88 साल के बुजुर्ग की पलटी किस्मत, जीती 5 करोड़ की लॉटरी...40 सालों से आजमा रहे थे किस्‍मत!

 | 
lotry bujurg

लोग कहते हैं कि आदमी की किस्मत चंद मिनटों में बदल सकती है। जी हां, और ऐसा ही कुछ हुआ है पंजाब के मोहाली में जहां 88 साल के एक बुजुर्ग की अचानक 5 करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई। लॉटरी जीतने के बाद वह बहुत खुश है। उन्‍होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वह लॉटरी पिछले 35-40 सालों से खरीद रहा है। जीत की रकम वह अपने दोनों बेटों और अपने डेरा में बांटना चाहता है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

88 साल के बुजुर्ग की लॉटरी से खुली किस्मत!

bujurg lotry
Image Source: ANI

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामला मोहाली के डेराबस्सी का है जहां त्रिवेदी कैंप गांव में रहने वाले मंदिर के महंत द्वारका दास 5 करोड़ रुपये की लॉटरी जीत गए। जिनकी उम्र लगभग 88 साल है। उन्‍होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वह लॉटरी पिछले 35-40 सालों से खरीद रहा है। परिवार के लोगों ने बुजुर्ग को फूलों की माला पहनाकर इस जीत का जश्न मनाया। 

पोते ने खरीदा था दादा के लिए टिकट!

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महंत द्वारका दास के पुत्र नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मेरे पिता ने मेरे भतीजे को उसके लिए लॉटरी टिकट खरीदने के लिए पैसे दिए थे। जिसके बाद लॉटरी का यह टिकट महंत द्वारका दास के पोत ने अपने दादा के नाम पर जीरकपुर से खरीदा था। इस बारे में लोकेश कुमार नाम के शख्स ने बताया कि जीरकपुर-पंचकूला रोड पर उसकी लॉटरी की दुकान है। मंहत के पोते निखिल शर्मा लोहड़ी के मौके पर स्टोर पर आए और मकर संक्रांति का बंपर टिकट खरीद कर ले गए। 


लॉटरी निदेशक करम सिंह ने इस बात की घोषणा की। उन्‍होंने बताया पंजाब राज्‍य लोहड़ी मकर संक्रांति बम्पर लॉटरी 2023 के परिणाम 16 जनवरी को घोषित किए गए। इसमें द्वारका दास ने 5 करोड़ रुपये का पहला पुरस्कार जीता। निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद 30 प्रतिशत टैक्स काटकर राशि महंत परिवार को दे दी जाएगी।

लॉटरी की रकम का क्या करेंगे बुजुर्ग?

lotry bujurg
Image Source: ANI

गौरतलब है कि महंत का बेटा नरेंद्र कुमार एक ऑटो चालक है। वहीं लॉटरी में 5 करोड़ रुपये जीतने के बाद महंत द्वारका दास ने कहा कि हमको खुशी हो रही है। उनसे जब पूछा गया कि वो लॉटरी में मिले इतने पैसों का क्या करेंगे तो इसके जवाब में महंत द्वारका दास ने कहा कि वो इस उम्र में पैसों का क्या करेंगे। उनके दो बच्चे और पत्नी है तीनों में पैसों बराबर बांट देंगे।