मोदी सरकार ने बदल दिया मुग़ल गार्डन का नाम, अब अमृत उद्यान के नाम से जानेगी दुनिया!

 | 
rastrpati bhawan mugal garden now is amrit udhyan

देश दुनिया में भारतीय लोकतान्त्रिक शक्ति की पहचान महामहिम राष्ट्रपति महोदय का निवास स्थान "राष्ट्रपति भवन" जिसमे स्थित है मुग़ल गार्डन, लेकिन अब इस मुग़ल गार्डन का नाम बदल दिया गया है। जी हां, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम अब अमृत उद्यान कर दिया गया है। क्या है इसके पीछे का कारण? चलिए हम आपको बताते है। 

मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान कहलाएगा!


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के खूबसूरत मुगल गार्डन का नाम बदल गया है। अब इसे अमृत गार्डन के नाम से जाना जाएगा। आपको बता दे,आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर सरकार ने मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान (Amrit Udyan) किया है। गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली में स्थित कई मुगल शासकों के नाम पर बनी सड़कों का भी नाम बदला गया है। इसी कड़ी में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) रोड किया गया था। 

26 मार्च तक खुला रहेगा मुगल गार्डन!


आपकी जानकारी के लिए बता दे, राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि इस साल 31 जनवरी से 26 मार्च तक जनता के लिए अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) खुला रहेगा। इसके बाद  28 मार्च को सिर्फ किसानों के लिए और 29 मार्च को दिव्यांग जनों के लिए ये गार्डन खोला जाएगा। गार्डन को देखने के लिए ऑनलाइन ही बुकिंग हो सकेगी। पहली बार वॉक इन विजिटर्स को भी गार्डन घूमने दिया जायेगा। इस बार गार्डन में ट्यूलिप और गुलाब के फूल खास आकर्षण रहेंगे।

12 किस्म के ट्यूलिप्स होंगे खास आकर्षण!

गौरतलब है कि अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) में 12 तरह के खूबसूरत ट्यूलिप के फूल हैं। इसके अलावा इस गार्डन में कई तरह के अन्य खूबसूरत फूल और पौधे लगाए गए हैं। इनमें से ट्यूलिप और गुलाब के फूल लोगों के आकर्षण का बड़ा केंद्र हैं। गार्डन में इस बार 12 किस्म की ट्यूलिप्स देखने को मिलेगी। फूलों के सामने QR कोड लगे होंगे, जिसको स्कैन करके आपको फूलो के बारे में जानकरी मिलेगी।


गार्डन में सेल्फी पॉइंट्स भी बनाये गए है। इसके अलावा 140 किस्म के गुलाब भी होंगे। इस दौरान 12 छात्र जो संबंधित विषय पर पीएचडी कर रहे है, वो भी मौजूद रहेंगे। इस बार गार्डन में स्पेशल कैटेगरी के लिए भी अलग से दिन निर्धारित किए गए हैं। अधिक से अधिक लोग अमृत गार्डन में घूम पाएं इसके लिए नई व्यवस्था की गई है। लोग सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक गार्डन में घूम सकेंगे।