श्रीसंत बोले- अगर मैं कोहली की कप्तानी में खेलता तो इंडिया को तीन वर्ल्ड कप जिता देता!

 | 
virat kohli and shreesant

भारतीय टीम 2011 के बाद से कोई भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है। वंही साल 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम ने कोई आईसीसी इवेंट नहीं जीता है। महेंद्र सिंह धोनी के 2017 में कप्तानी छोड़ने और विराट कोहली के कप्तान बनने के बाद से आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन लचर रहा।  

2014 से टीम इंडिया में विराट कोहली का एरा शुरू हुआ, लेकिन वह अपनी कप्तानी में टीम को कोई बड़ा खिताब नहीं जिता पाए। अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर एस. श्रीसंत का कहना है कि अगर वह विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का हिस्सा होते, तो हम वर्ल्डकप जीत गए होते। क्या है पूरा माजरा? चलिए हम आपको बताते है। 

"मैं खेलता तो टीम इंडिया तीनों वर्ल्ड कप जीतती"

भारतीय टीम के 39 वर्षीय पूर्व पेसर एस श्रीसंत (S. Sreesanth) के बारे में कौन नहीं जानता है। वह भारतीय टीम के लिए साल 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि आईपीएल (IPL) में मैच फिक्सिंग का आरोप लगने की वजह से वह क्रिकेट के मैदान से लंबे समय तक दूर रहे। 

Shri sant
Image Source: Social media

इस दौरान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने 2017 की चैम्पियंस ट्रॉफी, 2019 का क्रिकेट वर्ल्डकप, 2021 का टी-20 वर्ल्डकप खेला है और तीनों को टीम इंडिया जीत नहीं पाई। ऐसे में एक पूर्व क्रिकेटर ने कोहली की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है।  श्रीसंत ने कहा कि अगर मैं विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का हिस्सा होता, तो हम तीन वर्ल्डकप जीत गए होते। 


श्रीसंत ने कहा-अगर मैं विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम का हिस्सा होता तो टीम 2015, 2019 और 2021 वर्ल्ड कप अपने नाम करती। भारतीय तेज गेंदबाज ने टाइम्स नाउ से खास बातचीत में कहा, ‘अगर मैं विराट की कप्तानी वाली टीम का हिस्सा रहा होता तो भारत 2015, 2019 और 2021 में विश्व कप जीत जाता।’

Shri Sant
Image Source: AAj Tak (Getty)

हालांकि, श्रीसंत बयान देते-देते यह भूल गए कि 2015 वनडे वर्ल्ड कप टीम इंडिया ने कोहली की कप्तानी में नहीं, बल्कि धोनी की कप्तानी में खेला था। 2015 में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। 

श्रीशंत पर लगा चुका है मैच फिक्सिंग का आरोप!

बता दें श्रीसंत 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप टीम के अहम हिस्सा थे।  वह जबतक टीम में रहे तब तक मैदान में उनकी गेंदबाजी का सिक्का भी चलता रहा। उन्होंने देश को कई मुकाबलों में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के बदौलत जीत भी दिलाई। लेकिन आईपीएल मैच के दौरान उनके ऊपर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा, और उनके करियर में उतार-चढ़ाव सुरु हो गए। 

shri sant
Image Source: Social media

हालाँकि कुछ सालो बाद श्रीशंत को मैच फिक्सिंग के आरोपों से बरी कर दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने घरेलु क्रिकेट में बापसी की और उम्मीद लगाई कि उन्हें एकबार फिर इंडियन टीम में जगह मिलेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। और श्रीसंत ने इसी साल मार्च में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया।