टहलता हुआ स्कूटी से आया और नाले की ग्रिल चुराकर हो गया रफूचक्कर, देखिये वीडियो!

सोशल मीडिया में जरा भी एक्टिव रहते हैं तो चोरी से जुड़े हाई प्रोफाइल वीडियोज पर निगाह जरूर गई होगी। लेकिन क्या आपने कभी किसी चोर को ऐसी चीज चुराते हुए देखा है कि देखकर हंसी रोकना तक मुश्किल हो जाए? जी हां, इन दिनों ऐसा ही चोरी का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे रात के अंधेरे में स्कूटी पर निकले चोर ने ऐसी चीज चुरा ली देखने वाला ही पेट पकड़कर हंस पड़े। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
नाली का जाल ही स्कूटी पर लाद ले गया चोर!
आपने तरह-तरह के चोर देखे होंगे, लेकिन ऐसा चोर कतई नहींं देखा होगा। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर लोग सोना-जवाहरात, पैसा आदि चुराते हैं, लेकिन यह चोर तो इतना बेकार निकला कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर यह नाली की जाल चुरा ले गया।
गाजियाबाद में एक व्यक्ति स्कूटी से आया और नाली के ऊपर पड़ा लोहे का जाल चुराकर ले गया।
— priya singh (@priyarajputlive) October 7, 2022
अगर आपको नाली का जाल फ्री में चाहिए हो तो ऐसा भी कर सकते हैं| pic.twitter.com/R6QxGK6mPE
हम विश्व गुरु बन रहे हैं
— Aysha Khan (@AyshaWaseem3) October 7, 2022
हमारी जीडीपी उछाले मार रही है
और इस बीच गाजियाबाद में एक शख्स स्कूटी से आता है, नाली के ऊपर पड़ा लोहे का जाल चुराकर ले जाता है pic.twitter.com/t0hln0cKz4
#UP वाले भी गजब है भाई...😆
— Versha Singh (@Vershasingh26) October 8, 2022
गाजियाबाद में एक व्यक्ति स्कूटी से आया और नाली के ऊपर पड़ा लोहे का जाल चुराकर ले गया। #Ghaziabad #Uttarpradesh pic.twitter.com/g1EOOZ13Ba
सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि रात के अंधेरे में स्कूटी पर निकला चोर एक घर के बाहर रुका। लगता है जैसे चोरी की कोई बड़ी घटना अंजाम देगा, मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ बल्कि वो धीरे से स्कूटी से उतरा और नाली के ऊपर रखा जाल उठा लिया। जाल उठाते ही उसने तुरंत स्कूटी पर रखा और नौ दो ग्यारह हो गया। फ्रेम में ये दृश्य खूब मजेदार लगता है और हंसी नहीं रोक पाएंगे।
सोशल मीडिया पर लोगो ने जमकर लताड़ा!
चोर को ऐसी चीज चुराते हुए देखकर लोगों के लिए अपनी हंसी रोकना मुश्किल हो गया है। रात के अंधेरे में स्कूटी पर नाले की जाल चुराता देख लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया और पेट दबाकर हंसने लगे। जिस तरह चोर स्कूटी से आता है, उसे देखकर पहले तो लगता है कि वह चोरी की कोई बड़ी घटना को अंजाम देगा, लेकिन चोर नाली के ऊपर रखा जाल उठा ले जाता है।
आपको बता दे, इस वायरल वीडियो का आलम ये रहा कि लोगो ने इसे बबेरोजगारी से लेकर चोर की मज़बूरी तक से जोड़ दिया। वंही यूजर्स ने जमकर इस वीडियो पर कमेंट बाजी की। फ़िलहाल वायरल वीडियो कंहा का है इस बात की जानकारी अभीतक सामने नहीं आई है।