhuKothari9) October 15, 2022
शुकर है कि ज़हर से बच गया । pic.twitter.com/OAZis9W666
यह थोड़ा मोटा और इसके ऊपरी हिस्से का कलर पीला, ओलिव-ब्राउन होता है जिस पर काले रंग के धब्बे बने होते हैं। नीचे का हिस्सा सफेद या हल्का पीला हो सकता है। इस सांप के सिर की तरफ का हिस्सा थोड़ा नुकीला होता है। ये देश में जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली, यूपी, केरल और गोवा, गुजरात से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक पाए जाते हैं।