Youtube से सीखा घर पर कैसे छापे नकली नोट, और जल्दी अमीर होने की चाहत में पहुँच गया जेल!

 | 
nakli note

गाजियाबाद में एक युवक को अमीर (Rich) बनने की चाहत ने जेल (Jail) पहुंचा दिया। अमीर होने की चाह में युवक यूट्यूब (Youtube) से नकली नोट कैसे छापे?यह सीखने लगा। और सीखने के बाद, बड़ी चालाकी से नोटों को मार्किट में चला भी दिया। मगर कहाबत है कि चोर कितना भी शातिर क्यों ना हो आखिर पुलिस के हाँथ जरूर लगता है। और हुआ भी बही, सूचना पुलिस को मिली और फिर पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

YouTube देख नकली नोट छापना किया सुरु!

पैसे कमाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते! जायज तरीके तक तो ठीक है, लेकिन पैसा कमाने के लिए शॉर्टकट अपनाने वालों को मुंह की खानी ही पड़ती है। और ऐसा ही कुछ हुआ गाजियावाद के एक डिजिटल शातिर नटवरलाल के साथ। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया ये आरोपी नकली नोट छापकर मार्केट में चला रहा था। 

nakli note
Image Source: ABP News

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना पुलिस ने खुशी मोहम्मद नाम के इस शख्स को नकली नोट बनाने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।  खुशी मोहम्मद  ने नकली नोट बनाने कि ट्रिक 1 माह में यूट्यूब से सीखी थी। जिसके बाद आरोपी वह A 4 साइज की शीट पर नकली नोट छापता और बाजार में ले जाकर लोगों को कम दाम में रुपये देने का लालच देकर सौदा करता था। 

nakli note
Image Source: AAJ Tak

हालाँकि इस बार इसकी किस्मत बहुत बुरी निकली। थाना पुलिस को टिप मिली और पुलिस लग गई इस शातिर नटवरलाल के पीछे। पुलिस के मुताबिक आरोपी एक लाख रुपये के नकली नोट 35 हजार रुपये में बेचने की कोशिश कर रहा था।  तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। 

आठवीं तक पढ़ा है डिजिटल नटवरलाल!

nakli note
सांकेतिक तस्वीर/ Unsplash

हैरान करने वाली बात ये है कि आरोपी ने ये सब यूट्यूब से सीखा है। जी हां, पुलिस इस संबंध में कहा है कि आरोपी ने यूट्यूब से देखकर नकली नोट छापने सीखा। आरोपी आठवीं क्लास तक पढ़ा है, आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि उसे अमीर बनने की चाहत थी इसकी वजह से उसने सोचा जल्द से जल्द अमीर कैसे बने और फिर उसने यूट्यूब से नकली नोट कैसे छापते है इसको सीखा और छपाई शुरू भी कर दी। 

बरामद हुए 94 हजार के नकली नोट!

nakli note
Image Source: News18India

पुलिस ने आरोपी के पास से 94 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। जिनमें 500,  200 और 100 रुपये के नोट है। इसके साथ-साथ नकली नोट छापने वाले कलर प्रिंटर और प्लेन पेपर शीट भी बरामद की है। पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है। साथ ही पुलिस आगे की जांच भी कर रही है कि आरोपी ने इससे पहले तो कोई नकली नोट चलाया या नहीं।