टहलता हुआ स्कूटी से आया और नाले की ग्रिल चुराकर हो गया रफूचक्कर, देखिये वीडियो!

 | 
jali chor

सोशल मीडिया में जरा भी एक्टिव रहते हैं तो चोरी से जुड़े हाई प्रोफाइल वीडियोज पर निगाह जरूर गई होगी। लेकिन क्या आपने कभी किसी चोर को ऐसी चीज चुराते हुए देखा है कि देखकर हंसी रोकना तक मुश्किल हो जाए? जी हां, इन दिनों ऐसा ही चोरी का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे रात के अंधेरे में स्कूटी पर निकले चोर ने ऐसी चीज चुरा ली देखने वाला ही पेट पकड़कर हंस पड़े। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

नाली का जाल ही स्कूटी पर लाद ले गया चोर!

आपने तरह-तरह के चोर देखे होंगे, लेकिन ऐसा चोर कतई नहींं देखा होगा। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर लोग सोना-जवाहरात, पैसा आदि चुराते हैं, लेकिन यह चोर तो इतना बेकार निकला कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर यह नाली की जाल चुरा ले गया। 


सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि रात के अंधेरे में स्कूटी पर निकला चोर एक घर के बाहर रुका। लगता है जैसे चोरी की कोई बड़ी घटना अंजाम देगा, मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ बल्कि वो धीरे से स्कूटी से उतरा और नाली के ऊपर रखा जाल उठा लिया। जाल उठाते ही उसने तुरंत स्कूटी पर रखा और नौ दो ग्यारह हो गया। फ्रेम में ये दृश्य खूब मजेदार लगता है और हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

सोशल मीडिया पर लोगो ने जमकर लताड़ा!

चोर को ऐसी चीज चुराते हुए देखकर लोगों के लिए अपनी हंसी रोकना मुश्किल हो गया है। रात के अंधेरे में स्कूटी पर नाले की जाल चुराता देख लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया और पेट दबाकर हंसने लगे। जिस तरह चोर स्कूटी से आता है, उसे देखकर पहले तो लगता है कि वह चोरी की कोई बड़ी घटना को अंजाम देगा, लेकिन चोर नाली के ऊपर रखा जाल उठा ले जाता है। 

jali chor

 

jali chor

आपको बता दे, इस वायरल वीडियो का आलम ये रहा कि लोगो ने इसे बबेरोजगारी से लेकर चोर की मज़बूरी तक से जोड़ दिया। वंही यूजर्स ने जमकर इस वीडियो पर कमेंट बाजी की। फ़िलहाल वायरल वीडियो कंहा का है इस बात की जानकारी अभीतक सामने नहीं आई है।