सादगी! जब मुड़ी-तुड़ी शर्ट पहनकर PM मोदी से मिलने पहुँच गए बिग बुल राकेश झुनझुनवाला!

उन्हें देखकर लोग तय करते थे किस शेयर में पैसा लगाएं, किस शेयर से निकालें। उन्हें बिग बुल कहा जाता था। भारत का वॉरेन बफे कहा जाता था। वह कुंदन थे। मिट्टी को भी छू लें तो सोना बन जाए। अब वह हमारे बीच नहीं रहे। जी हां, देश और दुनिया के सबसे सफल निवेशकों में गिने जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का रविवार को 62 साल की उम्र में निधन हो गया।
अचानक उनके निधन की खबर से सब अचंभित हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एयरलाइन सर्विस 'अकासा एयर' शुरू की है। राकेश झुनझुनवाला के निधन की खबर की पुष्टि अकासा एयर के सोर्स ने कन्फर्म की है। जानकारी के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला लंबे वक्त से बीमार थे। उन्हें सुबह मुंबई के Breach Candy हॉस्पिटल में लाया गया था। यहां इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तो आइये जानते है, राकेश झुनझुनवाला का जीवन संघर्ष!
पिता से सीखा शेयर मार्किट निवेश का गुण!
भारतीय शेयर के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में अधिकारी थे और शेयर मार्केट में निवेश किया करते थे। वहीं से राकेश झुनझुनवाला को शेयर बाजार में पैसा लगाने का चस्का लगा।

उन्होंने कॉमर्स में ग्रेजुएशन करने के बाद 1985 में इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया से सीए का कोर्स किया। इसके बाद उन्होंने शेयर बाजार में जाने की इच्छा जताई लेकिन उनके पिता ने इसके लिए पैसे देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि पहले खुद पैसे कमाओ और फिर शेयर बाजार में उतरो।
5 हजार रुपये को बना दिया 46.18 हजार करोड़!
राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने पहली बार 1985 में शेयर बाजार में कदम रखा। उन्होंने 5 हजार रुपये का निवेश किया और 1986 में अपना पहला मुनाफा कमाया। उन्होंने टाटा टी के शेयर 43 रुपये के भाव पर खरीदे और तीन महीने बाद 143 रुपये प्रति शेयर के भाव से बेच दिए। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

झुनझुनवाला एक समय में स्टॉक मार्केट में बियर थे यानी मंदड़िए। 1986 से 1989 के बीच उन्होंने 2 से 2.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। उन्होंनें 1992 में हर्षद मेहता घोटाले का खुलासा होने पर शॉर्ट सेलिंग के जरिए बड़ा मुनाफा कमाया था। इसके बाद सेसा स्टारलिट कंपनी के एक करोड़ रुपये के चार लाख शेयर खरीदे और इस निवेश में मोटा मुनाफा कमाया।
टाइटन ने बनाया बिग बुल!
आपको बता दे, स्टॉक मार्केट में बियर से बिग बुल टाटा ने बनाया। साल 2003 में राकेश झुनवाला ने टाटा ग्रुप की एक और कंपनी टाइटन (Titan Company) में निवेश किया। इस एक शेयर ने उनकी किस्मत बदल डाली। उन्होंने 6 करोड़ शेयर तीन रुपये के भाव पर खरीदे। आज इसका एक शेयर 1,961.00 रुपये का है। यह शेयर आज भी उनका पसंदीदा शेयर है।

उनकी सफलता असाधारण थी। शेयर बाजार में कामयाबी का झंडा गाड़ने वाले झुनझुनवाला ने अपनी एयरलाइन आकासा एयर (Akasa Air) शुरू की। दिलचस्प बात यह है कि टाटा ग्रुप (Tata Group) के ही एक शेयर ने राकेश झुनझुनवाला की किस्मत बदली थी। लेकिन एविएशन सेक्टर में कदम रखकर वह उसी टाटा ग्रुप को टक्कर दे रहे थे।
अकासा में सबसे बड़ी शेयरधारक पत्नी रेखा!
भारत के वारेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला अपने पीछे एक बड़ा कारोबारी साम्राज्य छोड़ गए हैं। उनके परिवार में पत्नी रेखा झुनझुनवाला, बेटी निष्ठा झुनझुनवाला, बेटा आर्यमान झुनझुनवाला, बेटी आर्यवीर झुनझुनवाला है। राकेश झुनझुनवाला की कुल नेटवर्थ करीब 40 हजार करोड़ रुपये है। यहां बता दें कि उनकी आकासा एयर में सबसे बड़ी हिस्सेदारी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की ही है। दोनों की कुल हिस्सेदारी 45.97 फीसदी है।

महज 5,000 रुपये से 40,000 करोड़ रुपये का साम्राज्य खड़ा करने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन पूरे कारोबारी जगत में एक शोक की लहर दौड़ा गया। फोर्ब्स की बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक, फिलहाल राकेश झुनझुनवाला अरबपतियों की सूची में दुनिया के 440वें सबसे अमीर व्यक्ति थे।
पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने जताया शोक!
राकेश झुनझुनवाला के निधन पर देश के प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जताया। पीएम मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट में लिखा, 'राकेश अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए हैं, जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक झुनझुनवाला भारत की प्रगति के लिए बहुत भावुक थे। उनका जाना दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं, ओम शांति।'
Rakesh Jhunjhunwala was indomitable. Full of life, witty and insightful, he leaves behind an indelible contribution to the financial world. He was also very passionate about India’s progress. His passing away is saddening. My condolences to his family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/DR2uIiiUb7
— Narendra Modi (@narendramodi) August 14, 2022
Extremely saddened by the untimely passing away of the most legendary investor that India has had. Shri Jhunjhunwala inspired an entire generation to believe in our equity markets with his brilliant views. We will miss him. India will miss him but we will never forget him. RIP🙏 pic.twitter.com/XrOBM3t0nG
— Gautam Adani (@gautam_adani) August 14, 2022
Yes he was an ace investor; yes he made millions; yes he was always optimistic. But my strongest memory will always be his unshakeable patriotism, his unwavering belief in India. I wish he had made it to the 75th anniversary of our Independence. Om Shanti #Rakeshjhunjhunwala https://t.co/P9QZxXH97S
— anand mahindra (@anandmahindra) August 14, 2022
इसी के साथ देश के जाने माने उद्घोगपति गौतम अडानी ने भी झुनझुनवाला के निधन पर शोक ब्यक्त किया।