एक बाइक पर बैठे थे 7 लोग, पुलिस ने रोका तो बोला- आइसक्रीम खाने जा रहे है!

एक छोटा सा सवाल है, एक बाइक पर कितने लोग बैठ सकते हैं? आपका जवाव होगा- कायदे से कहें तो 2, लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी आँखे चौंधियाँ जाएगी, और मुंह से निकलेगा भाई बाइक चलाने वाला राज़ी तो क्या करे कानूनबाज़ी! क्यूंकि इन जनाव ने 2 छोड़िये, 3 छोड़िये पूरे 7 सवारी बिठाई। बस फिर क्या था रास्ते में पुलिस ने करली नमस्ते, और हो गए वायरल। क्या है पूरा माजरा? चलिए हम आपको बताते है।
बाइक पर बैठे थे 7 लोगो का वीडियो वायरल!
इस महारथी का वीडियो आया है यूपी के औरैया से। जंहा एक बाइक सवार अपने साथ 6 बच्चों को लेकर बाजार में घूम रहा था। वंही एक बाइक पर इतनी सवारियां देख कर आसपास के सभी लोग हैरान हो रहे थे, ऊपर से युवक ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था। अगर ऐसे में कोई दुर्घटना घट जाती तो ऊपरवाला ही खैरियत रखता।
#जनसंख्या जिहाद का एक दूसरा मामला सामने आया है। पुलिस को बाइक पर 7 लोग बैठे मिले। ये सभी एक ही परिवार के हैं और #बकरीद मनाकर लौट रहे थे। इससे पहले एक ऑटो में 27 लोगों के बैठने का मामला सामने आ चुका है। pic.twitter.com/AfVj4x83U2
— भारत वाणी 🇮🇳 (@bharatwaani) July 11, 2022
लेकिन इन महाशय का वीडियो देख नहीं लगता, कि इनको इसकी जरा भी फ़िक्र है। हालाँकि गनीमत रही कि मौके पर पुलिस की नजर पड़ गई। जिसे देखकर पुलिस बाले खुद हैरान हो गए, पुलिस वाले यही सोच रहे हैं कि चालान काटें कि पहले गिनती गिन लें।
पुलिस ने रोका तो बोले- आइसक्रीम खाने जा रहे थे!
आपको बता दे, मामला 10 जुलाई, बकरीद के दिन का है। त्योहार के माहौल में एक युवक अपनी बाइक पर छह बच्चों को बैठा कर बाजार के लिए निकला। जहां उसे पुलिस ने रोक लिया। युवक से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि युवक बकरीद के मौके पर कानपुर देहात से अपने किसी रिश्तेदार के यहां औरैया आया हुआ था।
जब उससे बाइक पर 6 बच्चों को बिठाने का कारण पूछा गया तो बोला कि उनका आइसक्रीम खाने का मन था। सो बंदे ने तुरंत बाइक निकाली, फिर यही सोचा होगा कि गर्मी बहुत है, आइसक्रीम घर लाते हुए पिघल जाएगी, सो सबको बाइक पर बिठाकर ले जाता हूं।
वैसे भी हिंदुस्तान में आदमी को एडजस्ट करना संस्कारों के साथ सिखाया जाता है। सो जनाब ने सारे बच्चे बाइक पर धरे और चल दिए। इसके बाद टू सीट वाली बाइक सड़क पर पहुंची तो लोग ताकते रह गए। लेकिन एक दिक्कत हो गई, रास्ते में मिल गई यूपी पुलिस। फिर चालान भी काटा। साथ ही शख्स को हिदायत दी कि ऐसी हरकत दोबारा ना करे। इस दौरान बाजार में किसी ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया।