गले में भगवा डाले ED के सामने पेश हुए संजय राउत, जानिए क्या है पात्रा चॉल जमीन घोटाला?

महाराष्ट्र में उठा सियासी तूफान शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे की शपथ के साथ ही थम चुका है। लेकिन अब चक्कर सुरु हो गया है ED का, बही ED जिसने शिवसेना के कद्दावर नेता संजय राउत को आज तलब किया है। और जिसके बारे में संजय राउत ने खुद अपने ट्विटर पर जानकारी दी है। तो क्या है ये ED का चक्कर? और क्यों संजय राउत लगाएंगे चक्कर? आइये हम आपको बताते है।
ED के सामने पेश होने से पहले संजय राउत का ट्वीट!
शिवसेना लगातार आरोप लगा रही है कि ईडी का डर दिखाकर विधायकों को बगावत के लिए मजबूर किया गया। इसी बीच अब शिवसेना नेता संजय राउत ईडी की पूछताछ के लिए पेश होने जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमे उन्होंने शिवसेना नेताओ से बड़ी अपील की है।

शिवसेना नेता संजय राउत ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैं आज दोपहर 12 बजे ईडी के सामने पेश होने जा रहा हूं। मुझे जारी किए गए समन का मैं सम्मान करता हूं और जांच एजेंसी का सहयोग करना मेरा कर्तव्य है। मैं सभी शिवसेना कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वो ईडी दफ्तर के बाहर जमा न हों। चिंता मत कीजिए।"
शिवसेना नेता संजय राउत ने पार्टी कार्यकर्ताओं से ED कार्यालय में इकट्ठा न होने की अपील की है। संजय राउत आज दोपहर 12 बजे ED के समक्ष पेश होने वाले हैं। pic.twitter.com/4cUU3SYHtv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2022
आपको बता दे, संजय राउत पहली बार ईडी के नोटिस पर हाजिर नहीं हुए थे। उन्होंने पेश होने के लिए ईडी से 14 दिन का समय मांगा था। हालांकि ईडी ने इसे स्वीकार नहीं किया था और दूसरा नोटिस जारी किया था, जिसके बाद अब संजय राउत आज पेश होंगे।
गले में भगवा डाले ED ऑफिस पहुंचे संजय राउत!
शिवसेना नेता संजय राउत मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों के सामने पेश हुए। इस दौरान संजय राउत गले में भगवा गमछा और बेफिक्री का आलम... अंदाज में नजर आये। ईडी ऑफिस के बाहर संजय राउत ने मीडिया से कहा, 'मैं बहुत निर्भय आदमी हूं क्योंकि मैंने जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया।'
Maharashtra | Shiv Sena leader Sanjay Raut arrives at the ED office in Mumbai in connection with the Patra Chawl land scam case. pic.twitter.com/4DvvmmKBrr
— ANI (@ANI) July 1, 2022
संजय राउत ने कहा, 'अगर यह सबकुछ राजनीतिक है तो हमें बाद में पता चल जाएगा। अभी, मुझे लगता है कि मैं एक न्यूट्रल एजेंसी के पास जा रहा हूं और मुझे उनपर पूरी तरह विश्वास है।'
क्या है पात्रा चॉल जमीन घोटाला?
दरअसल ये पूरा मामला मुंबई के पात्रा चॉल घोटाले से जुड़ा है। आरोप है कि इस पुनर्वास योजना के तहत करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ। जिसमें संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत को सीधे आरोपी बनाया गया। इस घोटाले में ED ने प्रिवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत केस दर्ज किया है।
Shiv Sena leader Sanjay Raut will appear before ED in connection with Patrawala Chawl redevelopment project. @NewIndianXpress @TheMornStandard
— Sudhir Suryawanshi (@ss_suryawanshi) July 1, 2022
ईडी ने इससे पहले प्रवीण राउत और संजय राउत की पत्नी से जुड़ी संपत्तियों को भी जब्त किया था। एजेंसी का दावा है कि इस घोटाले के तहत करीब एक हजार करोड़ रुपये का हेरफेर हुआ है। और अब इसी मामले को लेकर अब संजय राउत से भी पूछताछ होगी। ED के मुताबिक, प्रवीण राउत ने राकेश वधावन और सारंग वधावन के साथ मिलकर हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी की है।
I congratulate this govt. I welcome them. When the Uddhav Thackeray govt came, they were saying from the first day that they will disturb him. But we won't do that. We won't disturb this govt, they must work for the public: Sanjay Raut, Shiv Sena MP pic.twitter.com/iRstMgrWqW
— ANI (@ANI) July 1, 2022
आपको बता दे, मामले में प्रवीण राउत को गिरफ्तार किया गया था और पाटकर का बयान दर्ज किया गया था। प्रवीण राउत और वधावन बंधुओं का नाम PMC बैंक घोटाले में भी आया था। प्रवीण राउत और संजय राउत कथित तौर पर दोस्त हैं। वहीं, सुजीत पाटकर को भी संजय राउत का करीबी माना जाता है। फिलहाल पूरे मामले पर ED अपने स्तर से कार्यबाही करने पर जुटी हुई है।