किसान पिता के निधन बाद खाता बन्द करवाने गया था बेटा, बैंक वालों ने थमा दिए 15 लाख रुपए!

 | 
sbi bank gave 15 lakh rupees to farmer son

हम सब अपने अपने बैंक खाते में पैसे जमा करते हैं, ताकि भविष्य में जमा रकम हमारे काम आ सके। बस यही सोच के साथ एक किसान ने अपना खाता बैंक में खुलवाया लेकिन बदकिस्मती से उसका निधन हो गया, लेकिन जब उसका बेटा अपने मृतक किसान पिता का खता बंद करवाने बैंक पहुंचा तो बंहा का नजारा देखा हैरान रह गया। 

क्यूंकि बैंक ने उसके हाँथ पर थमा दिए 15 लाख रुपए। जी हां, घटना बिलकुल सच्ची और मध्य प्रदेश से सामने आई है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

किसान के बेटे को मिले 15 लाख!

घटना मध्य प्रदेश के पाटन के एस.बी.आई बैंक शाखा से जुडी बताई जा रही है। यंहा के एक किसान जनवेश कुमार ने SBI बैंक में अपना खाता खुलवा रखा था। लेकिन बीते दिनों किसान जनवेश कुमार छत पर काम कर रहे थें पैर फिसल जाने से वो नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई। 

sbi bank
Image Source: Bhaskar

लेकिन किसान का बेटा जब दादा के साथ अपने मृत पिता का खाता बन्द करवाने बैंक गया तो उसे बैंक ने 15 लाख का चेक थमा दिया। जिसे देखकर किसान पुत्र की आँखे खुली की खुली रह गई। 

sbi bank
सांकेतिक तस्वीर Image Source: One India

दरअसल, मृतक किसान जनवेश कुमार ने अपना बैंक खता खुलवाते बक्त 1800 रुपए में 15 लाख की के.सी.सी पालिशी ले रखी थी। और जब जनवेश कुमार का बेटा एस.बी.आई की पाटन शाखा अपने पिता का खाता बन्द करवाने पहुँचा तो बैंक के अधिकारियों ने बताया कि उनके पिता जनवेश कुमार ने के.सी.सी खाता खुलवाकर 15 लाख रु का पालिशी ले रखी थी। ये राशि बैंक ने क्लेम के रूप में किसान के परिजनों को दी है। 

परिवार वालों को नहीं थी जानकारी 

money
सांकेतिक तस्वीर/ Image Source: India Times (Hindi)

हैरान करने वाली बात ये है कि इन पैसों के बारे में किसान के परिवार वालों को कुछ पता नहीं था। उन्हें तो ये भी जानकारी नहीं थी कि किसान ने अपना के.सी.सी खाता खुलवाया था। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद बैंक ने किसान के पिता को 15 लाख रु का चेक सौंप दिया। बता दें कि मृतक किसान ने अपने पिता को इस पॉलिसी का नॉमिनी बनाया था।