यूट्यूबर बॉबी कटारिया हुआ फरार, पुलिस पकड़वाने बाले को देगी 25000 का इनाम!

बार-बार नोटिस देने के बावजूद पुलिस के समक्ष पेश न होने पर देहरादून पुलिस ने यूट्यूबर बाबी कटारिया पर 25 हजार रुपये इनाम घोषित कर दिया है। खबर है कि बाबी कटारिया पुलिस के डर से अंदर ग्राउंड हो गए है, जिसके बाद पुलिस ने इनाम की घोसना करते हुए जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है। आपको बता दे, बॉबी पर यूट्यूबर पर देहरादून की सड़क पर ट्रैफिक रोककर शराब पीने और पुलिस को धमकाने का आरोप है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
वायरल हुआ था बाबी कटारिया का एक वीडियो!
दरअसल, यूट्यूबर बाबी कटारिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमे बह मसूरी किमाडी मार्ग पर बीच सड़क पर कुर्सी टेबल लगाकर यातायात को बाधित करते हुए सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में बाबी कटारिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और बाबी कटारिया को इस मामले में पुलिस के समक्ष पेश होने को कहा गया।
इसीलिए बयान दर्ज करने के लिए उसे नोटिस जारी किया गया था लेकिन बार-बार बुलाने के बाद भी बाबी कटारिया ने न ही नोटिस का कोई जवाब दिया और न ही बयान देने के लिए अधिकारी से समक्ष उपस्थित हुआ। इसके बाद कैंट पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल कर उसे गिरफ्तार करने का प्लान बनाया।
Uttarakhand | A Dehradun court issued a non-bailable warrant against YouTuber Bobby Kataria for drinking alcohol while sitting on a chair & stopping traffic in middle of the road. Teams are being sent to Haryana & other locations to arrest him: SHO, Dehradun Cantt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 19, 2022
(File Pic) pic.twitter.com/9wyzLoqLkG
Uttarakhand | SSP Dehradun DS Kunwar says, " Dehradun Police, while obtaining a non-bailable warrant against Bobby Kataria, was raided for his arrest. But since the registration of the case he is on run. So, a reward of Rs 25000 has been declared on the accused Bobby Kataria.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 26, 2022
जिसके बाद, पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए गुरुग्राम और अन्य जगहों पर टीम भेजी थी, लेकिन पुलिस के डर से वह अंडरग्राउंड हो गया। इससे पहले उसने सरेंडर की अर्जी भी कोर्ट में लगाई थी। मगर, वह कोर्ट भी नहीं पहुंचा। इसके बाद अब अगली प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।
यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर 25 हजार का इनाम!
फिलहाल यूट्यूबर बॉबी कटारिया फरार है। उत्तराखंड पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। उत्तराखंड पुलिस बॉबी के बारे में इन्फॉर्मेशन देने वाले को इनाम के पैसे देगी। देहरादून के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट ले लिया लिया है। उत्तराखंड पुलिस ने कटारिया को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा के गुरुग्राम स्थित उनके घर पर भी छापा मारा, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला है।
बता दें कि वीडियो वायरल होने के उत्तराखंड पुलिस कई दिनों से हरियाणा और आस-पास के राज्यों में बॉबी की तलाश कर रही थी। बॉबी हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है। सोशल मीडिया पर उसके 6.30 लाख फॉलोअर्स हैं।
बॉबी कटारिया पर कुर्की की भी तैयारी!
अमर उजाला की रिपोर्ट अनुसार, गैर जमानती वारंट हासिल करने के बाद कुर्की की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि एक निश्चित समय के बाद कुर्की वारंट की अर्जी लगाई जाएगी। एसएचओ कैंट राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पुलिस ने उसके गुरुग्राम स्थित घर और ऑफिस पर छापे मारे थे। मगर, वह नहीं मिला। आरोपी की तलाश में दबिश जारी है।
बता दें कि कटारिया सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहता है। वह बॉडी बिल्डर है और एक प्रोटीन उत्पाद का ब्रांड एंबेसडर भी है। हाल ही में समाचार एजेंसी एनआई से बात करते हुए कटारिया ने कहा था कि मुझे यह भी याद नहीं है कि यह कब रिकॉर्ड किया गया था। हो सकता है ये मेरे शूट का हिस्सा हो। मैंने शराब का सेवन नहीं किया था और ये वीडियो उत्तराखंड का नहीं है।