कमाल का टैलेंट! 38 सेकंड में गिना दिए यूपी के 75 जिलों के नाम, लोग बोले 'अद्भुत है ये बच्ची'

सोशल मीडिया के आने से हमें टैलेंटेड लोगों के बारे में ज्यादा जानकारी मिल जाती हैं। रोज़ सोशल मीडिया पर टैलेंटेड लोगों के वीडियो वायरल होते हैं। ऐसे वीडियो को लोग देखना पसंद भी करते हैं। अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के देवरिया के एक प्राइमरी विद्यालय की बच्ची का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह प्रदेश के 75 जिलों का नाम फर्राटे से बता रही है। और अब बच्ची का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्या है इस वीडियो की पूरी कहानी? चलिए हम आपको बताते है।
गजब का हुनर है बच्ची में!

आजतक की रिपोर्ट अनुसार, पता चला कि यह वीडियो सदर ब्लॉक के आदर्श प्राथमिक विद्यालय पार्वतीपुर में पढ़ने वाली कक्षा चार की छात्रा अंकिता चौरसिया है। जिसका वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिलों के नाम गिनाते हुए ये छोटी बच्ची बहुत ही सहज दिख रही है। यही वजह है कि इसने एक ही सांस में राज्य के सभी जिलों के नाम बता दिए। बड़ी बात है कि बच्ची ने जिलों के नाम अल्फाबेटिकल ऑर्डर में बताए हैं।
पढ़ाई में बहुत होशियार है बच्ची!
इस बारे में स्कूल के हेडमास्टर शत्रुघ्न मणि ने बताया कि इस प्राइमरी स्कूल में कान्वेंट स्कूलों की ही तरह समय-समय पर प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, अंकिता पढ़ने में बहुत ही तेज है, अगर उसे आज पढ़ाया गया तो कल पूछने पर वह धड़ल्ले से बताती है। हेडमास्टर शत्रुघ्न मणि ने बताया कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों पर थोड़ा समय जरूर देना चाहिए।
कमाल की बच्ची है। इस बच्ची के हुनर को आप भी करेंगे सलाम
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) September 13, 2022
उत्तर प्रदेश के देवरिया की इस बच्ची ने बिना रुके सिर्फ 38 सेकंड में यूपी के 75 जिलों के नाम गिना दिए, वो भी अक्षरों के क्रम के हिसाब से। #Deoria pic.twitter.com/lNto24lpQ7
पार्वतीपुर शाहपुर के रहने वाले अंकिता के पिता विमलेश चौरसिया ने बताया कि उनके दो बच्चे है, एक बेटी अंकिता क्लास चार और दूसरा बेटा अंश क्लास एक में है, दोनों आदर्श प्रथमिक विद्यालय में ही पढ़ते हैं, बहुत ही बढ़िया स्कूल है। विमलेश ने कहा कि अंकिता घर पर समय से सुबह उठती है, योगा भी करती है, उसे पढ़ने के लिए बोलना नही पड़ता है।
सोशल मीडिया पर हो रही बच्ची की तारीफ!
सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद है। इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो को देखने के बाग लोग हैरान हैं और दंग हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो को फेसबुक के अलावा ट्विटर पर भी शेयर किया गया है। ट्विटर पर कई लोगों ने इस बच्ची की सराहना की है।

इस वीडियो को ट्विटर पर शुभांकर मिश्रा ने शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, ‘कमाल की बच्ची है, इस बच्ची के हुनर को आप भी करेंगे सलाम। उत्तर प्रदेश के देवरिया की इस बच्ची ने बिना रुके सिर्फ 38 सेकंड में यूपी के 75 जिलों के नाम गिना दिए, वो भी अक्षरों के क्रम के हिसाब से।'

वायरल हो रहे इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि यह बच्ची आगे चलकर ज़रूर आईएएस बनेगी। वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि इस बच्ची को सलाम। इतनी कम उम्र में इतनी ज्यादा जानकारी अद्भुत है।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वाह.. ये बहुत टैलेंटेड हैं।’ एक अन्य यूजर ने कहा, "बहुत तेज और बुद्धिमान लड़की।’ ‘ये तो जीनियस है’ एक अन्य यूजर ने कहा।