यूट्यूबर बॉबी कटारिया हुआ फरार, पुलिस पकड़वाने बाले को देगी 25000 का इनाम!

 | 
YouTuber Bobby Kataria

बार-बार नोटिस देने के बावजूद पुलिस के समक्ष पेश न होने पर देहरादून पुलिस ने यूट्यूबर बाबी कटारिया पर 25 हजार रुपये इनाम घोषित कर दिया है। खबर है कि बाबी कटारिया पुलिस के डर से अंदर ग्राउंड हो गए है, जिसके बाद पुलिस ने इनाम की घोसना करते हुए जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है। आपको बता दे, बॉबी पर यूट्यूबर पर देहरादून की सड़क पर ट्रैफिक रोककर शराब पीने और पुलिस को धमकाने का आरोप है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

वायरल हुआ था बाबी कटारिया का एक वीडियो!

दरअसल, यूट्यूबर बाबी कटारिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमे बह मसूरी किमाडी मार्ग पर बीच सड़क पर कुर्सी टेबल लगाकर यातायात को बाधित करते हुए सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में बाबी कटारिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और बाबी कटारिया को इस मामले में पुलिस के समक्ष पेश होने को कहा गया। 

bobby kataria

इसीलिए बयान दर्ज करने के लिए उसे नोटिस जारी किया गया था लेकिन बार-बार बुलाने के बाद भी बाबी कटारिया ने न ही नोटिस का कोई जवाब दिया और न ही बयान देने के लिए अधिकारी से समक्ष उपस्थित हुआ। इसके बाद कैंट पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल कर उसे गिरफ्तार करने का प्लान बनाया। 


जिसके बाद, पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए गुरुग्राम और अन्य जगहों पर टीम भेजी थी, लेकिन पुलिस के डर से वह अंडरग्राउंड हो गया। इससे पहले उसने सरेंडर की अर्जी भी कोर्ट में लगाई थी। मगर, वह कोर्ट भी नहीं पहुंचा। इसके बाद अब अगली प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।

यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर 25 हजार का इनाम!

फिलहाल यूट्यूबर बॉबी कटारिया फरार है। उत्तराखंड पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। उत्तराखंड पुलिस बॉबी के बारे में इन्फॉर्मेशन देने वाले को इनाम के पैसे देगी। देहरादून के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट ले लिया लिया है। उत्तराखंड पुलिस ने कटारिया को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा के गुरुग्राम स्थित उनके घर पर भी छापा मारा, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला है।

bobby kataria

बता दें कि वीडियो वायरल होने के उत्तराखंड पुलिस कई दिनों से हरियाणा और आस-पास के राज्यों में बॉबी की तलाश कर रही थी। बॉबी हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है। सोशल मीडिया पर उसके 6.30 लाख फॉलोअर्स हैं।  

बॉबी कटारिया पर कुर्की की भी तैयारी!

अमर उजाला की रिपोर्ट अनुसार, गैर जमानती वारंट हासिल करने के बाद कुर्की की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि एक निश्चित समय के बाद कुर्की वारंट की अर्जी लगाई जाएगी। एसएचओ कैंट राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पुलिस ने उसके गुरुग्राम स्थित घर और ऑफिस पर छापे मारे थे। मगर, वह नहीं मिला। आरोपी की तलाश में दबिश जारी है।

bobby kataria

बता दें कि कटारिया सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहता है। वह बॉडी बिल्डर है और एक प्रोटीन उत्पाद का ब्रांड एंबेसडर भी है। हाल ही में समाचार एजेंसी एनआई से बात करते हुए कटारिया ने कहा था कि मुझे यह भी याद नहीं है कि यह कब रिकॉर्ड किया गया था। हो सकता है ये मेरे शूट का हिस्सा हो। मैंने शराब का सेवन नहीं किया था और ये वीडियो उत्तराखंड का नहीं है।