शादी से पहले जिम पहुँच गई दुल्हन...कसरत करते हुए कराया फोटो सूट, यूजर बोले- दूल्हे राजा संभलकर!

अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन क्या कुछ नहीं करते हैं। जिसमें शादी से पहले दूल्हा और दुल्हन बेहतरीन और खूबसूरत नजारों के बीच अपनी यादगार तस्वीरें खिंचवाते हैं। कभी रोमैन्टिक तो कभी ऐतिहासिक जदह को चुनते हैं लोग। किंतु कुछ कपल या दूल्हा और दुल्हन भी ऐसे होते हैं जो कुछ अनोखा करना चाहते हैं, ऐसा ही कुछ एक प्री-वेडिंग शूट इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दुल्हन का वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब देखा जा रहा है, जो प्री-वेडिंग शूट के लिए जिम में ही जा पहुंची। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
प्री-वेडिंग शूट के लिए जिम में जा पहुंची दुल्हन!
शादी का सीजन शुरू होते ही, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें अपने प्री-वेडिंग शूट के लिए दुल्हन जिम में पसीना बहाती नजर आ रही हैं। इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये वीडियो जिसने भी देखा है वो बिना रिएक्शन दिए बगैर नहीं रहा। आप भी देखिए जिम में दुल्हन के प्री-वेडिंग शूट के इस वीडियो को।
वीडियो आईपीएस रुपिन शर्मा ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा- प्री वेडिंग शूट, आज हिम्मत का राज खुला है। प्री वेडिंग शूट के इस मजेदार वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है और बड़ी तादाद में नेटिजन ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
दुल्हन ने जिम में डंबल उठाकर कराया फोटो शूट!
अब तक आपने प्री-वेडिंग शूट के लिए पानी के किनारे, पहाड़ों पर या फिर किसी पार्क में नए कपल को हाथों में हाथ डाले वीडियो शूट कराते देखा होगा, लेकिन यहां दुल्हन के हाथ में अपने होने वाले पति का हाथ नहीं बल्कि डंबल और रॉड थी। जी हां, जिसने भी इस वीडियो को देखा है वो दुल्हन के इस अंदाज को देखकर काफी हैरान हैं।
Pre-wedding shoot...👇
— Rupin Sharma (@rupin1992) November 19, 2021
Aaj raaz khula himmat ka....... pic.twitter.com/1d9bJDVMqa
Pre wedding shoot. Wonder what’s the message 😊 pic.twitter.com/YpmM3k8Eec
— Poonam Datta (@Poonam_Datta) August 26, 2022
वायरल हो रहे करीब आधे मिनट के वीडियो में देख सकते हैं कि प्री-वेडिंग शूट के लिए दुल्हन खूब सजधज कर जिम में पहुंची और हाथों की वर्जिश करने लगी। खास बात है कि इस दौरान उसने भारी भरकम डंबल तक उठाए, जिसे देखकर हैरानी भी होती है। दुल्हन ऐसा कई बार करती है और कैमरामैन उसके फोटो खींचने में व्यस्त हैं। वीडियो के दूसरे फ्रेम में दुल्हन एक बार फिर वर्जिश करती हुई नजर आती है। तीसरे फ्रेम में दुल्हन को वर्जिश करते देखना सबसे ज्यादा मजेदार लगता है।
वीडियो पर लोगो ने दिए मजेदार रिएक्शन
एक तरफ जहां जिम में दुल्हन के प्री-वेडिंग शूट को देखकर यूजर्स हैरान नजर आ रहे तो दूसरी तरफ लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। एक यूजर्स ने लिखा कि दूल्हे राजा संभलकर तो दूसरे ने लिखा- इनका पति सही में हिम्मतवाला कहलाएगा। ऐसे में किसी और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि शादी जंग है, तैयारी अच्छी होनी चाहिए।
दुल्हन को देख लोगों ने ससुराल वालों को सतर्क रहने की चेतावनी देना शुरू कर दिया। लोगों ने कहा जिम में पसीना बहाकर दुल्हन ससुरालवालों साफ संदेश देना चाहता है की बचके रहना रे बाबा। तो एक ने कहा- पति को प्यारा रिमाइंडर- जब ये ढाई किलो का हाथ किसी पर पद है तो आदमी उठता नहीं, उठता है। तो किसी ने कहा की ये हनीमून का लगेज उठाने की तैयारी कर रही है।