प्रिय टीचर का हुआ ट्रांसफर तो फूट-फूटकर कर रोने लगे बच्चे, बोले- हमें छोड़कर मत जाओ सर जी!

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के एक स्कूल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों को भावुक कर रही हैं। शिक्षक को अपने छात्रों से कितना लगाव होता है, इसका नजारा चंदौली के कंपोजिट स्कूल में देखने को मिला। नजारा कुछ ऐसा कि सरकारी स्कूल के बच्चों को जब पता चला कि उनके टीचर का ट्रांसफर हो गया है, तो वह बिलख-बिलख कर रोने लगे और न जाने की अपील करने लगे। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
टीचर के तबादले पर भावुक हुए छात्र!
टीचर को अपने बच्चों से प्यार के उदाहरण तो आपने कई देखे और सुने होंगे लेकिन बच्चों को भी अपने टीचर से कितना प्यार होता है। इसका एक उदाहरण यहां यूपी के चंदौली में देखने को मिला। शिक्षक के ट्रांसफर होने पर स्कूल के छात्र भावुक हो गए। उनके विदाई समारोह में छात्र बिलख-बिलख कर रोने लगे और गले लग गए।
टीचर के ट्रांसफर पर फूट-फूट कर रोने लगे बच्चे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये वीडियो यूपी के चंदौली का है. #Chandauli #UttarPradesh pic.twitter.com/tgweX7cPGM
— Vikas Jangra (@vikasjangraji) July 15, 2022
दरअसल, यह मामला चंदौली जिले के कंपोजिट स्कूल का है। शिवेंद्र सिंह बघेल (शिक्षक) लगभग चार साल इस स्कूल में कार्यरत रहे। अब शिवेंद्र सिंह का हाल ही में दूसरे स्कूल में ट्रांसफर कर दिया गया। उनका कार्यकाल 7 सितंबर 2018 से लेकर 12 जुलाई 2022 तक रहा। इस दौरान उनका स्कूल के बच्चों और दूसरे शिक्षकों से बहुत जुड़ाव हो गया। शायद यही उनकी कमाई थी कि जब उनका ट्रांसफर हुआ तो बच्चे भावुक हो गए और गले लगकर रोने लगे।
एक यह भी अध्यापक है जिनके ट्रांसफर होने पर बच्चे बिलख बिलख कर रोते है pic.twitter.com/8avJfNomlj
— Mulayam singh Yadav (@mulayamYd) July 15, 2022
जब छात्र शिक्षक को फेयरवेल दे रहे थे, उस दौरान छात्रों की आंखों में आंसू आ गए और गले लगकर रोने लगे। छात्र अपने शिक्षक को जाने नहीं देना चाहते। अपने टीचर की विदाई पर छात्र इतने भावुक हो उठे कि उनके लिपट-लिपटकर रोने लगे। इस दौरान वह बच्चों को सांत्वना देने की कोशिश करते नजर आए।

उन्हें रोता देखकर शिवेंद्र भी भावुक हो गए। बच्चों से मिले प्यार से वह अभिभूत हो गए और उन्होंने गले लगाकर न केवल उन्हें चुप कराया, बल्कि उन्हें समझाया कि कि स्कूल में और भी अच्छे टीचर मौजूद हैं इसलिए उन्हें रोना नहीं चाहिए। बच्चों को समझाते शिवेंद्र भावुक होकर इतना ही कह पाए कि मन से पढ़ना, खूब तरक्की करना।

वीडियो में टीचर शिवेंद्र सिंह कहते नजर आ रहे है, मैं जल्द ही आपसे मिलने आऊंगा। कड़ी मेहनत करते रहो। मन से पढ़ो और जिंदगी में तरक्की करो सूत्रों ने कहा कि शिवेंद्र सिंह का पढ़ाने का तरीका काफी अलग है, जो बच्चों को काफी पसंद आता है। वह छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय है।

शिवेंद्र सिंह ने बताया, अपने कार्यकाल के दौरान मैंने कंपोजिट विद्यालय में बच्चों को पढ़ाया और उनके साथ मस्ती भी की। जब मैं यहां आया था तो यही उम्मीद लेकर आया था कि बच्चों को अच्छे से पढ़ाऊंगा और जितना हो सका हमने किया भी। शायद इसी वजह से बच्चों से इतना प्यार मिला है।

आपको बता दे, शिवेंद्र सिंहछात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय है। शिवेंद्र सिंह 2018 में स्कूल में सहायक शिक्षक के रूप में तैनात किया गया था। उन्होंने बच्चों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए गेम और सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया। वह छात्रों की पढ़ाई को लेकर काफी सजग है। यही कारण है कि स्कूल के हर एक बच्चे का लगाव उनसे है।